Breaking News Highlights: बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार, कुछ देर में करेंगे संबोधित- रिपोर्ट
Breaking News Highlights 6th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
Background
Breaking News Updates 6th June' 2022: फिल्म ‘काली’ (Kaali) के पोस्टर पर जारी विवाद के बीच टोरंटो स्थित आगा खान म्यूजियम ने "अनजाने में अपराध करने" के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है. बयान के मुताबिक "म्यूजियम को गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' के 18 लघु वीडियो में से एक और इसके साथ जुड़ी सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को अपमानित किया है."
दरअसल, टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने ट्विटर पर अपनी शॉर्ट फिल्म ‘काली’का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में हिंदू देवी को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे.
नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी करने वाला खादिम गिरफ्तार
नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कहने वाला ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सलमान चिश्ती से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया में वीडियो नशे में बनाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मुकदमे चलाए गए थे. जिसमें से 1 में ट्रायल जारी है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस हर पहलुओं पर तफ्तीश करते हुए जांच में जुटी है.
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में शामिल अब तक 50 से ज्यादा मंत्रियों का इस्तीफा
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में शामिल अब तक 41 मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. इसके बाद यूके मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस जॉनसन भी सेक्स स्कैंडल केस में पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वे कुछ देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. पिछले एक महीने में ये दूसरी बार है जब बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है. खास बात ये है कि कई ऐसे मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है जो पहले कभी जॉनसन के कट्टर समर्थक रहे हैं. पिछली बार ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वो भी पीएम जॉनसन का साथ छोड़ चुके हैं.
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने पद से इस्तीफा देने को तैयार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तैयार हो गए हैं. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वे कुछ देर में संबोधित कर सकते हैं.
Watch live: Boris Johnson resigns as prime minister https://t.co/XduzupeyzL
— Sky News (@SkyNews) July 7, 2022
मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे राष्ट्रपति ने किए मंजूर
मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिए हैं. अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार स्मृति जुबिन ईरानी को दिया गया है जबकि स्टील अतिरिक्त प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा गया है.
मृतक कन्हैया लाल के बेटों को राजस्थान सरकार ने दी नौकरी
उदयपुर हत्याकांड: राजस्थान कैबिनेट ने मृतक दर्जी कन्हैया लाल के पुत्र यश व तरुण को राज्य सेवा में नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
इंडिगो फ्लाइट में खराबी का लैंडिंग के बाद चला पता
रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में लैंडिंग के बाद धुएं का पता चला है. विमानन नियामक ने ये जानकारी दी.