Breaking News Live: तिहाड़ में भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Breaking News Live Updates 27th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 27th July' 2022: तमाम तरह के राजनीतिक विवादों के बीच आज प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट यानी PMLA के प्रावधानों को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा. कोर्ट में दायर याचिकाओं में PMLA के कई प्रावधानों को कानून और संविधान के खिलाफ बताया गया है. कहा गया है कि इस कानून में गलत तरीके से गिरफ्तारी होती है.
दायर याचिकाओं में ये भी कहा गया कि, अधिकारियों को मनमाने अधिकार दिए गए हैं. गलत तरीके से पैसा कमाने का मुख्य अपराध साबित न होने पर भी पैसे को इधर-उधर भेजने के आरोप में PMLA का मुकदमा चलता रहता है. सरकार ने कानून का बचाव करते हुए कहा है कि लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए कानून को चुनौती दी है. इस कानून के चलते अब तक माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोगों से बैंकों के 18,000 करोड़ रुपए वसूले गए हैं.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए ED के सवालों की लिस्ट तैयार है. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन सड़क पर साफ देखने को मिल रहा है. बीते दिन सोनिया से पूछताछ के दौरान दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
वहीं, दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी भी शामिल थे. इस दौरान राहुल गांधी संसद के पास धरने पर बैठे जिसके बाद पुलिस ने इजाजत ना होने का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, ईडी के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पिटे भी. बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के ऊपर कालिख पोतने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
आतंकी यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती
आतंकी यासीन मलिक को दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यासीन मलिक 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर है. आतंकी यासीन मलिक का कहना है जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जांच नहीं की जा रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से मना कर दिया जिसके बाद आज तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Yasin Malik (chief of the banned Jammu & Kashmir Liberation Front) lodged in Delhi's Tihar Jail admitted to RML Hospital due to fluctuation in his blood pressure: Prison officials
— ANI (@ANI) July 27, 2022
(file photo) pic.twitter.com/INiPUKUsZZ
विपक्ष हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering by Opposition MPs. pic.twitter.com/k5pwA4p2OY
— ANI (@ANI) July 27, 2022
आप सांसद संजय सिंह एक हफ्ते के लिए राज्यसभा से निलंबित
आप सांसद संजय सिंह को नारे लगाने, कागज फाड़ने और कुर्सी की ओर फेंकने के लिए चालू सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है.
AAP MP Sanjay Singh suspended from Rajya Sabha for the remaining part of the current week for shouting slogans, tearing papers and throwing them toward the Chair yesterday: Deputy Chairman Rajya Sabha
— ANI (@ANI) July 27, 2022
House adjourned till 12.18pm pic.twitter.com/C5gf1EOv8B
हमें तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है- राहुल गांंधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया. राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है.
सिलेंडर ₹1053 का क्यों?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2022
दही-अनाज पर GST क्यों?
सरसों का तेल ₹200 क्यों?
महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया।
राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।
क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट
ईडी द्वारा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में अपने खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने पर फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, ''जब मामला अदालत में आएगा, तब हम देखेंगे.''
"When the case comes to the court, then we will see," says NC chief Farooq Abdullah on ED filing Supplementary Chargesheet against him in Jammu and Kashmir Cricket Association Fund scam pic.twitter.com/tsPNDXT22r
— ANI (@ANI) July 27, 2022