Breaking News Live: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब की कोर्ट में आज पेशी, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
Breaking News Live Updates 26th November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 26th November' 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात चुनाव के लिए प्रचार करने में जुटे हैं. शुक्रवार 25 नवंबर को गुजरात के भरूच में एक रैली को संबोधित करते हुए साल 2002 का जिक्र किया. उन्होंने कहा जब ये कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नही होते थे? लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया, 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा सबक सिखाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नाम नहीं ले रहा.
गृह मंत्री के इस बयान पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे, आप बिलकिस की 3 साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे, अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा... आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे?"
आसिफ खान गिरफ्तार
दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वो सब इंस्पेक्टर को गाली देते धक्का-मुक्की करते और उसे भूत बनाने की बात करते दिखाई दिए. वहीं, अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है साथ ही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.
सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने
दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें सत्येंद्र निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बैठे बातचीत करते दिख रहे हैं. अजीत कुमार पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देते हैं इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया था.
संविधान दिवस
आज संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते दिखेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट में एक समारोह में शामिल होंगे.
सीएम केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ की वीडियो शेयर कर कहा- गुंडागर्दी चाहिए तो इन्हें वोट दें
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें. वहीं, अगर स्कूल, अस्पताल चाहिए तो मुझे वोट दें.
अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना। https://t.co/kNtrOR2azB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022
राजस्थान: एम्बुलेंस में पेट्रोल खत्म होने पर मरीज की मौत
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म होने के कारण मरीज की एम्बुलेंस में कथित तौर पर मृत्यु हो गई. वहीं, अब घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
Rajasthan | A patient, in Banswara, died in an ambulance allegedly due to a delay caused because of lack of fuel in it due to which the vehicle stopped in between. Relatives of patients were also seen pushing the ambulance on the way. (25.11) pic.twitter.com/7vuD3hrC0H
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 26, 2022
आफताब का नार्को टेस्ट कब?
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होने की संभावना कम है. सूत्रों का कहना है कि सोमवार 28 नवंबर को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है.
Shraddha murder case accused Aftab Poonawala's narco test may be conducted on Monday 28th November: Sources
— ANI (@ANI) November 26, 2022
थोड़ी देर में होगी आफताब की कोर्ट में पेशी
दिल्ली पुलिस की टीम सुबह 10 बजे आफ़ताब को लेकर रोहिणी के अंबेडकर हॉस्पिटल पहुंची जहां उसका मेडिकल करवाया गया. इसके बाद टीम आफ़ताब को लेकर निकल गई. थोड़ी देर बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गर्व करते भारत आगे बढ़ रहा- पीएम मोदी
संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है, एक ऐसा देश जिसके बारे में आशंका जताई जाती थी कि वे (भारत) अपनी आज़ादी बरकरार नहीं रख पाएगा. आज वही देश पूरी सामर्थ्य से अपनी सभी विविधताओं पर गर्व करते हुए यह देश आगे बढ़ रहा है.
In today's global situation, the eyes of the entire world are on India. Amid the rapid development of India, its quickly growing economy & its strengthening global image, the world is looking at us with great expectations: PM Narendra Modi, on #ConstitutionDay2022, in Delhi pic.twitter.com/nNHTZ0BFTh
— ANI (@ANI) November 26, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

