Breaking News Live: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र
Breaking News Live Updates 12th February' 2023: देश विदेश की खबरें जानने के लिए हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 12th February' 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण होगा. वहीं, पीएम मोदी महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद सुबह 11 बजे वो सभा को संबोधित करेंगे.
तुर्किए-सीरिया भूकंप
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से हताहतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मरने वालों का आंकड़ा 29 हजार के ऊपर जा पहुंचा है. सीरिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 5 हजार से ज्यादा जख्मी हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. भूकंप से मरने वालों के आंकड़े पर यूनाइडेट नेशन्स का बड़ा दावा करते हुए कहा, मृतकों का ये आंकड़ा 50 हजार तक जा सकता है.
तुर्किए में आए भूकंप में एक भारतीय ने भी अपनी जान गंवा दी है. भारतीय दूतावास के मुताबिक मृतक का नाम विजय कुमार है जिसका मलात्या के होटल से शव बरामद हुआ है. मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था. घरवालों के मुताबिक भूकंप से एक दिन पहले तक विजय से रोज बात होती थी.
अडानी मुद्दे पर संग्राम
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संसद से सड़क तक संग्राम जारी है. झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, मोदी जी ने अडानी को सरकारी पैसा दिया है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 फरवरी को लोकसभा में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल उठाए थे. वहीं, आज अडानी मुद्दे पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन करेगी. सुबह साढ़े 11 बजे बीजेपी दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जुट कर विरोध जताएंगे. साथ ही, मुंबई में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. गौतम अडानी को लेकर हिंडेनबर्ग रिसर्च पर गरमाई सियासत.
कनाडा में दिखा हवाई खतरा...
अमेरिका के बाद कनाडा में हवाई खतरा दिखा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर खुलासा करते हुए कहा, एयर स्पेस भेदने के बाद अमेरिका के फाइटर जेट ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया.
भारत को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र- धीरेंद्र शास्त्री
महायज्ञ शुरू करने से पहले बागेश्वर वाले बाबा का धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. सनातन विरोधियों का बहिष्कार हो.
त्रिपुरा: वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है- अमित शाह
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राशन का सामान चुरा लिया- जेपी नड्डा
There'll be change in Bengal. 'Jungleraj' of CM Mamata Banerjee will going to end. There's no governance here. Many development projects were initiated by Centre in Bengal. We distributed rice & wheat to people but TMC workers stole ration items: BJP chief JP Nadda in Bardhaman pic.twitter.com/25Pd2p0X1G
— ANI (@ANI) February 12, 2023
दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पीएम बोले...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बोलते हुए कहा, जब उनका जन्म हुआ था तब देश सदियों की गुलामी से कमजोर पड़ कर अपनी आभा, अपना तेज, अपना आत्मविश्वास सब कुछ खोता चला जा रहा था. प्रति क्षण हमारे संस्कार, आदर्श को चूर-चूर करने का प्रयास होता था. यह अवसर ऐतिहासिक है और भविष्य के इतिहास को निर्मित करने का है. यह पूरे विश्व के मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का फल है. स्वामी दयानंद जी और उनका आदर्श था हम पूरे विश्व को श्रेष्ठ बनाए.
दिल्ली: डीडीए चला रहा अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान
दिल्ली: महरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Delhi | Locals protest on the third day of demolition drive by DDA in Mehrauli. Security personnel are present on the spot. pic.twitter.com/Kzi5747T8p
— ANI (@ANI) February 12, 2023