Breaking News Live: अयोध्या दीपोत्सव में पहली बार शिरकत करेंगे PM मोदी, रूस ने यूक्रेन में 36 रॉकेट दाग कई पावर प्लांट किए तबाह
Breaking News Live Updates 23rd October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 23rd October' 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या यानी आज अयोध्या में रहेंगे. यहां पीएम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे.
प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक’’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे और दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे. अयोध्या में यह छठा मौका है जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस अवसर पर अयोध्या में 15 लाख दीये जलाए जाएंगे.
शी जिनपिंग को नेता बरकरार रखने के लिए प्रस्ताव पास
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने शी जिनपिंग को नेता बरकरार रखने के लिए शनिवार (22 अक्टूबर) को प्रस्ताव पास किया. पार्टी की केंद्रीय समिति के चुनाव और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को और अधिकार देने के लिए अपने संविधान में बदलाव सहित कई प्रस्तावों को पारित किया. इसी के साथ शी जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल मिलना तय हो गया. पारित प्रस्ताव के अनुसार, सभी पार्टी सदस्य "पार्टी केंद्रीय समिति और पूरी पार्टी में कॉमरेड शी जिनपिंग की मूल स्थिति को बनाए रखने" के लिए बाध्य होंगे. पांच साल में आयोजित होने वाली कांग्रेस में 205 नियमित केंद्रीय समिति सदस्यों और 171 वैकल्पिक सदस्यों का चुनाव किया गया.
भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज कर्नाटक के रायचूर से तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी. तेलंगाना में ये पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की है. स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने दी देशवासियों को दीवाली की बधाई
दीवाली के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कोरोना की वजह से दीवली का उत्सव पारंपरिक रूप से नहीं मना पा रहे थे लेकिन इस बार लोगों में बहुत उत्साह और उमंग है. मेरी कामना है कि प्रत्येक परिवार के घर में खुशहाली आए.
Rajasthan| I extend my wishes to all countrymen on the occasion of Diwali. People were deprived of celebrations due to COVID-19 in last 2 years,but this time people are enthusiastic about it. I hope this happy atmosphere continues & the deprived are taken care of: CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/pJC7eunFh3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2022
अयोध्या में पीएम के स्वागत के लिए खास तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीपोत्सव समारोह में भी हिस्सा लेंगे साथ ही भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे.
UP | Ayodhya is all set to host PM Modi on the eve of Deepavali today
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2022
PM Modi will offer prayers to Lord Ramlala Virajman, followed by an inspection of the Shree Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra site. He will also take part in Deepotsav celebrations. pic.twitter.com/kn8MUrIBbs
कोरोना के चलते माता-पिता को खोने वाले बच्चों के साथ सीएम शिवराज ने मनाई दीवाली
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ भोपा में उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना के चलते खो दिया था.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with his wife celebrates Diwali with children who lost their parents during Covid19 pandemic, in Bhopal pic.twitter.com/bdMcjtVXlz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2022
गृह मंत्रालय ने रद्द किया FCRA लाइसेंस
राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए (FCRA) लाइसेंस गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया है. आरोप है कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उलंघन किया.
Centre cancels FCRA licence of Rajiv Gandhi Foundation for violating norms
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/5PqZ3L1qk3#FCRA #RajivGandhiFoundation #GandhiFamily #RGF pic.twitter.com/sZPvRkaaM9
इसरो का सबसे भारी रॉकेट LVM3 सफलतापूर्वक लॉन्च
इसरो ने रॉकेट LVM3 में 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों की लॉन्चिंग की. लगभग 43.5 मीटर लंबे इस रॉकेट की लॉन्चिंग प्रक्रिया रविवार (23 अक्टूबर) रात 12 बजकर 7 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पूरी की गई.