Breaking News Highlights: उदयपुर में हत्या के बाद इंटरनेट सेवाएं की गई बंद, लगा कर्फ्यू, दोनों आरोपी पकड़े

Breaking News Highlights 28th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.

ABP Live Last Updated: 28 Jun 2022 10:41 PM
देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की है. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने राज्यपाल से ये कहा है कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और सरकार में नहीं रहना चाहते. इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दें कि सीएम फ्लोर टेस्ट करें और बहुमत साबित करें. 

पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद

उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इससे पहले केवल उदयपुर में इंटरनेट बंद किया गया था. साथ ही पूरे राज्य में धारा-144 लगाई गई है.

उदयपुर की घटना पर एबीपी न्यूज़ से बोले सीएम- घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम

उदयपुर की घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.

उदयपुर की घटना पर राहुल गांधी का बयान

उदयपुर की घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.

उदयपुर हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

उदयपुर हत्याकांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है. आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा. ऐसे आपराधिक तत्वों को समय रहते सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए जिससे देश के अमन-चैन के दुश्मन इसका लाभ न उठा सकें.

उदयपुर में कर्फ्यू लगा

उदयपुर के धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूरी पर दो पक्षों में हुआ पथराव

उदयपुर में घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूरी पर दो पक्षों में पथराव हुआ है. दो युवक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र से दोनों आरोपियों को पकड़ा

राजसमन्द के भीम थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. भीम थाना उदयपुर से लगा इलाका है. 

उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान के उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. उदयपुर में आज नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने को लेकर एक शख्स की हत्या की गई है.

कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री असलम शेख का बयान

कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि इसके बारे में (महाराष्ट्र राजनीतिक संकट) बात करने की जरूरत नहीं है. हमारा पूरा समर्थन बरकरार है. 

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कल भी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक सरकार पर खतरे को लेकर कोई बात नहीं हुई.

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक मुंबई में शुरू

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक मुंबई में शुरू हुई. सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक हो रही है.

अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की हुई मुलाकात

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई. करीब 40 मिनट तक अमित शाह से फडणवीस ने महाराष्ट्र के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. उनसे मुलाक़ात के बाद फडणवीस ने नड्डा से मुलाक़ात की थी.

नड्डा के आवास से निकले देवेंद्र फडनवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनके आवास से निकल गए हैं. दोनों के बीच करीब एक घंटे कर चर्चा हुई.

देवेंद्र फडणवीस पहुंचे जेपी नड्डा के आवास पर

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि फडणवीस राज्य में सरकार बनाने की संभावनाओं पर नड्डा के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

मुंबई पुलिस कमिश्नर की भाजपा और शिवसेना के विधायकों के साथ मीटिंग

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने आज भाजपा और शिवसेना के विधायकों को मीटिंग में बुलाया है. दोनों की मीटिंग अलग-अलग बुलाई गई है. मीटिंग का मुद्दा शहर का लॉ एंड ऑर्डर है. शिवसेना के विधायकों की मीटिंग 4 बजे से चल रही है. वहीं भाजपा के विधायकों की मीटिंग 5 बजे होनी है.

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने उद्धव जी का ट्वीट देखा है. इस परिवार (ठाकरे) से मेरी भावनाएं जुड़ी हैं. सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन ये रिश्ते लंबे समय तक चलेंगे. उनका (एकनाथ शिंदे) प्रस्ताव जो भी हो, आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है. जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है, बात होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास 144 की बहुमत संख्या नहीं है. मैंने जो सुना है, उसके पास केवल 50 हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उनके पास बहुमत है. 

शिवसेना के बागी विधायक सुहास कांडे का बयान

असम में मौजूद शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने कहा कि हम अपनी मर्जी से एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी आए हैं. वह बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं. हम जनता और शिवसैनिकों से अनुरोध करते हैं कि इस तरह की अफवाहों और गलत सूचनाओं को फैलाने में न पड़ें. वह एकनाथ शिंदे को छोड़कर किसी और के संपर्क में नहीं हैं.

उद्धव ठाकरे की बागी विधायकों से अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में ठहरे हुए पार्टी विधायकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि आओ और चर्चा करें, आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है. पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, भ्रम से छुटकारा दिलाता हूं. हम साथ बैठेंगे और इसका कोई रास्ता निकालेंगे. यदि आप आगे आते हैं और बोलते हैं, तो हम कोई रास्ता निकालेंगे.

शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत का बयान

शिवसेना के बागी नेता उदय सामंत ने कहा कि मैं गुवाहाटी आया हूं क्योंकि मैं उन लोगों की साजिशों से थक गया हूं जो पिछले कुछ दिनों से शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस-एनसीपी के घटक दलों ने संभाजी छत्रपति को राज्यसभा चुनाव में चुने जाने से रोकने की कोशिश की. इसलिए मैंने एकनाथ शिंदे के साथ जाने का फैसला किया है, जो बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को बढ़ावा दे रहे हैं. वैसे भी मैं अभी भी शिवसेना में हूं और कोंकण के लोगों को सामान्य शिवसैनिकों को गलत नहीं समझना चाहिए.

शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने दूसरा समन भेजा

ईडी ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को दूसरा समन भेजा है. उन्हें 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है.

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच दिल्ली पहुंचे फडणवीस

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे यहां पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इधर, दूसरी तरफ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे जल्द मुंबई जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे सच्चे शिवसैनिक है और हिन्दुत्व के मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे. 

देवेंद्र फंडणवीस पहुंचे दिल्ली

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायत तेज हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं. 

हम अब भी शिवसेना में हैं- एकनाथ शिंदे

गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले एकनाथ शिंदे ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि, हम अब भी शिवसेना में हैं. हम शिवसेना को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं हैं.

अगले 2 दिनों में महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ आ सकता है प्रस्ताव, आज मुंबई के लिए रवाना होंगे शिंदे

महाराष्ट्र में सियासी जंग के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जून को प्रहार पार्टी के दो विधायक महा विकास आघाडी सरकार के खिलाफ अगले 2 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रहार पार्टी ने इस बाबत राजभवन से वक्त लेने की तैयारी में है. दोनों विधायक फिलहाल अभी शिंदे गुट के साथ गुवाहाटी में हैं.

शिंदे बाग़ी गुट से सम्भावित मंत्रीयों की सूची

सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा, 6 केबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएँगे


1-एकनाथ शिंदे, 2-दीपक केसरकर, 3-दादा भूसे, 4-अब्दुल सत्तार, 5-बच्चू काड़ू, 6-संजय शिरदाट, 7-संदीपन भूमरे, 8-उदय सामंत, 9-शंभुराज देसाई, 10-गुलाब राव पाटिल, 11-राजेंद्र पाटिल, 12- प्रकाश अबिदकर.

बगावत के बीच सरकार को लेकर तेज हुई हलचल, दिल्ली के लिए फडणवीस रवाना, थोड़ी देर में शिंदे कैंप की बैठक

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुँच सकते हैं.. कुछ देर पहले अपने घर से निकल चुके हैं. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर महाराष्ट्र कि मौजूदा राजनैतिक हालात कि जानकारी देंगे. इसके बाद ही भाजपा का अगला कदम तय होगा. वकील महेश जेठमालानी भी दोपहर 1 बजे दिल्ली पहुँच रहे हैं. चर्चा ये भी है कि जेठमालानी फडणवीस के साथ ही दिल्ली गये हैं. जेठमलानी राज्य सभा सांसद भी हैं. दूसरी तरफ शिंद गुट की थोड़ी देर में बैठक होने जा रही है.

उद्धव की तरफ से फडणवीस को फोन करने की बात को शिवसेना ने नकारा

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच आरोप-प्रत्यारोप का जुबानी जंग भी जारी है. इस बीच, सूत्रों के मुताबिक - उद्धव ठाकरे के फडणवीस के फोन करने वाली बात को शिवसेना ने नकारा है. शिवसेना का कहना है उद्धव ठाकरे को जो भी बात करनी है वह खुलकर सामने आकर करते है.

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच उद्धव ने फडणवीस को किया था फोन, BJP हाईकमान से संपर्क साधने की हुई थी कोशिश

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से सरकार बनाने की पुरजोर कोशिशें की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फड़नवीस से फ़ोन पर बात की थी, लेकिन आला नेतृत्व ने उद्धव ठाकरे की फ़ोन लाइन पर आने से मना कर दिया था. शिव सेना नेतृत्व से बीजेपी बात नहीं करेगी. हाईकमान का यह कहना है कि उद्धव ठाकरे को बात करना हुआ है तो बाग़ी गुट से बात करे.

शिंद कैंप को 6 कैबिनेट और एक डिप्टी सीएम, बीजेपी के 18 कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय

महाराष्ट्र में सरकार का फ़ार्मूला तय हो चुका है. बीजेपी शिंदे सहित सभी दलों का कैबिनेट में प्रतिनिधित्व होगा. छह विधायकों पर एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री दिया जाएगा. शिवसेना के एकनाथ शिंदे कैंप को 6 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. शुरुआत में 4 मंत्री पद रिक्त रखे जाएँगे. डिप्टी सीएम के साथ भारी भरकम मंत्रालय दिया जाएगा. जबकि, बीजेपी के 18 कैबिनेट मंत्री होंगे और तक़रीबन 10 राज्यमंत्री बनाए जाएँगे.

देवेंद्र फडणवीस का नरक में उतरना ठीक नहीं- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उनका इस मामले के 'नरक' में उतरना ठीक नहीं है. उनकी छवि ख़राब होगी.


 

जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं- संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बागी विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं.' राउत ने ट्वीट में एक फोटो लगी है जिस पर लिखा हुआ है- जहालत एक किस्म की मौत होती है और जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं.

गुवाहाटी में बैठे सभी विधायक बागी नहीं- संजय राउत

महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी में बैठे सभी विधायक बागी नहीं है. इनमें कुछ हमसे लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे के साथ है. 

एक्टर विजय बाबू गिरफ्तार

मलयालम एक्टर विजय बाबू को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है. एक्टर के खिलाफ अप्रैल महीने में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में विजय बाबू को अब गिरफ्तार किया गया. 

उद्धव सारकार से राज्यापल ने मांगी फैसलों की जानकारी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर की शिकायत पर सरकार से फैसलों के बारे में जानकारी मांगी है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार ने अल्पमत में होने के बाद भी 'अंधाधुंध' फैसले किए. साथ ही सैंकड़ों करोड़ रुपये जारी करने का सरकारी आदेश दिया.

फ्लोर टेस्ट को लेकर राजनीतिक हलचल तेज

सुप्रीम कोर्ट से एकनाथ शिंदे गुट को मिली राहत के बाद फ्लोर टेस्ट को लेकर राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उद्धव सरकार के खिलाफ अब किसी भी वक्त अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. वहीं, शिंदे गुट के समर्थन के बिना भी बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

पीएम मोदी का आज यूएई दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी आज संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे. यहां वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक भी व्यक्त करेंगे.

अमेरिका के टेक्सास में ट्रक में मिली 46 लाशें

अमेरिका के टेक्सास में एक ट्रक के अंदर 46 लोगों की लाशें मिली हैं. सैन एंटोनियो के केसैट (KSAT) टेलीविजन के मुताबिक, ट्रक शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के बगल में पाया गया था. जानकारी के मुताबिक ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है. सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के अनुसार ट्रक में जिन लोगों के शव मिले हैं वो सभी प्रवासी हैं.

AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पुलिस रिमांड पर

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का जुबैर पर आरोप है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया है.

असम में बाढ़ से 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम में बाढ़ के चलते 21 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. हालांकि, रविवार को बाढ़ की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, रविवार को बारपेटा, कछार, दरांग, करीमगंज समेत मोरीगांग के विभिन्न स्थानों से 5 लोगों के डूबने से मौत हो गई. 

अमेरिका में पटरी से उतरी ट्रेन, कई लोगों की मौत

अमेरिका के मिसौरी में डंप ट्रक से टकराने के बाद एक एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतरने से कई लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

रूस ने यूक्रेन के एक मॉल पर दागी मिसाइल, 16 लोगों की मौत

यूक्रेन में रूसी मिसाइल ने एक मॉल को निशाना बनाया जिसके चलते 16 की लोगों की मौत हो गई जबकि 59 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चेनल पर लिखा, 'रूस ने क्रेमेनचुक में शॉपिंग सेंटर पर हमला किया, हज़ार से अधिक लोग अंदर थे.' उन्होंने लिखा, "मॉल में आग लगी है, अग्निशामक आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, पीड़ितों की संख्या की कल्पना करना असंभव है."

मैं उद्धव ठाकरे के दर्द को समझ सकता हूूं- चिराग पासवान

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान पर अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के दर्द को समझ सकते हैं क्योंकि उन्होंने इस परिस्थिति का सामना किया है.

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर हलचल तेज

एकनाथ शिंदे को सुप्रीम कोर्ट मिली राहत के बाद फ्लोर टेस्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव सरकार के खिलाफ कभी भी वक्त अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. खबर ये है कि ये गुट 30 जून के बाद कभी भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकता है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Highlights 28th June' 2022: असम के 22 जिलों में बाढ़ से बुरा हाल बना हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक, 21 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग अब तक बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं राहत और बचाव कार्य लगातार तेजी से चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार को बाcढ़ की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. 


असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, रविवार को बारपेटा, कछार, दरांग, करीमगंज समेत मोरीगांग के विभिन्न स्थानों से 5 लोगों के डूबने से मौत हो गई. वहीं, दो जिलों से 2 लोगों के लापता की खबर है. जानकारी के मुताबिक, बालाजी, बक्सा, धेमारी, धुबरी, गोलाघाट, नलबाड़ी, सोनितपुर, तमुलपुर समेत अन्य कुछ जिलों से 22,21,500 से अधिक लोग प्रभावित हैं. 


मुंबई में गिरी 4 मंजिला इमारत


मुंबई में बीती रात 4 मंजिला इमारात गिरने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना कुर्ला (Kurla) के नाइक नगर (Naik Nagar) की है जहां एक 4 मंजिला पुरानी इमारत सोमवार देर रात गिर गई. बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल (Fire brigade) और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच बचाव अभियान (Rescue Operation) चला रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक 7 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 20 से 25 लोगों अब भी फंसे होने की आशंका.


बता दें, बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. साथ ही हालात को देखते हुए रेस्क्यू अभियान को तेज करने को कहा है. आदित्य ठाकरे का कहना है कि, 'लगभग 5-7 लोगों को बचाया गया है.' उन्होंने बताया कि, सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद लोग यहां रह रहे थे. सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है. सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम करेंगे ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी न हो.'


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.