Breaking News Highlights: कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का निर्देश, प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट
Breaking News Live Update 13th July' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर की जानकारी सबसे पहले आपको हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलेगी.
LIVE
Background
Breaking News Live Update 13th July' 2022: यूपी बुलडोज़र मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया है कि यूपी में चल रही कार्रवाई का दंगों से संबंध नहीं है. सरकार का कहना है कि जिन जगहों पर कार्रवाई की गई है उनके बारे में आदेश महीनों पहले ही जारी हो चुका था. कोर्ट में आज यूपी के अलावा दिल्ली समेत दूसरे राज्यों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर दाखिल याचिकाएं पर सुनवाई होनी है. इन याचिकाओं में बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग की गई है.
असम इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की समस्या से जूझ रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगी रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है. इसी बीच मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. सीएम ने राज्य के चिरांग और बोंगाईगांव जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों की शिकायतें सुनी. इसी के साहत राहत और बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम से मिलकर जायजा लिया.
असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'निजला नदी के उफान पर होने की वजह से बाढ़ की चपेट में आए चिरांग जिले में लाओखरीगुड़ी राहत शिविर का दौरा किया, इसके साथ ही वहां लोगों को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की गई. इसके साथ ही लाओखरीगुड़ी में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया और जल संसाधन विभाग को इनकी रक्षा के लिए एक लॉन्ग टर्म योजना तैयार करने के लिए कहा गया.'
रानिल विक्रमसिंघे ने गुरूवार सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया कर्फ्यू
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने गजट के माध्यम से गुरुवार सुबह पांच बजे तक पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू की घोषणा की है.
Gazette Notification issued by acting President Ranil Wickremesinghe imposing islandwide curfew till 5 am tomorrow: Sri Lanka's Newswire
— ANI (@ANI) July 13, 2022
राष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया गजट, रानिल विक्रमसिंघे होंगे देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति
श्रीलंका की समाचार एजेंसी के अनुसार प्रधानमंत्री रानिल विक्रंसिंघे के नाम पर एक गजट राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. इसके अनुसार रानिल विक्रमसिंघे 13 जुलाई 2022 से राष्ट्रपति कार्यालय की शक्तियों, कर्तव्यों के प्रदर्शनों और निर्वहन के लिए नियुक्त किये जाते हैं.
समस्या का तलाशें राजनीतिक समाधान - श्रीलंका की सेना
श्रीलंका की सेना ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार से राजनीतिक समाधान तलाशने को कहा.
Sri Lankan military calls for political resolution to maintain law and order
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2022
प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को मिली खुली छूट
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने एक आदेश में कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति फिर बहाल करने के लिए जो संभव है वो करें.
फासीवादी ताकतें कर रही हैं सरकार पर कब्जे की कोशिशें - कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि श्रीलंका में अभी जो प्रदर्शन कर रहे हैं ये फासीवादी ताकते हैं. ये ताकतें सरकार पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं.