Breaking News Highlights: गुजरात पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, सीएम बोले- राज्य में AAP की सरकार बनेगी

Breaking News Updates 22nd August' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 22 Aug 2022 08:12 PM
पंजाब विजिलेंस ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को किया गिरफ्तार

एसएसपी विजिलेंस लुधियाना रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर से कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया है. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 1183 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1183 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 1,098 मरीज ठीक हुए और एक मौत हुई है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 11,725 हैं.

मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में हो रही देरी

दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन अपडेट: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है. 

सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के लिए छुट्टियों का किया एलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अवकाश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा. पिछले साल दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली थी. इस साल समितियों को मिलेंगे 60,000 रुपये.

केंद्र में बैठे निजाम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं- सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र में बैठे निजाम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए उनके शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए, आप उनके आवास पर छापा मारते हैं और उनकी अलमारी, राशन, गद्दे, तकिए और कंबल की तलाशी लेते हैं कि कहीं छिपा हुआ सोना या पैसा तो नहीं है. मैं ईमानदार हूं. 

यात्रियों की कमी के कारण रामायण यात्रा ट्रेन की गई रद्द

आईआरसीटीसी ने कहा कि 24 अगस्त को चलने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन अब यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रद्द कर दी गई है. भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज की यह दूसरी ट्रेन थी.

योगेंद्र यादव ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि इस बात पर आम सहमति है कि हम कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हैं क्योंकि ये समय की जरूरत है. हम इस यात्रा में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं.

इमाम को लेकर असम के सीएम का बड़ा बयान

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने कुछ एसओपी बनाया है कि अगर आपके गांव में कोई इमाम आता है और आप उसे नहीं जानते हैं, तो तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचित करें, वे सत्यापित करेंगे. उसके बाद ही वे रुक सकते हैं. असम का हमारा मुस्लिम समुदाय इस काम में हमारी मदद कर रहा है. हम इमाम और अन्य लोगों के लिए एक पोर्टल भी बना रहे हैं जो राज्य के बाहर से मदरसे में आ रहे हैं. जो लोग असम से हैं, उन्हें उस पोर्टल में अपना नाम दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं है, बाहर के लोगों को पोर्टल में अपना नाम दर्ज कराना होग. 

जयपुर में पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में छात्र चुनाव रैली के लिए बिना अनुमति एकत्रित हुए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दोनों पक्षों से कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

भारत ने श्रीलंका को सौंपा 21,000 टन फर्टिलाइजर

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त ने श्रीलंका के लोगों को भारत के विशेष सहयोग के तहत भेजे किए गए 21,000 टन फर्टिलाइजर सौंपे. इससे पहले पिछले महीने भी 44,000 टन फर्टिलाइजर भेजा था. 

भारत ने श्रीलंका को सौंपा 21,000 टन फर्टिलाइजर

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त ने श्रीलंका के लोगों को भारत के विशेष सहयोग के तहत भेजे किए गए 21,000 टन फर्टिलाइजर सौंपे. इससे पहले पिछले महीने भी 44,000 टन फर्टिलाइजर भेजा था. 

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किए कई वादे

आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा कि हम गारंटी दे रहे हैं कि हम सभी गुजरातियों को मुफ्त और सर्वोत्तम स्वास्थ्य उपचार प्रदान करेंगे. मोहल्ला क्लीनिक की तरह शहरों और गांवों में भी स्वास्थ्य क्लीनिक खोले जाएंगे. हम सरकारी अस्पतालों में सुधार करेंगे और जरूरत पड़ने पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. 

24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा और पंजाब का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11 बजे पीएम हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पंजाब के मोहाली जाएंगे और मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.





गुजरात में बनेगी आम आदमी पार्टी सरकार- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात पहुंच गए हैं. सीएम-डिप्टी सीएम ने गुजरात पहुंच मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. 

इस्लामिक स्टेट आत्मघाती हमलावर गिरफ्तार

रूस ने एक इस्लामिक स्टेट आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी "भारत के प्रतिनिधियों में से एक" के खिलाफ आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी. रूसी सुरक्षा एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट के उस ऑपरेटिव को पकड़ने का दावा किया है. पकड़ा गया आतंकी मध्य एशिया का रहने वाला है.


 

आतिशी मार्लेना का बीजेपी पर आरोप, कहा- पार्टी को तोड़ने की कोशिश

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है. आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी ने सिसोदिया को ऑफर दिया है कि अगर आप पार्टी छोड़ दो तो हम सीबीआई-ईडी केस बंद करा देंगे. 

सिसोदिया की बर्खास्तगी को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रह हैं. ये प्रदर्शन मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी को लेकर हो रहा है. बीजेपी का कहना है कि, शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है और बिना देरी किए सिसोदिया को बर्खास्त किया जाए. बता दें, दिल्ली में आबकारी नीति मामले को लेकर सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. वहीं, अब सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, मुझे बीजेपी की ओर से संदेश मिला है. बीजेपी ने मुझसे कहा कि, आप पार्टी छोड़ दो हम सीबीआई-ईडी मामले बंद कर देंगे. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं का सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिखाई दिए. 





‘जिसकी सोच इतनी छोटी...’, मनीष सिसोदिया के दावे पर बीजेपा का हमला, कहा- उसे भला कोई क्या तोड़ेगा

शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश और उसके बाद पड़े छापे के बाद पूरे मामले पर बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से यहा कहा गया कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के केस खत्म कर दिए जाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी बीजेपी उजागर कर रही है और यह स्पष्ट हो गया है कि मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के पास जवाब नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया कह रहे हैं की एक संदेश आया है भाजपा का ....मैं कहना चाहता हूं कि जिनकी सोच इतनी छोटी है.....उसे भला कोई क्या तोड़ेगा.

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसानों का धरना

बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों का भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धरना प्रदर्शन. दिल्ली पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया.





सीएम जयराम ठाकुर ने किया गोहर इलाके का दौरा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी और लगातार बारिश के बाद मंडी जिले के गोहर इलाके का दौरा किया. बता दें, मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. अकेले गोहर में एक परिवार के 8 सदस्यों की एक साथ मौत हुई. 

प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया. बेरोजगारी के खिलाफ किसान आज प्रदर्शन कर रहे हैं. 





मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा आरोप

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुझे लालच दे रहे हैं. उन्होंंने ट्वीट कर कहा, बीजेपी की ओर से मुझे संदेश मिला है. इस संदेश में कहा गया कि, आप पार्टी छोड़ दो हम सीबीआई-ईडी केस बंद करवा देंगे. 





नोएडा-दिल्ली चिल्ला सीमा पर आवाजाही धीमी

नोएडा-दिल्ली चिल्ला सीमा पर यातायात की आवाजाही धीमी है क्योंकि जंतर-मंतर पर बेरोजगारी के मुद्दे पर किसानों के विरोध के बीच दिल्ली में सीमा प्रवेश बिंदु पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.





अरविंद केजरीवाल को नहीं दी थी सिंगापुर जाने की इजाजत, आज हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल ने सिंगापुर जाने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद अब उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई. इस याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. ये याचिका दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने दायर की है. बताया जा रहा है कि याचिका में कहा गया है कि, निर्वाचित संवैधानिक पदाधिकारियों के विदेश यात्रा करने के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाए. याचिका में यह भी कहा गया है कि उपराज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की इजाजत न देना तर्कसंगत नहीं है. 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश

मध्य प्रदेश के अधिकतर ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिली है. भोपाल, गुना, सागर और जबलपुर में कल सुबह साढ़े आठ बजे से रात ढाई बजे तक सौ मिलिमीटर से ज़्यादा बारिश रिक़ार्ड की गई.

बाढ़ से हाहाकार

मॉनसूनी बारिश से अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और मकान ढहने की घटना में उत्तर के पहाड़ी इलाकों और पूर्व के मैदानी इलाकों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद देश के एक बड़े हिस्से में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. मृतकों में 22 लोग अकेले हिमाचल प्रदेश के हैं.

जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक के आह्वान पर आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत होगी. संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया हुआ है. अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे है. वहीं, किसानों के विरोध के आह्वान से पहले सिंघू सीमा के दृश्य जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है





बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 22nd August' 2022: दिल्ली में आज एक बार फिर किसानों का जमघट लगेगा. जंतर मंतर पर किसान संगठनों ने महापंचायत बुलाई है. कर्जमाफी और अग्निपथ योजना समेत कई मांगों को लेकर शाम 4 बजे तक ये प्रदर्शन चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया हुआ है. अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे है. यह एक दिन का कार्यक्रम होगा. यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 


किसान पंचायत की जो प्रमुख मांगें हैं उनमें - 
1) लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की जाए.


2) स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए. 


3) देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए.


4) बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए. 


5) गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए. 


6). भारत WTO से बाहर आये और सभी मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द किया जाए. 


7) किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं. 


8) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बकाया मुआवज़े का भुगतान तुरन्त किया जाए. 


9) अग्निपथ योजना वापिस ली जाए


यूपी में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा “संगठन सरकार से बड़ा है!” बीते कुछ समय से केशव मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं और इस बीच केशव मौर्य के इस ट्वीट के कई मायने हैं. केशव आज ग़ाज़ियाबाद में संगठन के एक कार्यक्रम में हैं. बीजेपी के रणनीतिकारों के मुताबिक़ केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में एक बड़े चेहरे के तौर पर बीते चुनावों में सामने रहे हैं. ये अलग बात है कि वो बीते विधानसभा चुनाव में सिराथू से हार गये थे. साल 2022 की जीत के बाद पार्टी ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है जिसकी स्वीकार्यता कार्यकर्ताओं के बीच हो और गुटबाज़ी से बचा जा सके. केशव मौर्य इससे पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसलिए ये पार्टी की तरफ से उनके नाम पर मुहर लगाना एक प्रयोग नही बल्कि सोची समझी रणनीति होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.