(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Highlights: श्रद्धा मर्डर केस में आज नहीं होगा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
Breaking News Updates 23 November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 23 November' 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर दिखाई दे रहा है. आज प्रचार युद्ध में पीएम मोदी उतरेंगे. आज पीएम ताबड़तोड़ 4 रैलियां करेंगे. दोपहर साढ़े तीन बजे दाहोद, शाम साढ़े पांच बजे वडोदरा और शाम साढ़े सात बजे भावनगर में रैली करते पीएम मोदी दिखेंगे. इसके अलावा राज्य में जेपी नड्डा, अमित शाह और सीएम योगी भी जनसभाएं करेंगे.
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का आज पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया पूरे होने की संभावना है. पॉलीग्रीफ टेस्ट से पहले की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं, आरोपी की निशानदेही पर शव के कुछ और टुकड़े मिले हैं. इन टुकड़ों को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टुकड़ों में जबड़ा भी हाथ लगा है. दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब में आफताब के टेस्ट की तैयारी चल रही है. एफएसएल के एडिशनल डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि, टेस्ट पूरा होने में एक हफ्ते का वक्त लग सकता है.
भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल होंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज प्रियंका गांधी की एंट्री होते दिख सकती है. आज भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. बुरहानपुर में भाई राहुल गांधी के साथ प्रियंका दिखेंगी.
इंडोनेशिया में भूंकप
इंडोनेशिया में सोमवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 पहुंच गई है, जबकि 151 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में केंद्रित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रमुख के अनुसार, भूकंप से अबतक 268 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 151 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में 22 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. कुदरत की इस मार में 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप में जापान ने जर्मनी को हराया
कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप-2022 में जापान ने जर्मनी को 2-1 से मात दी है. इसे फीफा वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
आज नहीं हुआ आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं हुआ. स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने ये जानकारी दी है.
आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात
शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की है. ठाकरे ने कहा कि हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, लेकिन कोविड के कारण मिल नहीं पाए. हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की. यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान चुनौती कानून और लोकतंत्र को बचाने की है और हम इसे बचाने के लिए कुछ भी करेंगे.
असम के लाहौरीजा में लगी भीषण आग
असम-नागालैंड सीमा पर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास लाहौरीजान क्षेत्र में लगी भीषण आग गई है. बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं.
Assam | Large number of houses and shops gutted in a massive fire that broke out in the Lahorijaan area near Bokajan in Assam's Karbi Anglong district along the Assam-Nagaland border. pic.twitter.com/LmaJqt8c7H
— ANI (@ANI) November 23, 2022
सत्येंद्र जैन के खान-पान पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कल दोपहर 2 बजे तक का समय दिया. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिहाड़ के अधिकारियों को सोमवार तक का समय दिया.