Breaking News Highlights: ज्ञानवापी मामले में अब 12 जुलाई को होगी सुनवाई
Breaking News LIVE Updates 4th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.
LIVE
Background
Breaking News LIVE Updates 4th June' 2022: महाराष्ट्र में रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में शिंदे सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है लेकिन आज शिंदे सरकार की असली परीक्षा है. एकनाथ शिंदे की सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. आज दरअसल उन्हें ये साबित करना है कि उनकी सरकार बहुमत में है.
महाराष्ट्र विधानसभा में 11 बजे ये कार्यवाही शुरू होगी और बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. हालांकि बीजपी को भरोसा है कि शिंदे सरकार भारी बहुमत से विश्वास हासिल कर लेगी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम 166 वोटों के साथ बहुमत साबित करेंगे
आज होगा भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार
पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद अब पंजाब में मान सरकार के मंत्रिमंडल का आज पहला विस्तार किया जाएगा. सूत्रों से मिली जाानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में 5 नए मंत्रियो की एंट्री हो सकती है. पांच और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में सोमवार को शाम पांच बजे आयोजित होगा.
डेनमार्क में फायरिंग
यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक मॉल में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस नें मौके से शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही लोगों से उस इलाके के आसपास घूमने के लिए मना किया है.
8 जुलाई तक ट्रैंज़िट रिमांड में भेजे गए उमेश हत्याकांड के आरोपी
अमरावती के उमेश हत्याकांड मामले में गिरफ़्तार सातों आरोपियों को अमरावती डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 8 जुलाई तक ट्रैंज़िट रिमांड में भेज दिया है. NIA को 8 जुलाई या उससे पहले कभी भी सभी आरोपियों को मुंबई की विशेष NIA कोर्ट में पेश करना होगा.
बंदूकें लहराते दिखे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी अंकित सिरसा, प्रियव्रत, कपिल, सचिन भिवानी और दीपक को एक वाहन में बंदूकें लहराते देखा जा रहा है.
एनआईए के डीजी ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता ने आज गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उदयपुर केस से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है, फिलहाल इस बारे में कुछ बोला नहीं जा सकता है.
बीजेपी में शामिल नहीं हुए जेडीयू नेता आरसीपी सिंह
सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं. वह सिर्फ हैदराबाद एक कमेटी की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे. दरअसल इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर जेडीयू से नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने हैदराबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के साथ ही बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी बात
विष्णु जैन ने कहा कि सभी 51 बिंदुओं पर विपक्षी बहस कर चुके हैं. 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष फिर से अपनी बात रखेगा. हमारा दावा मज़बूत है. वीडियो लीकेज पर कोर्ट में कोई चर्चा नहीं हुई.