Breaking News Live: नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्ति किए गए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', PM मोदी ने दी बधाई

Breaking News Live Updates 25th November' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 25 Dec 2022 09:40 PM
नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को हार्दिक बधाई. भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं. हम इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.





नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', सोमवार को लेंगे शपथ

नेपाल के राष्ट्रपति ने पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.

मध्य प्रदेश के रीवा में लड़की से मारपीट करने वाले आरोपी का घर तोड़ा गया

मध्य प्रदेश के रीवा में एक लड़की से मारपीट करने वाले आरोपी के घर पर सरकारी शिकंजा कस दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द क किया गया है. 





28 दिसंबर से वेस्ट बंगाल कांग्रेस करेगी भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा की तर्ज पर वेस्ट बंगाल कांग्रेस इकाई गंगासागर से दार्जलिंग तक 800 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी. करीब दो महीने तक चलने वाली इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी करेंगे. कांग्रेस स्थापना दिवस से शुरू हो रही इस यात्रा के पहले दिन जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे.

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता चुने गये पूर्व CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में चुनाव हारने के बाद राज्य में विपक्ष के नेता चुने गये  पूर्व CM जयराम ठाकुर ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के आर्शीवाद से आज मुझे ये नई जिम्मेदारी मिली है. सभी विधायकों ने मुझे समर्थन देकर जिस तरह का सहयोग किया है मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.

पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' होंगे नेपाल के अगले प्रधानमंत्री

पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे. नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष प्रचंड को प्रधानमंत्री बनाने का समझौता पत्र लेकर नेता शीतल निवास पहुंच गए हैं.  

मजेंटा लाइन पर रिज्यूम हुई मेट्रो सर्विसेस, सिक्योरिटी रीजन की वजह से हुई थी बाधित

दिल्ली की मजेंटा लाइन पर मेट्रो सर्विसेस उस समय रुक गईं थी जब मेडिकल सप्लाई ले जा रहा एक ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर गिर गया. जिस वजह से जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी लेकिन अब मेट्रो सेवा फिर से रिज्यूम कर दी गई हैं.  





कश्मीर में सेना ने बरामद किया गोला-बारूद

जम्मू और कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के हथलंगा सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में सेना के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह जानकारी राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनीष पुंज ने दी है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर बीजेपी राज्य कार्यालय में श्रद्धांजलि दी.


ब्रिटेन में एक पब में शूटआउट, एक महिला की मौत

ब्रिटेन में लिवरपूल के एक पब में शूटआउट की घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. अंधाधुंध फायरिंग करने वाला हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

कहीं नहीं है कोरोना, जारी रहेगी भारत जोड़ो यात्रा- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- कोरोना कहीं नहीं है. कोई मास्क नहीं, किसी को कुछ नहीं हुआ है. हम अपनी भारत जोड़ो यात्रा करते रहेंगे।

तुनीषा शर्मा आत्महत्या: आरोपी शीजान को कोर्ट ने 28 तक भेजा रिमांड में

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान मोहम्मद खान 28 तक रिमांड में रहेगा.

कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम निरंतर जांच करवा रहे हैं. जबसे (कोरोना) शुरू हुआ है तब से बिहार अर्लट रहा है. हर दिन लगभग 45,000 लोगों की जांच हो रही है और टीकाकरण भी किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने मन की बात का कभी राजनीतिक उपयोग नहीं किया- जेपी नड्डा

मन की बात पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा, आज 'मन की बात' का 96वां एपिसोड था लेकिन उन्होंने कभी इसका राजनीतिक उपयोग कभी नहीं किया हमेशा गैर राजनीतिक उपयोग किया. वह जनता से गैर राजनीतिक विषयों पर समाज और देश को खड़ा करने की बात को कहते हैं.

तुनिषा आत्महत्या केस: आरोपी शीजान को कोर्ट ले जाया गया

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली है. इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड व को-स्टार शाजीन मोहम्मद खान को आत्महत्या के उकसाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब ताजा अपडेट के मुताबिक शीजान को वसई कोर्ट के लिए ले जाया गया. इस दौरान शीजान चेहरा छिपाते दिखाई दिए.

अमेरिका में बर्फीली तूफान के चलते 18 की मौत

अमेरिका में बर्फीले बम चक्रवात के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं. लोग घरों में कैद हैं. बर्फीले बम चक्रवात के चलते अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स बंद हैं और हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर भी फंसे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अटल बिहारी वाजयपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सदैव अटल समारक पर अटल जी को श्रद्धांजलि दी. 

'सदैव अटल' समाधि पर दी जा रही श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अटल जी के परिवार के सदस्य अटल स्मृति स्थल पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचकर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.


आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 96वां एपिसोड होगा जो इस साल का आखिरी एपिसोड है.

कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को दिए निर्देश

चीन में कोरोना के चलते बरप रहे कहर को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई ठीक रखने के निर्देश दे दिए हैं. 

कोरोना: चीन में दवां के बाद अब खून की कमी, रेड अलर्ट जारी

चीन में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. दवाओं के बाद अब खून की कमी हो रही है जिसके बाद अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं. वहीं माना ज रहा है संपूर्ण लॉकडाउन का भी एलान किया जा सकता है.

धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, पीएम मोदी ने दी बधाई

आज देश समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. 





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 25th November' 2022: चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है. चीन में फैल रहे BF.7 वेरिएंट भारत समेत दुनिया के 91 देशों में फैला है. चीन के बाद सबसे ज्यादा केस जापान, साउथ कोरिया और फ्रांस में दर्ज हो रहे हैं. 


चीन के बाद जापान में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए. वर्ल्डओमीटर के मुताबिक 24 घंटे में 1 लाख 73 हजार नए केस मिले. वहीं 315 लोगों की गई जान गई. वहीं, भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा चीन में कोरोना तेजी से फैल रहा है हमारे देश में ना फैले इसके लिए सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने और बिना जरूरत भीड़ में ना जाने की अपील की. 


पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम आज 25 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे प्रकाशित होगा. ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूसोनायर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.


अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम होंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी दिल्ली में समाधि पर जाकर नमन करेंगे. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने जाएंगे.


Coronavirus India: भारत में कोरोना के BF.7 से नहीं होंगे चीन जैसे हालात, जानिए CCMB चीफ ने क्यों कहा ऐसा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.