PM Modi Speech Live: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था लेकिन तब...
PM Modi Speech in Lok Sabha Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे तो बीजेपी के सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए.
LIVE
![PM Modi Speech Live: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था लेकिन तब... PM Modi Speech Live: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था लेकिन तब...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/6d94c5b9eb208f696886f66a8cfce57e1675851828370124_original.jpg)
Background
Breaking News Live Updates 8th February' 2023: अडानी विवाद पर संसद में संग्राम के बीच आज दोपहर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देगें. वहीं, अडानी मुद्दे पर मंगलवार (7 फरवरी) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल किया, साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे अचानक वो दूसरे नंबर पर कैसे आ गए?
वहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए राहुल गांधी बोले, एसबीआई, एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया? वहीं, राहुल गांधी के संगीन आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा, आरोप लगा रहे हैं तो पूरे सबूत भी देने होंगे.
तुर्किए-सीरिया भूकंप में अबतक 8 हजार की मौत
तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 35 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन झटकों से 6 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं और 3 एयरपोर्ट पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. तुर्किए के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में वालंटियर्स पहुंच रहे हैं. मेडिकल टीमों के साथ-साथ राहत-बचाव के काम में मदद की जा रही है.
भारत ने भूकंप सहायता के तौर पर एयरफोर्स के 4 ग्लोबमास्टर C-17 विमान तुर्किए भेजे हैं. इसमें मेडिकल टीम के अलावा आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण शामिल हैं. 108 टन राहत सामग्री के साथ NDRF की एक्सपर्ट टीमें भी शामिल हैं. इनके साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्कवाड भी भेजा गया है.
फिलिस्तीन में आया भूकंप
तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप के बाद अब फिलिस्तीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. अधिकारियों का कहना है कि फिलिस्तीन में आए इस भूकंप का केंद्र नब्लस शहर से 13 किमी उत्तर में था जिसकी गहराई 10 किमी थी.
पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अडानी मामले में जेपीसी की मांग को दोहराया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री उनको बचा रहे हैं. जांच की बात क्यों नहीं हो रही है. बेनामी संपति पर बात क्यों नहीं हुई. बहुत बड़ा घपला हुआ है.
'जम्मू-कश्मीर सैकड़ों की तादाद में जा सकते हैं...'
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं झंडा फहराया तो दुश्मन देश का बारूद भी सलामी कर रहा है. बंदूके और बम फोड़ रहा है. आज जो शांति आई है...चैन से जा सकते हैं...सैकड़ों की तादाद में जा सकते हैं. ये माहौल दिया है. पर्यटन की दुनिया में कई दशकों के बाद रिकॉर्ड टूटे हैं. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. आज जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगे का कार्यक्रम सफल हो रहा है.
लाल चौक पर झंडा फहराने का पीएम मोदी ने किया जिक्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई. जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं. उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं. मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. लेकिन तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है. उस दिन 24 जनवरी था. मैंने तक भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचुंगा. बिना सुरक्षा के आऊंगा. बुलेट प्रूफ जैकेट के बिना आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा. किसने अपनी मां का दूध पीया है....वो समय था.
'कुछ लोग अपने परिवार के लिए बहुत कुछ तबाह करने पर लगे हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने लिए अपने परिवार के लिए बहुत कुछ तबाह करने पर लगे हुए हैं. कुछ लोग अपने लिए अपने परिवार के लिए जी रहे हैं. मोदी तो 140 करोड के परिवार के साथ जी रहा है, 140 करोड़ का आशीर्वाद है मोदी के साथ है. झूठ के शस्त्रों से इस विश्वास के कवच को कभी भेद नहीं सकते हो.
'जो अहंकार में डूबे होते हैं...'
पीएम मोदी ने कहा कि जो अहंकार में डूबे होते हैं...उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा. अब 22 साल बीत गए वो गलत फहमी पाल करके बैठे हुए हैं. मोदी पर भरोसा .. टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं बना है. जो देशवसियों का मोदी पर भरोसा है वो इनकी समझ से बहुत ऊपर है. क्या ये झूठे आरोप लगाने वालों पर मुफ्त राशन पाने वाले मेरे देश के 80 करोड़ भारतीय कभी इनपर भरोसा करेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)