Breaking News Highlights: राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ एमपी में केस दर्ज
Breaking News Updates 28th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
राजस्थान के बाड़मेर के भिमडा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट शहीद हो गए हैं. मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. मौके के लिए प्रशासन रवाना हुआ है.
एमपी के डिंडोरी में बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे की शिकायत पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामले में आईपीसी की धारा 153बी, 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली भेजी जा रही है.
असम: मोरीगांव में मदरसा चलाने वाले व्यक्ति मुस्तफा को अल-कायदा से जुड़ी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम की फाइनेंसिंग को लेकर पकड़ा गया है. आतंकी संगठनों AQIS और ABT . के साथ संबंध रखने को लेकर मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा से 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.
दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी के युवा नेता के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. 25 लाख सीएम फंड से 25 लाख पार्टी से, टोटल 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी के युवा नेता प्रवीण की बीते दिन हत्या कर दी गई थी.
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी को टीएमसी के महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटा दिया गया है. जांच जारी रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है. दोषी न साबित होने पर वापस आ सकते हैं.
44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं. चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेस ओलंपियाड का उद्घाटन समारोह जारी है.
एसएससी घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के न्यू टाउन स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पहुंचे हैं. उनके घरों पर अब तक हुई छापेमारी में 50 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई ने कहा कि उन्होंने पार्थ चटर्जी को बलि का बकरा बनाने के लिए बर्खास्त कर दिया. वे कह रहे थे कि वह इसमें शामिल नहीं है और अब उन्हें बर्खास्त कर दिया. शाम 5 बजे की बैठक में फैसला होना था, अभिषेक बनर्जी श्रेय लेना चाहते थे, लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर सीएम ने चटर्जी को लेकर पहले ही घोषणा कर दी.
जज उत्तम आनंद हत्या मामले में सीबीआई विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को साजिशन हत्या और साक्ष्य छुपाने का दोषी पाया है. दोनों आरोपियों पर धारा 302 और 201 के तहत दोषी ठहराया गया है. अगली तारीख 6 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत दोनों आरोपियों को सजा सुनाएगी. गौरतलब है कि आज ही के दिन 28 जुलाई 2021 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जज उत्तम आनंद कि हत्या ऑटो से टक्कर मारकर कर दी गई थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है. मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है. इसके पीछे कई योजनाएं हैं, लेकिन मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहती.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने और अपनी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भेजा है. सुनवाई 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे निर्धारित की गई है. NCW ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है.
सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की कैबिनेट की बैठक के दौरान पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल कैबिनेट से हटाने के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है.
झारखंड के रांची हवाई अड्डे के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉल फर्जी थी.
सदन के अंदर सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच जमकर बहस हुई है. स्मृति ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सोनिया गांधी ने उन्हें धमकाया है.
संसद में भारी हंगामे के बाद राज्यसभा से तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. ये सांसद हैं, आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता के साथ ही संदीप पाठक और भुइयां. इन सिर्फ इस हफ्ते लिए निलंबित किया गया है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन को राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने लोकसभा में इसका जोरदार तरीके से विरोध किया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस खुद अधीर रंजन के राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे. इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनसे चूक हो गई है. हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
करोड़ों रुपये की बरामदगी और अर्पिता से कनेक्शन के बाद पार्थ चटर्जी को हटाने की TMC में मांग उठी है. टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने ट्वीट कर कहा, "पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेरे इस बयान को गलत माना जाता है तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है."
शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच जुटी ईडी टीम को जहां पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से नोटों का अंबार मिला तो वहीं दूसरी तरफ ममता कैबिनेट ने आज बैठक बुलाई है. आज बुलाई गई दोपहर ढाई बजे की इस बैठक में पार्थ चटर्जी के मंत्री पद पर फैसला हो सकता है. पार्थ चटर्जी ने अपनी गाड़ियों को वापस कर दिया था.
पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के फ्लैट से 28 करोड़ रुपये कैश और 5 किलो सोना बरामद हुआ है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार फिर फंस गया है. सीएम शिंदे ने आज होने वाला दिल्ली का दौरा एक बार फिर रद्द कर दिया है. आज रात दिल्ली में उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात होने वाली थी.
कर्नाटक के मेंगलुरू में बीजेपी नेता की हत्या पर हुए बवाल के बाद अब इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस घटना को PFI से जोड़ा है.
राज्यसभा से निलंबित कए गए 20 सदस्यों और 4 लोकसभा सांसदों ने बुधवार को संसद परिसर के अंदर 50 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया है. इस प्रदर्शन में अब कई विपक्षी दलों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
पीएम मोदी आज से दो दिन गुजरात और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी पहले साबरकांठा में डेयरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद चेन्नई में 44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 28th July' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. आज सबसे पहले पीएम मोदी गुजरात के साबरकांठा के गंधोड़ा चौकी स्थित साबर डेयरी की 1,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों का सशक्तीकरण होगा साथ ही आय बढ़ेगी. इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. पीएम मोदी इसके के बाद सीधा चेन्नई जाएंगे और वहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत करेंगे. वहीं, 29 जुलाई को पीएम सुबह करीब 10 बजे अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा रद्द
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य कैबिनेट में विस्तार की चर्चाओं के बीच आज दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन अब ये दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से होने वाली थी. दरअसल, सत्ता में आने के लगभग एक महीने बाद भी राज्य में कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है.
अब शिंदे कल गुरुवार 28 जुलाई को दिल्ली आ सकते हैं. सीएम शिंदे के रात नौ बजे तक दिल्ली पहुंचने वाले थे और उम्मीद जताई जा रही थी कल गुरुवार को वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह शिंदे का दिल्ली का पांचवां दौरा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -