Breaking News Highlights: जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई जारी, 169 परिवारों को किया गया शिफ्ट

Breaking News Updates 12th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 12 Jan 2023 10:21 PM
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक्शन में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज राजस्थान में 9 स्थानों पर तलाशी ली. तलाशी जयपुर और कोटा में चार-चार जगहों पर और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया साजिश मामले में सवाई माधोपुर जिले में एक स्थान पर तलाशी ली गई.

कंझावला केस में गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन

कंझावला मौत का मामला: गृह मंत्रालय (एमएचए) को दिल्ली पुलिस से एक विस्तृत रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का सुझाव दिया है. गृह मंत्रालय ने जांच में कमी को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी सुझाव दिया है.

स्पाइसजेट के विमान में बम होने की कॉल

दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट के विमान में बम होने का दावा करने वाले फोन कॉल के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है. बम की धमकी के बारे में कॉल मिलने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग को रोक दिया और बम दस्ते को बुलाया.

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को मिली जमानत

नेपाल की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपी स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने की जमानत रिहाई का आदेश जारी किया. उनकी विदेश यात्रा पर कुछ शर्तों के साथ उन्हें कल 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा किया जाएगा.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पीएम मोदी का संबोधन

PM मोदी ने कहा कि हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है. भारत की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. सेना में जुझारू भूमिकाएं निभा रही हैं. विज्ञान-प्रोद्योगिकी, अंतरिक्ष, खेल, ऐसे हर क्षेत्र में महिलाएं बुलंदियां छू रही हैं. ये उद्घोष है कि भारत अब पूरी शक्ति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है.







 





पीएम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया.  





जोशीमठ संकट: दोनों होटलों को गिराने में लगेंगे 10 दिन

जोशीमठ संकट: IG गढ़वाल रेंज कर्ण सिंह नगनयाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एक इमारत को गिराने में 5 दिन लगेंगे. दोनों करीब 10 दिन में गिरेंगी. नीचे की तरफ रह रहे लोगों को हटा दिया गया है. इसमें रिस्क फैक्टर है.

जोशीमठ में होटल तोड़ने की कार्रवाई

उत्तराखंड: जोशीमठ में प्रशासन द्वारा मलारी इन होटल को ध्वस्त किया जाएगा. उपर्युक्त भूमि धंसने के कारण आस-पास की इमारतों और संरचनाओं में दरारें पड़ गई हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आपदा राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ की आठ टीमें जोशीमठ में तैनात हैं. बिजली के तारों और खंभों की सुरक्षा के लिए 2.14 करोड़ रुपये जारी किए गए. एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं, एक टीम रास्ते में है. 





युवक ने पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा तोड़ा

कर्नाटक: हुबली में रोड शो के दौरान एक युवक ने पीएम मोदी की सुरक्षा घेरा तोड़कर उन्हें माला पहनाई, जिसे सुरक्षाकर्मी खींच ले गए. 





कर्नाटक में पीएम मोदी का रोड शो

कर्नाटक: हुबली में रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 





कंझावला केस के एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज

कंझावला मौत का मामला: रोहिणी कोर्ट ने एक आरोपी आशुतोष भारद्वाज पर लगे आरोपों को देखते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उसके खिलाफ जांच प्रारंभिक चरण में है.

बिहार शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्ट किया जाए- अश्विनी कुमार चौबे

बिहार शिक्षा मंत्री के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, रामचरितमानस के बारे में जिसने कहा उन्हें ज्ञान सीखने की आवश्कता है. उन्होंने करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर जो चोट पहुंचाया है ये सनातन धर्मावलंबी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्हें देशवासियों से माफी मांगना चाहिए. ऐसा मंत्री को मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.

जोशीमठ संकट: हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश- सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, मैंनें व्यापारी संगठन, निर्वाचित प्रतिनिधी से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है. हम अंतरिम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं. कमेटी तय करेगी कि और अच्छे से अच्छा रेट देंगे.

अंजलि मौत मामले में फोरेंसिक टीम जांच में

दिल्ली: राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर से पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने मृतका अंजलि की मौत के मामले की जांच के लिए सुल्तानपुरी का दौरा किया.





जोशीमठ संकट पर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक

जोशीमठ के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की है. बैठक में अमित शाह के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, नितिन गडकरी और भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए हैं. 

जोशीमठ संकट पर सीएम धामी ने की बैठक

जोशीमठ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के मुद्दे पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

पश्चिम बंगाल: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैराथन का आयोजन

पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिस्सा लिया.

मैं अब भी अपनी बात पर कायम- बिहार शिक्षा मंत्री

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस बीच उन्होंने कहा कि, मैं अपनी बात पर अब भी कायम हूं. माफी वो लोग मांगे जिन्होंने अन्याय किया है.

दिल्ली LG पर मनीष सिसोदिया का आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल पर चुनी हुई सरकार और उनके कामकाज को रोकने का आरोप लगाया. मनीष ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली सरकार के अधिकारियों का एलजी और बीजेपी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. कोई सार्वजनिक सेवा कार्य करने के लिए नहीं, बल्कि निर्वाचित मंत्रियों और सत्तारूढ़ आप को निशाना बनाने के लिए. इसलिए वे "सेवाओं" पर अपना नियंत्रण जारी रखना चाहते हैं.





गुयाना के राष्ट्रपति से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की मुलाकात

दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली से मुलाकात की. 





बिहार के शिक्षा मंत्री के दिए बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- बर्खास्त किया जाए

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि, ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बिहार के शिक्षा मंत्री के दिए इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भी अपना रुख साफ करना चाहिए.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा...

स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. 

बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 312 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

सीएम केजरीवाल को 164 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस

आम आदमी पार्टी को सरकारी विज्ञापन विवाद में नोटिस जारी किया है. 10 दिन में 164 करोड़ जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. पार्टी के विज्ञापन के लिए सरकारी पैसे के इस्तेमाल का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा है. 

बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की बीजेपी

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए चंद्रशेषर ने कहा कि, हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाली है. बीजेपी ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा, RJD मुस्लिमों वोटबैंक की राजनीति कर रही है लेकिन इसके लिए इतना नीचे गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पंजाब: लुधियाना से निकली भारत जोड़ो यात्रा

पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत लुधियाना के दोराहा से की.





26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के हुब्बल्लि में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. ये आयोजन कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है जो 12 से 16 जनवरी तक चलेगा. 

जोशीमठ: सीएम धामी आज करेंगे अहम बैठकें

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को अन्तरिम राहत पैकेज दिए जाने और पुर्नवास पैकेज तय करने के लिए बनी समिति के साथ भी बैठक होगी. इसके अलावा सीएम सेना और ITBP के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. साथ ही NDRF के अधिकारियों और भू वैज्ञानिकों के साथ भी बैठक की जाएगी.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 12th January' 2023: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार जोशीमठ में ही रात गुजारी. सीएम ने जोशीमठ में राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रुके लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. सीएम ने प्रभावित परिवारों से मिले और लोगों को आश्वासन दिया कि अभी घर नहीं तोड़े जाएंगे. साथ ही जिन घरों को तोड़ा जाएगा उन्हें मार्केट रेट पर मुआवजा मिलेगा. फिलहाल डेढ़ लाख की मदद दी गई है. 


वहीं, सीएम धामी आज जोशीमठ में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को अन्तरिम राहत पैकेज दिए जाने और पुर्नवास पैकेज तय करने के लिए बनी समिति के साथ भी बैठक होगी. इसके अलावा सीएम सेना और ITBP के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. साथ ही NDRF के अधिकारियों और भू वैज्ञानिकों के साथ भी बैठक की जाएगी.


बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान दे दिया है. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए चंद्रशेषर ने कहा कि, हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाली है. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान की बीजेपी ने निंदा की. बिहार बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश आनंद ने कहा- RJD मुस्लिमों वोटबैंक की राजनीति कर रही है लेकिन इसके लिए इतना नीचे गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है.


मोहन भागवत का विवादित बयान


आरएसएस प्रमुख भागवत के बयान पर हंगामा मचते दिख रहा है. ओवैसी ने मोहन भागवत के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, इन्होंने मुसलमानों के खिलाफ लोगों को खुलेआम भड़काया है. दरअसल, भागवत ने कहा था- मुस्लिम देश में सुरक्षित लेकिन मुसलमान खुद को सबसे ऊपर ना मानें. 


वहीं, संघ प्रमुख के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, हमने हिंदुस्तान पर राज किया, मोहन भागवत को ज्ञान देने की जरुरत नहीं, मुसलमान इस देश का असली सपूत हैं. समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा, अपनी राय रखना संविधान का अधिकार है. मोहन भागवत ने अपने विचार रखे उनके मशवरे के लिए शुक्रिया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.