Breaking News Highlights: उदयपुर में हत्या के बाद इंटरनेट सेवाएं की गई बंद, लगा कर्फ्यू, दोनों आरोपी पकड़े
Breaking News Highlights 28th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE

Background
देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की है. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने राज्यपाल से ये कहा है कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और सरकार में नहीं रहना चाहते. इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दें कि सीएम फ्लोर टेस्ट करें और बहुमत साबित करें.
पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद
उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इससे पहले केवल उदयपुर में इंटरनेट बंद किया गया था. साथ ही पूरे राज्य में धारा-144 लगाई गई है.
उदयपुर की घटना पर एबीपी न्यूज़ से बोले सीएम- घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम
उदयपुर की घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
उदयपुर की घटना पर राहुल गांधी का बयान
उदयपुर की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.
उदयपुर हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
उदयपुर हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है. आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा. ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

