Breaking News Live: बजट सत्र के तीसरे दिन संसद में संग्राम, अडानी और LIC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा

Breaking News Live Updates 2nd February' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 02 Feb 2023 12:16 PM
अगर ऐसा हो तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा- धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा, अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा. उन्होंने ये भी कहा कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो, जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों.


बॉम्बे हाईकोर्ट का नाम बदलकर... - एकनाथ शिंदे को बीजेपी सासंद ने लिखी चिट्ठी

महराष्ट्र: BJP सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर बॉम्बे हाईकोर्ट का नाम बदलकर “महाराष्ट्र उच्च न्यायालय” किए जाने की मांग की है. 

दिल्ली: तिहाड़ जेल में छापेमारी

दिल्ली: तिहाड़ जेल संख्या 3 में छापेमारी के बाद बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, चाकू और नशे की सामग्री जैसे खैनी बरामद की गई है.




पीएम मोदी संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कर रहे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं जहां वो सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. संसद में सरकार की रणनीति और मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है.

दिल्ली: विपक्षी दलों की बैठक

दिल्ली: सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है.





जेल से रिहा हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन

आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन आज लखनऊ जेल से रिहा हो गए हैं. सिद्दीकी कप्पन को अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था. 

सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई- अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सरकार का फर्ज होता है आमलोगों को सुविधा मुहैया करवाना लेकिन ये सरकार जेबकटुआ सरकार बन गई है. हमारे जेब से 1000 लेकर हमें 200 देती है. ऐसा दिखाती है जैसे हम पर दान किया जा रहा है जबकि ये हमारा हक है.

जम्मू-कश्मीर: तीन मंजिला इमारत ढही

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. घटना में अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 





महाराष्ट्र: 54 साल की एसिड पीड़िता ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र: 18 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 54 साल गीता वीरकर की मौत हो गई है. 62 साल के महेश पुजारी (गिरफ्तार) ने मुंबई के गिरगांव इलाके में पीड़िता पर तेजाब फेंका था. एलटी मार्ग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 जोड़ी है.





मित्र काल का बजट है- राहुल गांधी

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने आम बजट को 'मित्र काल' का बजट बताया है. उन्होंने कहा, बजट में बेरोजगारी, महंगाई से निपटने का कोई प्लान नहीं, 42% युवा बेरोजगार हैं पर PM को कोई परवाह नहीं, भविष्य के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. 

अमृत काल का बजट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देश के आम बजट को अमृत काल का बजट बताया. उन्होंने कहा, इस बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा, कुम्हार, सुनार, लोहार देश के निर्माता हैं. करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बदलाव आएगा. समर्थ-संपन्न भारत बनाकर रहेंगे.

बजट सत्र की रणनीति को लेकर विपक्षी दलों की बैठक

बजट सत्र की रणनीति को लेकर आज सुबह सवा 9 बजे कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होनी है. सुबह 10 बजे राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक होगी. 

अजीत डोभाल से मुलाकात पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, अमेरिका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा है. हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा करने के लिए आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मेरी अच्छी मुलाकात हुई. 





बजट के फायदे बताने के लिए बीजेपी आज से शुरू करेगी अभियान

बजट के फायदे बताने के लिए बीजेपी का जन-जन अभियान आज से शुरू होगा. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष अपने-अपने राज्यों में बजट की खूबियां बताएंगे और ये अभियान 12 फरवरी तक चलेगा. 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

आज संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. चर्चा के लिए 4 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. 7 फरवरी को पीएम मोदी प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 2nd February' 2023: संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. चर्चा के लिए 4 दिनों का समय निर्धारित किया गया है साथ ही 7 फरवरी को पीएम मोदी प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. बजट सत्र की रणनीति को लेकर आज सुबह सवा 9 बजे कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होनी है. जिसके बाद 10 बजे राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक होगी.


बजट में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई गई. अब रिबेट की लिमिट 5 लाख से बढ़कर 7 लाख हुई. आपकी इनकम 7 लाख रुपए से ज्यादा हुई तो इस रिबेट का फायदा नहीं मिलेगा. जिनकी आमदनी 7 लाख से ज्यादा, उनके लिए टैक्स छूट की सीमा बस 2.5 लाख से बढ़कर 3 लाख ही हुई. मतलब सिर्फ 50 हजार रुपये पर लगने वाले टैक्स का फायदा मिलेगा.


धीरेंद्र शास्त्री आज प्रयागराज में


बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज प्रयागराज में रहेंगे. माघ मेले में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. बाबा धीरेंद्र शास्त्री निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ़ सतुआ बाबा के कैंप में जाएंगे. इस दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने  के मुद्दे पर उनका समर्थन भी मांग सकते हैं.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल प्रयागराज आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले में कल तक रुक सकते हैं?


बजट पर राहुल बोले...


पीएम मोदी ने देश के आम बजट को बताया अमृत काल का बजट. इस बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा, कुम्हार, सुनार, लोहार देश के निर्माता हैं, करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बदलाव आएगा. समर्थ-संपन्न भारत बनाकर रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने बजट पर कहा, अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला ये बजट है. ये बजट मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा. 


राहुल गांधी ने आम बजट को 'मित्र काल' का बजट बताया है. उन्होंने कहा, बजट में बेरोजगारी, महंगाई से निपटने का कोई प्लान नहीं, 42% युवा बेरोजगार हैं पर पीएम को कोई परवाह नहीं, भविष्य के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.