Breaking News Live: हिजाब पर SC के फैसले के बीच PFI पर रेड, उल्लाल से 5 लोग लिए गए हिरासत में
Breaking News Live Updates 13th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 13th October' 2022: कर्नाटक हिजाब मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है. जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच सुबह 10:30 बजे इस मामले पर फैसला सुना सकती है. याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार का आदेश सही ठहराया गया था. हाई कोर्ट ने इस दौरान ये भी कहा था कि महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है.
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री आईआईआईटी ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद, चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
नेहरू की गलतियों की कीमत चुका रहा है- रिजिजू
जवाहरलाल नेहरू को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग में अब कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी कूद गए हैं. रिजिजू ने कहा कि भारत अब भी ‘नेहरू की गलतियों की कीमत चुका रहा है.’ रिजिजू ने ये बातें कश्मीर मुद्दे पर जवाहरलाल नेहरू पर परोक्ष रूप से हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए जाने पर कहीं. जिसका कांग्रेस ने बुधवार को पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने एक बार फिर तथ्यों की अनदेखी की है.
मिस्र दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 से 16 अक्टूबर मिस्र दौरे पर रहेंगे. मिस्र की ये उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी जिसके दौरान वो अपने मिस्र के समकक्ष क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
External Affairs Minister Dr S Jaishankar will visit Egypt from October 15-16. This will be his first bilateral visit to Egypt during which he will discuss a range of bilateral, regional and international issues of mutual interest with his Egyptian counterpart: MEA
— ANI (@ANI) October 13, 2022
(file photo) pic.twitter.com/aW96ilv7Ht
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने दी हरी झंडी
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया. इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.
Himachal Pradesh | PM Modi flags off the Vande Bharat Express train from Una railway station to Delhi, in the presence of CM Jairam Thakur, Railways Minister Ashwini Vaishnaw & Union minister & Hamirpur MP Anurag Thakur
— ANI (@ANI) October 13, 2022
This is the 4th Vande Bharat train in the country. pic.twitter.com/xSFXI6HzMI
हिजाब पर SC के फैसले के बीच PFI पर रेड
हिजाब पर सुप्रीम फैसले के बीच पीएफआई पर एक बार फिर रेड पड़ी है. मंगलौर के सूरतकल, उल्लाल से 5 पीएफआई लोगों को हिरासत में लिए गए हैं.
कर्नाटक हिजाब मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला
आज सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर अपना फैसला सुबह 10.30 बजे सुना सकता है. इस मामले में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार का आदेश सही ठहराया गया था.
भारत जोड़ी यात्रा बोम्मगोदानाहल्ली से निकली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के बोम्मगोदानाहल्ली से 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू की.
Congress MP Rahul Gandhi resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Bommagondanahalli, Chitradurga in Karnataka.
— ANI (@ANI) October 13, 2022
The Yatra which began on September 7th from Kanniyakumari has covered a distance of 925 km so far. It will pass through a total of 12 states, to culminate in J&K. pic.twitter.com/REng2x7c3a