Breaking News Live: अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA, आतंकी एंगल की होगी जांच
Breaking News Live Updates 3rd July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
![Breaking News Live: अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA, आतंकी एंगल की होगी जांच Breaking News Live: अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA, आतंकी एंगल की होगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/c0f47cd0d4cbb10dfa3632874fc090f8_original.jpg)
Background
Breaking News Live Updates 3rd July' 2022: बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. राष्ट्रीय कार्यसमित बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में हो रही है जो आज शाम 4 बजे ये बैठक खत्म होगी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बैठक में करीब राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया है.
वहीं, आज होने वाली इस बैठक के बाद हैदराबाद शहर के सिकंदराबाद स्थित परेड ग्राउंड में बीजेपी की विशाल जनसभा होनी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस जनसभा में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, पीएम मोदी के साथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र की शुरुआत, आज स्पीकर का होगा चुनाव
महाराष्ट्र में चले सियासी बवाल के बाद अब सत्ता एकनाथ शिंदे के गुट के हाथों में आ गई है. एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा से मुंबई वापस आ चुके हैं. वहीं अब आज से महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.
ध्वनिमत से होगा स्पीकर का चुनाव
आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी. बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि महाविकास आघाड़ी के तरफ से शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया गया है. स्पीकर का ये चुनाव ध्वनिमत से होगा. हालांकि संख्याबल को देखते हुए ये साफ है कि यहां भी शिंदे गुट का ही पलड़ा भारी है.
अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA
अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने मामला दर्ज किया है. ये मामला जिन धाराओं के तहत दर्ज किया है वो हैं UAPA की धारा 16, 18, 20 और IPC की धारा 153 (a), 153 b, 120 b और 302. बड़ी खबर यह है की NIA ने अमरावती के आरोपियों को UAPA में बुक किया है जिसने कमिटिंग एक्ट ओफ़ टेरर की धारा भी जोड़ी गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा मे एकना बोले- ये सरकार शिवसेना और बीजेपी की
महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये सरकार शिवसेना और बीजेपी की है. ये सरकार बालासाहब के हिंदुत्व के विचार को आगे लेकर आगे बड़ेगी. सीएम शिंदे ने पीएम मोदी,अमित शाह और जेपी नद्दा का धन्यवाद किया.
राहुल नार्वेकर के समर्थन में 164 वोट
भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. उन्हें समर्थन में कुल 164 और उनके खिलाफ 107 वोट मिले.
BJP candidate Rahul Narwekar elected as the Speaker of Maharashtra Legislative Assembly: he received a total of 164 votes in support and 107 against him.
— ANI (@ANI) July 3, 2022
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/viHOHiVhkn
बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत हो गई है. राहुल नार्वेकर ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है.
बीजेपी के राहुल नार्वेकर के हक में अब तक इतने वोट
एक-एक विधायक से उनका मत पूछा जा रहा है. राहुल नार्वेकर-राजन साल्वी के बीच ये मुकाबला है. बीजेपी के राहुल नार्वेकर के हक में अब तक 116 के पार.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)