Breaking News Live: तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, C-295 के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की रखेंगे आधारशिला
Breaking News Live Updates 30th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
![Breaking News Live: तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, C-295 के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की रखेंगे आधारशिला Breaking News Live: तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, C-295 के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की रखेंगे आधारशिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/dfe187b92cdc5e49497d3854f6c217cf1666682830096120_original.jpg)
Background
Breaking News Live Updates 30th October' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे. यहां वडोदरा में देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वडोदरा में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण होगा. स्पेन की एयरबस डिफेंस कंपनी और टाटा कॉन्सोर्टियम ये प्लांट लगा रहा है. सबसे पहले भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 मीडियम-लिफ्ट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स का यहां निर्माण होगा.
आज मन की बात का 94वां एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर महीने के अंतिम रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 94वां एपिसोड है. प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है.
दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार 29 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें. इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी.
पीएम मोदी का गुजरात में भव्य स्वागत
गुजरात के वडोदरा पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम आज यहां सी-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi receives a warm welcome on his arrival in Gujarat's Vadodara.
— ANI (@ANI) October 30, 2022
He will lay the foundation stone of the C-295 transport aircraft manufacturing plant here today.
(Video source: DD) pic.twitter.com/WJU5sov9Aq
मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर ओ पनीरसेल्वम ने दी श्रद्धांजलि
AIADMK के निष्कासित नेता और तमिलनाडु के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पसुमपोन गांव में स्वतंत्रता सेनानी मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Ramanathapuram, Tamil Nadu | Expelled AIADMK leader & former Deputy CM of Tamil Nadu O Panneerselvam reaches Pasumpon village for the birth anniversary celebrations of freedom fighter Muthuramalinga Thevar, pays tribute to his idol pic.twitter.com/SUGkU9mXgv
— ANI (@ANI) October 30, 2022
आज 11 बजे पीएम करेंगे मन की बात
पीएम मोदी आज 11 बजे मन की बात करेंगे. आज होने वाली मन की बात का 94वां एपिसोड होगा.
छठ पूजा पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
छठ पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.
पीएम मोदी का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. पीएम आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)