Breaking News Live: अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA, आतंकी एंगल की होगी जांच
Breaking News Live Updates 3rd July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
अमरावती हत्याकांड मामले में NIA ने मामला दर्ज किया है. ये मामला जिन धाराओं के तहत दर्ज किया है वो हैं UAPA की धारा 16, 18, 20 और IPC की धारा 153 (a), 153 b, 120 b और 302. बड़ी खबर यह है की NIA ने अमरावती के आरोपियों को UAPA में बुक किया है जिसने कमिटिंग एक्ट ओफ़ टेरर की धारा भी जोड़ी गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये सरकार शिवसेना और बीजेपी की है. ये सरकार बालासाहब के हिंदुत्व के विचार को आगे लेकर आगे बड़ेगी. सीएम शिंदे ने पीएम मोदी,अमित शाह और जेपी नद्दा का धन्यवाद किया.
भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. उन्हें समर्थन में कुल 164 और उनके खिलाफ 107 वोट मिले.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत हो गई है. राहुल नार्वेकर ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है.
एक-एक विधायक से उनका मत पूछा जा रहा है. राहुल नार्वेकर-राजन साल्वी के बीच ये मुकाबला है. बीजेपी के राहुल नार्वेकर के हक में अब तक 116 के पार.
विधानसभा में स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. MVA के राजन साल्वी स्पीकर के उम्मीदवार, बीजेपी से राहुल नार्वेकर स्पीकर के उम्मीदवार
अमरावती हत्या मामले में अब नया खुलासा हुआ है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उमेश कोल्हे को पहले 2 बार मारने की पहले भी कोशिश की जा चुकी है. पहली कोशिश 19 जून को हुई थी और दूसरी 20 जून को लेकिन वो नाकाम रहे. वहीं, 21 जून को इन्होंने हत्या को अंजाम दिया.
एकनाथ शिंदे समेत गुट विधानसभा पहुंच गए हैं साथ ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंच चुके हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा का आज से दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. वहीं, अब खबर है कि, शिवसेना में हुए बगावत के बाद शिवसेना का विधानमंडल कार्यालय सील कर दिया गया है. इस कार्यालय में मौजूद स्टाफ भी बाहर हैं.
शिवसेना ने शिरूर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और शिवसेना के उपनेता शिवाजीराव अढलराव पाटिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. शिवाजीराव शिवसेना के प्रमुख नेताओं में से थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके बयान एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ रहे थे. उन्होंने कई जगह शिंदे के समर्थन में पोस्टर भी लगवाए.
अमरावती मामले में मास्टरमाइंड इरफान शेख को सुबह 11 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में जयपुर में आज हिंदूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे से बड़ी चौपड़ से विरोध प्रदर्शन शुरू होगा.
असम में बाढ़ से हाहाकार मची हुई है. पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक 173 लोगों अपनी जान गवां चुके हैं.
बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस जनसभा में 10 लाख लोग शामिल होंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.
ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से भारतीय पुरातत्व विभाग ने इनकार किया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने RTI दायर की थी जिसका ASI ने एक लाइन में इसका जवाब दिया. ASI के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने पहले सवाल के जवाब में सिर्फ 'नो' लिखा है. दूसरे के जवाब में लिखा है, "तहखानों में हिंदू देवी- देवताओं की मूर्ति नहीं है."
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 3rd July' 2022: बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. राष्ट्रीय कार्यसमित बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में हो रही है जो आज शाम 4 बजे ये बैठक खत्म होगी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बैठक में करीब राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया है.
वहीं, आज होने वाली इस बैठक के बाद हैदराबाद शहर के सिकंदराबाद स्थित परेड ग्राउंड में बीजेपी की विशाल जनसभा होनी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस जनसभा में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, पीएम मोदी के साथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र की शुरुआत, आज स्पीकर का होगा चुनाव
महाराष्ट्र में चले सियासी बवाल के बाद अब सत्ता एकनाथ शिंदे के गुट के हाथों में आ गई है. एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा से मुंबई वापस आ चुके हैं. वहीं अब आज से महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे और बीजेपी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.
ध्वनिमत से होगा स्पीकर का चुनाव
आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी. बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के लिए राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि महाविकास आघाड़ी के तरफ से शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया गया है. स्पीकर का ये चुनाव ध्वनिमत से होगा. हालांकि संख्याबल को देखते हुए ये साफ है कि यहां भी शिंदे गुट का ही पलड़ा भारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -