Breaking News Live: MCD चुनाव से पहले अमित शाह ने आज 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का किया उद्घाटन

Breaking News Live Updates 20th October' 2022: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगी.

ABP Live Last Updated: 20 Oct 2022 02:17 PM
नोएडा में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी हुई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 165 (मध्यम) श्रेणी में है. 





दिल्ली में मास्क...

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर लगने वाले 500 के जुर्माने को दिल्ली सरकार ने वापस लेने का आदेश जारी किया.

'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का अमित शाह ने किया उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घाटन किया. इस दौराना उन्होंने कहा, अब दिल्ली में हर रोज लगभग 7000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा और 2000 मीट्रिक टन कूड़े को दोबारा उपयोग में लाया जाएगा. ये प्लांट हर रोज 25 मेगावाट बिजली का निर्माण करेगा.


गुजरात में पीएम मोदी से मिले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

गुजरात में केवडिया के एकता नगर स्थित ऑफ यूनिटी पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 





असम के करीब 36 हजार मेधावी छात्रों को स्कूटर देगी सरकार

असम सरकार ने 12वीं पास करीब 36 हजार मेधावी छात्रों को स्कूटर देने का फैसला लिया है. इनमें अधिकतर लड़कियां शामिल हैं. बुधवार (19 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया.

उत्तरी जकार्ता की जामी मस्जिद में लगी आग

उत्तरी जकार्ता स्थित जामी मस्जिद के बड़े गुंबद में 19 अक्टूबर को भीषण आग लगने के बाद वो नीचे गिर गया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने कहा कि मस्जिद की मरम्मत का काम करने वाली ठेकेदार कंपनी के चार कर्मचारियों से पूछताछ की गई है.

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर नूबिया क्रिस्टीना ब्रागा की हत्या

ब्राजील की लोकप्रिय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर नूबिया क्रिस्टीना ब्रागा की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने ब्रागा के घर में घुसकर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. 23 वर्षीय नूबिया क्रिस्टीना ब्रागा के इंस्टाग्राम पर 60 हजार फॉलोअर्थ थे.

गुजरात: केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री तापी के व्यारा में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा का आज 43वां दिन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 43वें दिन की शुरुआत कुरनूल के बनवासी गांव से की. 





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 20th October' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. पीएम आज केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे. वहीं, इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस भी शामिल होंगे. गुजरात के लिए आज का दिन खास रहने वाला है क्योंकि पीएम यहां जलवायु परिवर्तन  रोकने की दिशा में मजबूत कदम उठाने जा रहे हैं.


पीएम मोदी ने बुधवार (19 अक्टूबर)  को डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. वहीं, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया. पीएम मोदी का कहना है कि विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर साबित होने वाला है.


दिल्ली एमसीडी चुनाव 


दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर अब राजनीति अपने चरम पर दिख रही है. अगले कुछ दिनों में एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. वहीं, आज गुरुवार (20 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घटान करेंगे. इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्हें 17 साल बाद दिल्ली का कूड़ा याद आया है.


गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के तुगलकाबाद में जिस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे वहां कूड़े से बिजली और खाद बनाया जाएगा. आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि फर्जी उद्घाटनों से कुछ नहीं है आपको हम दिखाएंगे बीजेपी ने कैसे तीन कूड़े के पहाड़ बनाए.  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.