Breaking News Live: तिहाड़ में भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Breaking News Live Updates 27th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
आतंकी यासीन मलिक को दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यासीन मलिक 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर है. आतंकी यासीन मलिक का कहना है जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जांच नहीं की जा रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से मना कर दिया जिसके बाद आज तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आप सांसद संजय सिंह को नारे लगाने, कागज फाड़ने और कुर्सी की ओर फेंकने के लिए चालू सप्ताह के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया. राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है.
ईडी द्वारा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन फंड घोटाले में अपने खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने पर फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, ''जब मामला अदालत में आएगा, तब हम देखेंगे.''
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश के आसार हैं.
सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ते दिख रही है. अवैध खनन और टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में उनके करीबी मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद को पूछताछ के लिए ED ने समन भेजा है. 1 अगस्त को उनसे सवाल-जवाब होंगे.
शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है. इसी के साथ अब उनके मंत्री पद से इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. बता दें, TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी ED ने बुलाया है.
नेशनल हेरल्ड केस में सोनिया गांधी से आज तीसरे राउंड की पूछताछ होनी है. देश के कई हिस्सों में ED के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस इस पूछताछ के विरोध में उतरी थी. बता दें, कल सोनिया गांधी से 6 घंटे तक पूछताछ चली थी.
बिहार और यूपी में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है. बिहार के आठ जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई तो वहीं प्रयागराज में भी आठ लोगों की जान गई.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 27th July' 2022: तमाम तरह के राजनीतिक विवादों के बीच आज प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट यानी PMLA के प्रावधानों को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा. कोर्ट में दायर याचिकाओं में PMLA के कई प्रावधानों को कानून और संविधान के खिलाफ बताया गया है. कहा गया है कि इस कानून में गलत तरीके से गिरफ्तारी होती है.
दायर याचिकाओं में ये भी कहा गया कि, अधिकारियों को मनमाने अधिकार दिए गए हैं. गलत तरीके से पैसा कमाने का मुख्य अपराध साबित न होने पर भी पैसे को इधर-उधर भेजने के आरोप में PMLA का मुकदमा चलता रहता है. सरकार ने कानून का बचाव करते हुए कहा है कि लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए कानून को चुनौती दी है. इस कानून के चलते अब तक माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोगों से बैंकों के 18,000 करोड़ रुपए वसूले गए हैं.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए ED के सवालों की लिस्ट तैयार है. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन सड़क पर साफ देखने को मिल रहा है. बीते दिन सोनिया से पूछताछ के दौरान दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
वहीं, दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी भी शामिल थे. इस दौरान राहुल गांधी संसद के पास धरने पर बैठे जिसके बाद पुलिस ने इजाजत ना होने का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, ईडी के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पिटे भी. बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के ऊपर कालिख पोतने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -