Breaking News Highlights: ज्ञानवापी मामले में अब 12 जुलाई को होगी सुनवाई

Breaking News LIVE Updates 4th June' 2022: देश-विदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें.

ABP Live Last Updated: 04 Jul 2022 08:28 PM
8 जुलाई तक ट्रैंज़िट रिमांड में भेजे गए उमेश हत्याकांड के आरोपी

अमरावती के उमेश हत्याकांड मामले में गिरफ़्तार सातों आरोपियों को अमरावती डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 8 जुलाई तक ट्रैंज़िट रिमांड में भेज दिया है. NIA को 8 जुलाई या उससे पहले कभी भी सभी आरोपियों को मुंबई की विशेष NIA कोर्ट में पेश करना होगा.

बंदूकें लहराते दिखे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी अंकित सिरसा, प्रियव्रत, कपिल, सचिन भिवानी और दीपक को एक वाहन में बंदूकें लहराते देखा जा रहा है.

एनआईए के डीजी ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता ने आज गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उदयपुर केस से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है, फिलहाल इस बारे में कुछ बोला नहीं जा सकता है.

बीजेपी में शामिल नहीं हुए जेडीयू नेता आरसीपी सिंह

सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं. वह सिर्फ हैदराबाद एक कमेटी की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे. दरअसल इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर  जेडीयू से नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने हैदराबाद में बीजेपी की कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के साथ ही बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी बात

विष्णु जैन ने कहा कि सभी 51 बिंदुओं पर विपक्षी बहस कर चुके हैं. 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष फिर से अपनी बात रखेगा. हमारा दावा मज़बूत है. वीडियो लीकेज पर कोर्ट में कोई चर्चा नहीं हुई.

ज्ञानवापी मामले में अब 12 जुलाई को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में ज़िला जज की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने 12 जुलाई अगली तारीख दी है. 51 बिंदुओं पर सुनवाई हुई है.

ज्ञानवापी मामले सुुनवाई शुरू

ज्ञानवापी मामले में ज़िला जज की कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. आज कुल 49 लोग सुनवाई के दौरान मौजूद हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष ने बहस शुरू कर दी है. अभी 40 नंबर बिंदु पर मुस्लिम पक्ष बहस कर रहा है वहीं कुल 52 बिंदुओं पर बहस होनी है

संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी

मानहानि केस में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी द्वारा शिकायत पर मुंबई की शिवडी कोर्ट ने ये वारंट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि किरीट सोमैया की पत्नी मेघा के बारे में संजय राउत ने सामना में एक लेख लिखा था. इस लेख में दावा किया गया था कि मीरा भांडर कॉरपोरेशन में एक प्राइवेट स्कैम हुआ है जिसे मेघा सोमैया ने किया है. जिसकी शिकायत दंपत्ति ने की थी जिसके बाद अब संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. 

तीन विधायकों ने अबस्टेन किया, जिसमें दो SP के और एक AIMIM का है

महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार न बहुमत साबित कर लिया है. इस दौरान कांग्रेस के अशोक चव्हाण,  विजय वड्डेटीवार, प्रणीती शिन्दे, ज़िशन सिद्धिकी और धीरज विलासराव देशमुख गैर मौजूद  रहे. जबकि एनसीपी से  अन्ना बनसोडे, संग्राम जगताप भी उपस्थित नहीं रहे. ये विधायक सदन के बाहर ही रह गए. विश्वासमत के लिए सदन के दरवाजे बंद हो जाने से सदन के अंदर न जा पाए समय रहते. दूसरी तरफ 3 विधायकों ने अबस्टेन किया, जिनमें दो SP के और एक AIMIM का है.

एमवीए के 8 विधायक वोटिंग में शामिल नहीं हो पाए

महाराष्ट्र विधानसभा में एमवीए को 99 वोट मिले जबकि एकनाथ शिंदे के पक्ष में 164 वोट पड़े. विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का एलान किया. राम कदम ने कहा- ये देखो जीत गए, ठोक बजा के.

महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार को बहुमत मिल गया है

एकनाथ शिंदे सरकार विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बहुमत साबित कर दिया है. विधानसभा में 164 विधायकों ने समर्थन किया है. स्पीकर का वोट काउंट नहीं किया गया, नहीं तो वोट का यह आंकड़ा 165 हो जाता. अब विरोध में वोटिंग शुरू हो चुकी है. 

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जारी, अशोक चव्हाण ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा

महाराष्ट्र में विश्वासमत पर वोटिंग हो रही है. नए बागी संतोष बांगर ने भी शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया है. कांग्रेस के 5 विधायक गैर हाजिर रहे.

विश्वास प्रस्ताव पर महाराष्ट्र विधानसभा में कराई जा रही वोटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जा रही है. अब तक 82 विधायकों ने समर्थन किया है. काउंटिंग चल रही है. फ्लोर टेस्ट अभी जारी है. सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों की गिनती जारी है.

महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू

महाराष्ट्र में विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. वोटिंग की कार्यवाही शुरू है. एनसीपी समर्थित शाम सुंदर शिंदे भी सरकार को समर्थन देंगे. विधान सभा में सरकार के प्रस्ताव पर विपक्ष ने पोल की मांग की गई है.

उद्धव की शिवसेना को एक और बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है. शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर ने शिंदे गुट में शामिल होने का निर्णय लिया है. वहीं, अब असल तस्वीर विश्वासमत के दौरान साफ होगी.

एकनाथ शिंदे अपने गुट के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निकले

एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ बस में सवार हो कर महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निकले हैं.

शरद पवार के बयान पर संजय राउत ने कहा...

संजय राउत ने कहा कि, मैं शरद पवार के बयान से सहमत हूं. बीजेपी को इतना विश्वास होता की सरकार चलेगी तो बीजपी का सीएम होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ज्यादा सीट हैं इसके बावजूद उन्होंने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया. इसके पीछे एक यही कारण है कि इन लोगों के मन में खुद शंका है. 

लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि, लालू रविवार को अपने आवास में सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे जिसके चलते उनके कंधे की हड्डी टूट गई. 





योगी सरकार आज पेश करेगी दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का 'रिपोर्ट कार्ड'

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन आज पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है वो इस दौरान 100 दिनों में सरकार द्वारा किए कार्य का रिपोर्ट कार्ड सामने रखेंगे. वो सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसले और तय की गई कार्ययोजना पर उपलब्धि के बारे में जनता को बताएंहे. 

पीएम मोदी का आज आंध्र प्रदेश और गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के भीमावरम और गुजरात के गांधीनगर के दौरे पर रहेंगे. आज लगभग सुबह 11 बजे, पीएम भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे, जो सालभर तक चलेगा. इसके बाद शाम करीब 4.30 बजे गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे.

आज होगा भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार

पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार को100 दिन पूरे हो गए हैं. वहीं, अब पंजाब में मान सरकार के मंत्रिमंडल का आज पहला विस्तार किया जाएगा. माना जा रहा है कि, मंत्रिमंडल विस्तार में 5 नए मंत्रियो की एंट्री हो सकती है. 

श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग पर सुनवाई आज

ज्ञानवापी मामले पर दायर मुकदमे की आज वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई होगी. राखी सिंह बनाम यूपी सरकार का मुकदमा है, जिसमें मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग की गई है. आज पहले मुस्लिम पक्ष अपनी जिरह पूरी करेगा उसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से दलीलें रखी जाएंगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे के करीब शुरु होगी.

आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी शिंदे सरकार

महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. आज शिंदे विधानसभा में ये साबित करेंगे कि उनकी सरकार बहुमत में है.

बैकग्राउंड

Breaking News LIVE Updates 4th June' 2022: महाराष्ट्र में रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में शिंदे सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है लेकिन आज शिंदे सरकार की असली परीक्षा है. एकनाथ शिंदे की सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. आज दरअसल उन्हें ये साबित करना है कि उनकी सरकार बहुमत में है.


महाराष्ट्र विधानसभा में 11 बजे ये कार्यवाही शुरू होगी और बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. हालांकि बीजपी को भरोसा है कि शिंदे सरकार भारी बहुमत से विश्वास हासिल कर लेगी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम 166 वोटों के साथ बहुमत साबित करेंगे


आज होगा भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार


पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद अब पंजाब में मान सरकार के मंत्रिमंडल का आज पहला विस्तार किया जाएगा. सूत्रों से मिली जाानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में 5 नए मंत्रियो की एंट्री हो सकती है. पांच और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद, मान के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में सोमवार को शाम पांच बजे आयोजित होगा.


डेनमार्क में फायरिंग


यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक मॉल में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस नें मौके से शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही लोगों से उस इलाके के आसपास घूमने के लिए मना किया है. 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.