Breaking News Live: नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्ति किए गए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', PM मोदी ने दी बधाई
Breaking News Live Updates 25th November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 25th November' 2022: चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है. चीन में फैल रहे BF.7 वेरिएंट भारत समेत दुनिया के 91 देशों में फैला है. चीन के बाद सबसे ज्यादा केस जापान, साउथ कोरिया और फ्रांस में दर्ज हो रहे हैं.
चीन के बाद जापान में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए. वर्ल्डओमीटर के मुताबिक 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार नए केस मिले. वहीं 315 लोगों की गई जान गई. वहीं, भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा चीन में कोरोना तेजी से फैल रहा है हमारे देश में ना फैले इसके लिए सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने और बिना जरूरत भीड़ में ना जाने की अपील की.
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम आज 25 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे प्रकाशित होगा. ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूसोनायर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम होंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी दिल्ली में समाधि पर जाकर नमन करेंगे. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को हार्दिक बधाई. भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं. हम इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
Warmest congratulations @cmprachanda on being elected as the Prime Minister of Nepal. The unique relationship between India & Nepal is based on deep cultural connect & warm people-to-people ties. I look forward to working together with you to further strengthen this friendship.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2022
नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', सोमवार को लेंगे शपथ
नेपाल के राष्ट्रपति ने पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश के रीवा में लड़की से मारपीट करने वाले आरोपी का घर तोड़ा गया
मध्य प्रदेश के रीवा में एक लड़की से मारपीट करने वाले आरोपी के घर पर सरकारी शिकंजा कस दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द क किया गया है.
#WATCH मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट किया, "आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है। उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022
(वीडियो: शिवराज सिंह चौहान कार्यालय के ट्विटर हैंडल) https://t.co/xiM8V5Ahu4 pic.twitter.com/TBndhv80CO
28 दिसंबर से वेस्ट बंगाल कांग्रेस करेगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा की तर्ज पर वेस्ट बंगाल कांग्रेस इकाई गंगासागर से दार्जलिंग तक 800 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी. करीब दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी करेंगे. कांग्रेस स्थापना दिवस से शुरू हो रही इस यात्रा के पहले दिन जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे.
हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता चुने गये पूर्व CM जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में चुनाव हारने के बाद राज्य में विपक्ष के नेता चुने गये पूर्व CM जयराम ठाकुर ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के आर्शीवाद से आज मुझे ये नई जिम्मेदारी मिली है. सभी विधायकों ने मुझे समर्थन देकर जिस तरह का सहयोग किया है मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.