Breaking News Highlights: राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एमपी में केस दर्ज
Breaking News Updates 28th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Updates 28th July' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. आज सबसे पहले पीएम मोदी गुजरात के साबरकांठा के गंधोड़ा चौकी स्थित साबर डेयरी की 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों का सशक्तीकरण होगा साथ ही आय बढ़ेगी. इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. पीएम मोदी इसके के बाद सीधा चेन्नई जाएंगे और वहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत करेंगे. वहीं, 29 जुलाई को पीएम सुबह करीब 10 बजे अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा रद्द
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य कैबिनेट में विस्तार की चर्चाओं के बीच आज दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन अब ये दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से होने वाली थी. दरअसल, सत्ता में आने के लगभग एक महीने बाद भी राज्य में कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है.
अब शिंदे कल गुरुवार 28 जुलाई को दिल्ली आ सकते हैं. सीएम शिंदे के रात नौ बजे तक दिल्ली पहुंचने वाले थे और उम्मीद जताई जा रही थी कल गुरुवार को वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह शिंदे का दिल्ली का पांचवां दौरा है.
राजस्थान में मिग-21 विमान हुआ क्रैश, 2 पायलट शहीद
राजस्थान के बाड़मेर के भिमडा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट शहीद हो गए हैं. मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. मौके के लिए प्रशासन रवाना हुआ है.
एमपी में अधीर रंजन के खिलाफ केस दर्ज
एमपी के डिंडोरी में बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे की शिकायत पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले में आईपीसी की धारा 153बी, 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली भेजी जा रही है.
असम में आतंकी संगठनों से संबंध को लेकर कई लोग गिरफ्तार
असम: मोरीगांव में मदरसा चलाने वाले व्यक्ति मुस्तफा को अल-कायदा से जुड़ी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम की फाइनेंसिंग को लेकर पकड़ा गया है. आतंकी संगठनों AQIS और ABT . के साथ संबंध रखने को लेकर मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा से 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.
बीजेपी के युवा नेता के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद का एलान
दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी के युवा नेता के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. 25 लाख सीएम फंड से 25 लाख पार्टी से, टोटल 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी के युवा नेता प्रवीण की बीते दिन हत्या कर दी गई थी.
पार्थ चटर्जी को टीएमसी ने किया निलंबित
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी को टीएमसी के महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटा दिया गया है. जांच जारी रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है. दोषी न साबित होने पर वापस आ सकते हैं.