Breaking News Highlights: गुजरात पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, सीएम बोले- राज्य में AAP की सरकार बनेगी
Breaking News Updates 22nd August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 22nd August' 2022: दिल्ली में आज एक बार फिर किसानों का जमघट लगेगा. जंतर मंतर पर किसान संगठनों ने महापंचायत बुलाई है. कर्जमाफी और अग्निपथ योजना समेत कई मांगों को लेकर शाम 4 बजे तक ये प्रदर्शन चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया हुआ है. अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे है. यह एक दिन का कार्यक्रम होगा. यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
किसान पंचायत की जो प्रमुख मांगें हैं उनमें -
1) लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए.
2) स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए.
3) देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए.
4) बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए.
5) गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए.
6). भारत WTO से बाहर आये और सभी मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द किया जाए.
7) किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं.
8) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवज़े का भुगतान तुरन्त किया जाए.
9) अग्निपथ योजना वापिस ली जाए
यूपी में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा “संगठन सरकार से बड़ा है!” बीते कुछ समय से केशव मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं और इस बीच केशव मौर्य के इस ट्वीट के कई मायने हैं. केशव आज ग़ाज़ियाबाद में संगठन के एक कार्यक्रम में हैं. बीजेपी के रणनीतिकारों के मुताबिक़ केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में एक बड़े चेहरे के तौर पर बीते चुनावों में सामने रहे हैं. ये अलग बात है कि वो बीते विधानसभा चुनाव में सिराथू से हार गये थे. साल 2022 की जीत के बाद पार्टी ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है जिसकी स्वीकार्यता कार्यकर्ताओं के बीच हो और गुटबाज़ी से बचा जा सके. केशव मौर्य इससे पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसलिए ये पार्टी की तरफ से उनके नाम पर मुहर लगाना एक प्रयोग नही बल्कि सोची समझी रणनीति होगी.
पंजाब विजिलेंस ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को किया गिरफ्तार
एसएसपी विजिलेंस लुधियाना रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर से कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 1183 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1183 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 1,098 मरीज ठीक हुए और एक मौत हुई है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 11,725 हैं.
मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में हो रही देरी
दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन अपडेट: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.
सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के लिए छुट्टियों का किया एलान
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अवकाश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा. पिछले साल दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली थी. इस साल समितियों को मिलेंगे 60,000 रुपये.
केंद्र में बैठे निजाम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं- सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र में बैठे निजाम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए उनके शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए, आप उनके आवास पर छापा मारते हैं और उनकी अलमारी, राशन, गद्दे, तकिए और कंबल की तलाशी लेते हैं कि कहीं छिपा हुआ सोना या पैसा तो नहीं है. मैं ईमानदार हूं.