Breaking News Highlights: बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार, कुछ देर में करेंगे संबोधित- रिपोर्ट
Breaking News Highlights 6th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में शामिल अब तक 41 मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. इसके बाद यूके मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस जॉनसन भी सेक्स स्कैंडल केस में पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. वे कुछ देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. पिछले एक महीने में ये दूसरी बार है जब बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है. खास बात ये है कि कई ऐसे मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है जो पहले कभी जॉनसन के कट्टर समर्थक रहे हैं. पिछली बार ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन वो भी पीएम जॉनसन का साथ छोड़ चुके हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तैयार हो गए हैं. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वे कुछ देर में संबोधित कर सकते हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिए हैं. अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार स्मृति जुबिन ईरानी को दिया गया है जबकि स्टील अतिरिक्त प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा गया है.
उदयपुर हत्याकांड: राजस्थान कैबिनेट ने मृतक दर्जी कन्हैया लाल के पुत्र यश व तरुण को राज्य सेवा में नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में लैंडिंग के बाद धुएं का पता चला है. विमानन नियामक ने ये जानकारी दी.
शिवसेना की यवतमाल से सांसद भावना गवली को लोकसभा के चीफ व्हिप पद से पार्टी ने हटाया. शिवसेना ने राजन विचारे को लोकसभा का चीफ व्हिप बनाया है. पहले चीफ व्हिप भावना गवली थी. उनकी जगह अब राजन विचारे चीफ व्हिप होंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए COVID-19 एहतियाती खुराक के अंतर को मौजूदा 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समाचार पत्रों के अग्रदूत समूह के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष जब हम पूरा कर रहे हैं, तब एक प्रश्न हमें ज़रूर पूछना चाहिए. Intellectual space किसी विशेष भाषा को जानने वाले कुछ लोगों तक ही सीमित क्यों रहना चाहिए? ये सवाल सिर्फ इमोशन का नहीं है, बल्कि साइंटिफिक लॉजिक का भी है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री पद से इस्तीफा दिया.
बोरिस सरकार में इस्तीफों का दौर जारी है. अब गृह कार्यालय मंत्री (न्याय) विक्टोरिया एटकिंस ने इस्तीफा दिया है.
बोरिस सरकार के मंत्री जॉन ग्लेन ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं अफसोस के साथ सरकार से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं इस संबंध में मीडिया साक्षात्कार नहीं करूंगा. पिछले 24 घंटे से भी कम समय में ब्रिटिश सरकार के 16 प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि बीजेपी सुन ले, मैं काली की भक्त हूं. मैं किसी चीज से नहीं डरती. ना आपके अज्ञानियों से, ना गुंडों से, ना आपकी पुलिस से और आपके ट्रोल से भी नहीं.
भोपाल क्राइम ब्रांच में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर विवादित बयान दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'काली' पोस्टर मामले पर दिए दिए विवादित बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. सांसद ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में शिरकत के दौरान काली पोस्टर पर बात करते हुए कहा कि, "काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब (Wine) स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है."
'काली' के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने विवाद के बीच मां काली पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने मोइत्रा के बयान से दूरी बना ली थी. हालांकि, महुआ मोइत्रा अभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्विटर पर फॉलो कर रही हैं.
फिल्म 'काली' को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. लोग फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर का जमकर विरोध कर रहे हैं. मामला यहां तक पहुंच गया कि, लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. वहीं, इस सब के बीच फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने परोक्ष रूप से लीना मणिमेकलाई और 'काली' के पोस्टर का समर्थन किया है.
शिवसेना के मुख्यपत्र सामना अखबार के जरिए शिंदे सरकार पर हमला बोला गया है. सामना में कहा गया है कि, महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार उधारी का माल है. इसके साथ ये भी लिखा है कि, मराठी मानुस को कमजोर करा देगी ये सरकार और राज्य के तीन टुकड़े कर देंगे.
6 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 144 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और कुल 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कहने वाले खादिल सलमान चिशटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है शख्स ने नशे की हालत में वीडियो बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक सलमान पर हत्या करने से लेकर हत्या की कोशिश के 13 मामले दर्ज हैं.
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एनकाउंटर के बाद दो आतंकियों का सरेंडर किया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने इनसे हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं.
उमेश कोल्हे की हत्या के मास्टरमाइंड इरफान के खाते खंगाले जा रहें हैं. वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम आज क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है. बताया जा रहा है, अमरावती में उमेश हत्या कांड मामले के मुख्य आरोपी इरफान के ख़िलाफ़ इंदौर में एक बलात्कार का मामला दर्ज है.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 6th June' 2022: फिल्म ‘काली’ (Kaali) के पोस्टर पर जारी विवाद के बीच टोरंटो स्थित आगा खान म्यूजियम ने "अनजाने में अपराध करने" के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है. बयान के मुताबिक "म्यूजियम को गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' के 18 लघु वीडियो में से एक और इसके साथ जुड़ी सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को अपमानित किया है."
दरअसल, टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने ट्विटर पर अपनी शॉर्ट फिल्म ‘काली’का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में हिंदू देवी को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे.
नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी करने वाला खादिम गिरफ्तार
नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कहने वाला ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सलमान चिश्ती से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया में वीडियो नशे में बनाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मुकदमे चलाए गए थे. जिसमें से 1 में ट्रायल जारी है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस हर पहलुओं पर तफ्तीश करते हुए जांच में जुटी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -