Breaking News Highlights: भोपाल पुलिस ने काली फिल्म की डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी
Breaking News Highlights 7th July' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 1 मौत के कोरोना के 579 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय मामले 2,480 हैं जबकि सकारात्मकता दर 3.46% हैं. राजधानी में आज 688 मरीज ठीक हुए हैं.
मुंबई: भारी बारिश और डूबने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, मुंबई के सभी समुद्र तटों को आम जनता के लिए सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खोला जाएगा. बृहन्मुंबई नगर निगम ने ये जानकारी दी.
मध्य प्रदेश सरकार ने काली फ़िल्म की डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. जिससे वो जिस भी एयरपोर्ट पर जाएंगी तो सरकार को खबर मिलेगी.
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की सेहत में पहले से सुधार हुआ है. परिवार के लोगों का कहना है कि वे लोगों से मिल रहे हैं और उनसे बात भी कर रहे हैं.
एमपी साइबर इंटेलिजेंस एंड साइबर क्राइम पुलिस ने ट्विटर लीगल डिपार्टमेंट को लिखा है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई सामग्री आईपीसी की धारा 295 ए के तहत गैरकानूनी है, जिसके लिए एफआईआर दर्ज की गई है, 36 घंटे के भीतर ट्वीट को हटाने का अनुरोध किया गया है.
डीजीसीए ने कहा कि अकासा एयर को डीजीसीए से एयरलाइन लाइसेंस मिला है. एयरलाइन परिचालन शुरू कर सकती है.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, "भारत को 2022-2026 के लिए अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सुरक्षा के लिए यूनेस्को 2003 कन्वेंशन की अंतर सरकारी समिति के लिए चुना गया है."
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुष्टि की कि वह पद छोड़ देंगे और उनकी कंजरवेटिव पार्टी एक नए नेता और प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी. यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, "मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, मैं एक नए नेता के आने तक जारी रहूंगा."
वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम में पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में शुरू हो रहे प्रोजेक्ट्स शहर की विकास यात्रा को गति देंगे. दिव्य, भव्य, नव्य काशी में पिछले 8 वर्षों से विकास का जो उत्सव चल रहा है आज उसको हम एक बार फिर गति दे रहे हैं. काशी हमेशा से जीवंत निरंतर प्रवाहमान रही है. अब काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी है.
पीएम ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए देश के एजुकेशन सेक्टर में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम हुआ है. आज देश में बड़ी संख्या में नए कॉलेज खुल रहे हैं, नए विश्वविद्यालय खुल रहे हैं, नए IIT और IIM की स्थापना हो रही है.
पीएम ने कहा कि आप सबको वर्तमान को संभालना है, आपके पहले जो करके गए हैं उसको आगे बढ़ाना है, लेकिन आज जो काम कर रहे हैं, उनको भविष्य के लिए ही सोचना होगा, व्यवस्थाएं भी भविष्य के लिए ही विकसित करनी होंगी. 29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2 साल पूरे होने वाले हैं. बड़े मंथन के बाद ये शिक्षा नीति बनाई गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का इतनी विविधताओं से भरे देश में स्वागत हो, ये अपने आप में बहुत बड़ी सिद्धि है. हमने हर पल इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जिंदा रखा है. मैं स्वयं इतने कम समय में कम से कम 25 सेमिनार में गया हूं और इसी विषय पर बोलता रहा हूं.
पीएम ने कहा कि काशी को भी मोक्ष की नगरी इसलिए कहते हैं, क्योंकि हमारे यहां मुक्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान को ही माना गया है. इसलिए शिक्षा और शोध का, विद्या और बोध का मंथन, जब सर्व विद्या के प्रमुख केंद्र काशी में होगा, तो इससे निकलने वाला अमृत अवश्य देश को नई दिशा देगा
पीएम मोदी वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम का ये आयोजन उस पवित्र धरती पर हो रहा है जहां आजादी से पहले देश की इतनी महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी. ये समागम आज ऐसे समय हो रहा है, जब देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. अमृत काल में देश के अमृत संकल्पों को पूरा करने की बड़ी जिम्मेदारी हमारी शिक्षा व्यवस्था और युवा पीढ़ी पर है.
आईएमडी ने मुंबई में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि मुंबई, ठाणे और पालघर में कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 3-4 दिनों में मानसून की अनुकूल परिस्थितियों के कारण मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है. अगले 4-5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा.
ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए हैं. 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. ये स्पष्ट नहीं है कि जब तक कंजरवेटिव पार्टी एक नया नेता चुनती है, वे पद पर बने रहेंगे या नहीं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी रचाई. भगवंत मान के शादी समारोह में सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहे.
फैक्ट चेकर वेबसाइट Alt News के फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. इसमें जुबैर ने कहा कि इंटरनेट पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गया. हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगर चीफ जस्टिस के द्वारा इसकी मंजूरी दी जाती है तो इसकी सुनवाई हो सकती है.
काली फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. अब मध्य प्रदेश के सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के बारे में कहाकि वे लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह जो कर रही हैं वह जानबूझकर कर रही हैं, ट्विटर को भी पत्र लिख रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले चित्र हैं पोस्ट हैं इनपर निगरानी की जाए और इसे रोका जाए.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. दिल्ली पहुंचने के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके बॉडी में मूवमेंट नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि एम्स में पहले भी लालू यादव का लंबे समय तक इलाज हुआ है, इसलिए एम्स के डॉक्टर उनके पिता की बीमारियों के बारे में अवगत हैं.
टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क 7 बच्चों के नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं. साल 2021 में उनकी कंपनी में काम करने वाली महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिसके बारे में एक याचिका से खुलासा हुआ है.
काली मां विवाद को जन्म देने वाली वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक बार फिर ट्वीट किया है. लीना के इस ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है. लीना के ट्वीट पर लोग उन्हें मामले में और घेरते दिख रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शादी रचाने वाले हैं. शादी में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार समेत चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. पंजाब के मुंख्यमंत्री भगवत मान आज दूसरी बार दू्ल्हा बनने जा रहे हैं. वो गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे जो पेशे से डॉक्टर हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शादी के बंधन करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ उनका विवाह होगा.’
काली विवाद और नूपुर शर्मा पर मचे बवाल को लेकर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन में विश्वास करता है तो वो नूपुर शर्मा और महुआ मोइत्रा के विचारों का सम्मान करेंगे.
7 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 148 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. वहीं आज कुल 13 ट्रेनों को रिशिड्यूल और 18 ट्रेनों को डायवर्ट यानी उनके रूट में बदलाव किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘वाराणसी’ का दौरा करेंगे. इस दौरान 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे. ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 7th July' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी दोपहर लगभग 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाने की क्षमता मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 2:45 बजे, प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे जहां वे 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
काली विवाद और नूपुर शर्मा पर तसलीमा नसरीन का बयान
काली' विवाद और नूपुर शर्मा पर मचे बवाल को लेकर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि कोई शख्स अगर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का सम्मान करता है तो वो नूपुर शर्मा और महुआ मोइत्रा के विचारों की इज्जत करेंगे. वहीं, अगर कोई फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन में विश्वास नहीं करता तो दिए गए दोनों बयान आपको गलत लगेंगे. तसलीमा नसरीन ने आगे कहा कि, "फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन हिंसक नहीं है. किसी का सिर कलम कर इनाम की घोषणा करना इसे आप फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं कह सकते हैं. किसी के विचारों की इज्जत करना और किसी के विचार व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करना पूरी तरह से अलग है."
फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का सम्मान करना गलत नहीं
तसलीम आगे बोलीं, "हो सकता है कि मैं लोगों के विचारों से सहमत न होऊं लेकिन मैं हमेशा उनके विचारों को व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करूंगी. फिर चाहें वो मेरे किसी दुश्मन के क्यों ना हों." बता दें, काली पोस्टर पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि काली मां को मांस बहुत पसंद है और वह शराब को स्वीकार करती हैं. वहीं, नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी जिसके बाद देश भर में हंगामा हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -