Breaking News Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग, सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बताया कुंठित
Breaking News Live Updates 22 January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 22 January' 2023: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र के समर्थन में भोपाल मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी उतरे हैं. भोपाल में आज शाम 5 बजे महासभा बुलाई है जहां कई कथा वाचकों को न्योता दिया गया है. वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोपों के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं. मुंबई के मीरा भायंदर में बागेश्वर बाबा के समर्थन में सड़कों पर कई लोग निकले और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में प्रस्ताव पास किया. उन्होंने कहा- अगर अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने कोई कार्रवाई की तो सनातनधर्मी विरोध करेंगें. इसके अलावा, बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने फिर महाराष्ट्र की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति को चुनौती दी. उन्होंने कहा, हमने श्याम मानव को बुलाया था लेकिन वो आए ही नहीं.
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद छिड़ गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं अब हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (HFB) ने बीबीसी को चिट्ठी लिखी है. HFB ने कहा है कि वह बीबीसी के 'हिंदू-विरोधी पूर्वाग्रह' से निराश है.
एचएफबी ने कहा, "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के कंटेंट में निष्पक्ष रिपोर्टिंग का मूल गायब है. बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने हमसे संपर्क किया है और कहा है कि बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री को दिखाने में असंवेदनशीलता बरती है. इससे दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ सकता है."
सोमालिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार सोमाली में बड़ा हमला किया है जिसमें अल शबाब के 30 लड़ाके मारे गए हैं. यूएस अफ्रीका कमांड के मुताबिक, इस हमले में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ और न ही मारा गया. एक रक्षा अधिकारी के अनुसार, हवाई हमले के समय जमीन पर अमेरिकी सेना मौजूद नहीं थी.
मध्य प्रदेश: कमलनाथ एक कुंठित और बुजुर्ग नेता- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें कुंठित और बुजुर्ग नेता बता दिया है. उन्होंने कहा, जिस भाषा में कमलनाथ बयान दे रहे हैं वो एक कुंठित व्यक्ति ही बोल सकता है. कभी वो भविष्यवक्ता हो जाते हैं, खुद को भावी मुख्यमंत्री बताते हैं. आप बुजुर्ग नेता है संयम का परिचय दें.
जो बाइडेन के घर पर FBI ने ली तलाशी
अमेरिका के न्याय विभाग ने देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर की तलाशी ली. एजेंसी ने बाइडेन के घर से 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए. राष्ट्रपति के एक वकील ने बताया कि ये तलाशी 13 घंटों तक चली.
महाराष्ट्र: लव-जिहाद, धर्मांतरण के मुद्दों पर जन आक्रोश रैली
Maharashtra | Sakal Hindu Samaj holds 'Hindu Jan Aakrosh Morcha' from Lal Mahal to Deccan area in Pune demanding laws against the killing of cows, 'love jihad' & religious conversions pic.twitter.com/GlUtcL2z6o
— ANI (@ANI) January 22, 2023
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया गया...
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के समरोली में देवल पुल पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, बहाली का काम किया जा रहा है.
J&K | Jammu-Srinagar National Highway is closed due to a landslide at Dewal Bridge in Samroli, Udhampur; Restoration work underway pic.twitter.com/ikU3TS6R23
— ANI (@ANI) January 22, 2023
ममता बनर्जी ने भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ नहीं कहा क्योंकि... अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ नहीं कहा क्योंकि मोदी जी गुस्सा हो जाएंगे. ममता बनर्जी और मोदी जी में मो-मो समझ है, जब मोदी जी कहते हैं, भारत 'कांग्रेस मुक्त' है, तो ममता जी भी कहती हैं कि बंगाल से कांग्रेस को हटा देना चाहिए.