Breaking News Highlights: दिल्ली में सामने आए 615 नए कोरोना केस, संक्रमण से 3 की मौत
Breaking News Live Updates 5th July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने एक मंत्री पर यौन शोषण की शिकायत से जुड़े मामले के लिए माफी मांगी थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है और 1043 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. दिल्ली में वर्तमान में 2507 कोरोना एक्टिव मामले हैं.
आज शाम महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश देखी गई. जिसके कारण पवई झील ओवरफ्लो होने लगी.
म्यांमार के तामू में दो भारतीय युवकों को आज दोपहर गोली मारी गई है. घटना में मणिपुर के मोरे में रहने वाले दोनों तमिल युवकों की मौत हो गई. इस घटना से मणिपुर के मोरे इलाके में तनाव है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे प्यू शॉ ती का हाथ है जिसे म्यांमार सेना समर्थित मिलिशिया समूह माना जाता है. फिलहाल युवकों के शव अभी नहीं लौटे हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा बाईपास के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिला है. फिलहाल इसमें किसी प्रकार के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में बीएमसी के आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया है. जहां उन्होंने भारी बारिश के बाद की स्थिति का जायज़ा लिया है.
भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मुझे लगता है देश के लिए एक काला दिन था जब न केवल इस देश बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक की अवधारणा देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया. उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन लोग अब भी उन पर विश्वास करते हैं, वे कहते हैं कि वह ईमानदार हैं.' केजरीवाल ने आगे कहा कि 'ये (विपक्ष) कहते थे दिल्ली के शिक्षक पढ़ाते नहीं थे. ये वहीं टीचर हैं हमने इन्हें नहीं बदला है, इन्होंने क्रांति करके दिखाई है. एक बार MCD हमारे हाथ में आ जाए तो यहीं सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रौशन करके दिखाएंगे.'
तमिलनाडु में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेन्नई में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने इस नियम को कल से प्रभावी करने का आदेश दिया है.
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद नए बने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की है.
मथुरा सिविल कोर्ट में कृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई चल रही है, जिसमें याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप के वकील सर्वे की मांग कर रहे हैं. वह मंदिर तोड़े जाने का इतिहास बता रहे हैं, उनके केस में जिला जज ने रोज़ाना सुनवाई का आदेश दिया है. इसके साथ ही शाही मस्ज़िद के वकील का कहना है कि जिला जज का आदेश बिना दूसरे पक्ष को सुने दिया गया था. शाही मस्ज़िद के वकील पहले से लंबित आवेदन को पहले सुने जाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शाही मस्ज़िद ने मेंटनेबिलिटी के मसले पर आवेदन दिया हुआ है. पहले उसके निपटारे की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सिविल मामलों में पहले आर्डर 7 रूल 11 (मेंटनेबिलिटी) को पहले सुने जाने की बात कही है.
नेपाल के रामेछाप जिले में आज सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. सड़क हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ में एक महिला के साथ निर्भय जैसी दरिंदगी की गई है. यहां पर 52 साल की एक महिला के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और इसके बाद महिला के गुप्तांग में तवे के हैंडल को डाल दिया और महिला के सीने को पैरों से कुचला गया. इससे महिला की सीने और गले की हड्डियां टूट गईं और मौत हो गई है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. राबड़ी यादव के घर में गिरने के बाद उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो कॉल के जरिए पिता से बात की. रोहिणी आचार्या ने इस बातचीत के बाद एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- "माई हीरो, माई बैकबोन पापा. गेट वेल सून. हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति"
फिल्म 'काली' की निर्माता लीना मणिमेकलई को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में इस मामले को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक पोस्टर को लेकर ये एफआईआर दर्ज की है. यूपी ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज एक्शन में दिखेंगे. एकनाथ अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम दोपहर के वक्त सिद्धिविनायक मंदिर के भी दर्शन करेंगे.
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार का दौरा करेंगी. उनके पास जद-यू का समर्थन है, वहीं आरजेडी, वाम दल और कांग्रेस उनके विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिकागो में हुई गोलीबारी पर दुख जताया है. दरअसल, 4 जुलाई की स्वतंत्रता दिवस परेड में हुई घातक गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 24 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ट्वीट कर उस धमकी भरे ईमेल की स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसको शेयर करत हुए उन्होंने लिखा, वो इससे डरते नहीं है और ‘जिहादी’ हिंसा के पीड़ितों के परिवारों की मदद करते रहेंगे.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 5th July' 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज एक्शन में दिखेंगे. एकनाथ अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम दोपहर के वक्त सिद्धिविनायक मंदिर के भी दर्शन करेंगे.
वहीं डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस आज अपने गृह नगर नागपुर पहुंचेंगे जहां उनके आगमन पर शहर में भव्य स्वागत होगा. बताया जा रहा है फडणवीस सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से पार्टी कार्यकर्ता रैली निकालेंगे. छत्रपति चौक होते हुए शंकर नगर, काफी हाऊस चौक से उनके घर तक रैली आयोजन किया गया है. घर के पहले एक चौराहे पर फडणवीस का संबोधन भी होगा.
द्रौपदी मुर्मू आज बिहार के दौरे पर
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार का दौरा करेंगी. मुर्मू विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों और सांसदों से मिलेंगी और उनका समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगी. जहां जद-यू उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं आरजेडी, वाम दल और कांग्रेस उनके विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं.
अमेरका के शिकागो में शूटिंग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने शिकागो में 4 जुलाई की स्वतंत्रता दिवस परेड में हुई घातक गोलीबारी पर दुख जताया है. दरअसल, इलिनोइस के उत्तरी उपनगरीय हाइलैंड पार्क में यूएस इंडिपेंडेंस परेड रूट पर हुई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 24 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -