Breaking News Highlights: पीएम मोदी 19 को कर्नाटक और महाराष्ट्र को देंगे सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Breaking News Updates 17th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 10:26 PM
मेट्रो के आगे कूदकर लड़के ने की आत्महत्या

नोएडा के ADCP आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 16-17 वर्ष का लड़का मेट्रो के आगे कूद गया. गंभीर हालत होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आज घाटी के अपराध और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए कश्मीर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की.

पीएम मोदी कर्नाटक और महाराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

बीजेपी की बैठक में पीएम का संबोधन

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम ने कहा कि 18-25 वर्ष की आयु के युवाओं ने पिछली सरकार के कुशासन को नहीं देखा है और वर्तमान सरकार के तहत भारत अब कुशासन से सुशासन की ओर कैसे बढ़ गया है. इसलिए युवाओं में इसके बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए, बीजेपी आने वाले दिनों में ऐसा करेगी. 

कंझावला केस में धारा 302 जोड़ी गई

कंझावला मौत का मामला: विशेष सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सबूत मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर धारा 302 जोड़ दी है. 

जोशीमठ के 4 वार्ड पूरी तरह असुरक्षित घोषित

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ के 4 वार्ड पूरी तरह असुरक्षित घोषित किए गए हैं. शेष वार्ड आंशिक रूप से प्रभावित हैं. कई संस्थाएं अपनी जांच कर रही हैं. हम जल्द ही फाइनल रिपोर्ट लेकर आएंगे. बारिश होने की स्थिति में भी हमने तैयारी कर ली है. 

बेंगलुरु में शख्स को स्कूटर से घसीटा

बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है. पीड़ित का इलाज चल रहा है. डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु ने कहा कि स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है. 





वो मुझे गले लगाने आया था- राहुल गांधी

 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक पर बोलते हुए कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी. वो मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है.





कल केंद्र में हमारी सरकार हो सकती है- सीएम केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन ​मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोई भी सरकार जीवनभर नहीं रहेगी. कल केंद्र में हमारी सरकार हो सकती है. हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं.





राजस्थान: पेपर लीक मामले पर सीएम अशोक गहलोत बोले...



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर पेपर लीक हुए हैं तो राजस्थान ही पहला राज्य है जिसने इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सरकार 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दे रही है लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार को श्रेय मिले. इन्हें देखना चाहिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है. 



हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं- राहुल की सुरक्षा में चूक पर पंजाब पुलिस

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मामले पर पंजाब के आईजी जीएस ढिल्लों ने कहा कि वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है. हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी. जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता. 

30 करोड़ टीके हमने बाहर देशों में भेजे- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी तक 219 करोड़ कोविड वैक्सीन लोगों को लगी है और 30 करोड़ टीके हमने बाहर देशों में भेजे हैं. अर्थव्यवस्था के हिसाब से भारत 2014 में 10वें स्थान पर था लेकिन आज UK को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर हैं. 

जम्मू-कश्मीर: बडगाम ज़िले में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: बडगाम ज़िले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण टीम पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए. दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा- सचिन पायलट

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कहा कि 26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं. पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें.  





बडगाम में हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एसएसपी कार्यालय के पास मुठभेड़ शुरू हो गई है. इसमें एक आतंकी ढेर हो गया है. 

पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू

दिल्ली: दो दिवसीय बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गए हैं जिसके बाद बातचीत शुरू हो गई है. 

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

पंजाब: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई है. यहां होशियारपुर के दसूहा में यात्रा के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और उन्हें गले लगाया. 

ओम बिड़ला ने की केन्या के उपराष्ट्रपति से मुलाकात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने केन्या के उपराष्ट्रपति रिगाथी गचागुआ से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने आतंकवाद, भारत की G20 अध्यक्षता और व्यापार और आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा की.


संयुक्त राष्ट्र ने अब्दुल रहमान को वैश्विक आतंकवादी किया घोषित

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित कर दिया है.

आज से 2 दिन के तेलंगाना दौरे पर अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से 2 दिन के तेलंगाना दौरे पर जा रहे हैं. 18 जनवरी को तेलंगाना के सीएम KCR की खम्मम में आयोजित रैली में शामिल होंगे. 

भारतीय रेलवे- उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे. 





बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आज दूसरा आखिरी दिन

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र जाएंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ सकता है. 

छत्तीसगढ़: 13 साल की लड़की से दोस्त ने किया रेप

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 13 साल की लड़की के दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया. पुलिस ने इस मामले में 376 और POCSO एक्ट में अपराध दर्ज़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें से 1 नाबालिग है. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. 

पाकिस्तान सबक सीख चुका है- शहबाज शरीफ

आर्थिक संकट के बीज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर कहा है कि हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान इसका सबक सीख चुका है. अब शांति से रहना चाहते हैं. 

पंजाब के होशियारपुर से निकली भारत जोड़ो यात्रा

पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के टांडा से शुरू हुई. कड़ाके की ठंड में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 17th January' 2023: बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आज आखिरी दिन है. ये बैठक दिल्ली में हो रही है जहां पीएम मोदी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र देंगे. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ सकता है. वहीं, आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होगी.


बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहले दिन बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने दीप जलाकर इसकी औपचारिक शुरुआत की साथ ही प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. इस बैठक में किरेन रिजीजू ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा. साथ ही विपक्ष पर पीएम के खिलाफ प्रचार अभियान में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया गया. 


पीएम मोदी का रोड शो


बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में रोड शो किया. पटेल चौक से लेकर NDMC के कन्वेंशन सेंटर तक निकले रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे. पीएम के रोड शो के दौरान कई जगहों पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के कटआउट लगे थे. सड़क के दोनों ओर बने मंचों पर कलाकार भारतीय संस्कृति की झलक पेश कर रहे थे. 


सचिन पायलट का निशाना...


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पेपर लीक की मामले को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा दिया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बोले, "बार-बार (पेपर लीक) हो रहा है इसका इलाज ढूंढ़ना चाहिए. कोई मास्टरमाइंड तो होगा ही? हमें उन लोगों पर एक्शन लेना चाहिए ताकि आगे कोई ऐसा गलत काम न कर सके, एक्शन होना चाहिए." 


अमेरिका में फिर गोलीबारी


अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक घर में सोमवार बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 महीने का एक बच्चा और उसकी मां भी शामिल है. पुलिस ने इसे टारगेटेड हमला बताया है. पुलिस का कहना है कि दो लोगों ने सोमवार तड़के कैलिफोर्निया के जोकिन घाटी में स्थित तुलारे सैन शहर के एक घर पर करीब साढ़े तीन बजे हमला किया और कई गोलियां चलाईं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.