(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News Highlights: पंजाब यूनिवर्सिटी में दिखाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री, NSUI ने की स्क्रीनिंग
Breaking News Updates 25th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 25th January' 2023: BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर देर रात जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हंगामा चला है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर छात्रों के गुट आपस में भिड़े हैं. इस दौरान लेफ्ट विंग के छात्रों और एबीवीपी छात्रों के बीच पथराव की भी घटना सामने आयी है. वहीं, लेफ्ट की शिकायत के बाद एबीवीपी के 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
जेएनयू में लेफ्ट विंग के छात्रों ने रात 9 बजे बीबीसी की डाक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग का एलान किया था. स्क्रीनिंग शुरू होने से आधा घंटे पहले ही बिजली चली गई. बिजली कटने के बाद जेएनयू प्रेजीडेंट आइशी घोष ने एलान किया कि हमारी एक स्क्रीन रोकी जाएगी तो वो हजार स्क्रीन पर फिल्म देंखेंगे. जिसके बाद छात्रों ने QR कोड की मदद से मोबाइल और लैपटॉप पर डाक्युमेंट्री देखनी शुरू की. स्क्रीनिंग के दौरान ही लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों और ABVP के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
लखनऊ में गिरी 4 मंजिला इमारत
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला गया और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम में सेना की टीम जुटी है. साथ ही डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है.
रामचरितमानस पर एक और सपा नेता का विवादित बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब एक और समाजवादी पार्टी नेता ने विवादित बयान दे दिया है. ब्रजेश प्रजापति ने कहा, रामचरित मानस में कुछ आपत्तिजनक पंक्तियां, उन्हें सरकार हटा दे या फिर रामचरितमानस को ही बैन कर दे. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान पर जनता में आक्रोश दिख रहा है. यूपी के बहराइच में सैकड़ों लोगों ने मौर्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, मांग की. स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री को जेल भेजा जाए या देश से बाहर निकाला जाए.
यह भी पढ़ें.
पीएम ने पद्म पुरस्कार विजेताओं की दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वालों को बधाई. भारत राष्ट्र के लिए उनके समृद्ध और विविध योगदान और हमारे विकास पथ को बढ़ाने के उनके प्रयासों को संजोता है.
सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण
सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला पद्म भूषण के 9 पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं. राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत), आरआरआर फिल्म संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना रवि टंडन पद्म श्री के 91 पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं.
पद्म पुरस्कारों की घोषणा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार (25 जनवरी) को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. 2023 के लिए, राष्ट्रपति ने 3 युगल मामलों सहित 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल हैं.
वीरता पुरस्कारों का एलान
वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है, इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र शामिल हैं, दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र हैं.
राष्ट्रपति ने किसानों, जवानों का किया धन्यवाद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं किसानों, मजदूरों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भूमिकाओं की सराहना करती हूं जिनकी सामूहिक शक्ति हमारे देश को "जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान" की भावना के अनुरूप आगे बढ़ने में सक्षम बनाती है. मैं उन बहादुर जवानों की विशेष रूप से सराहना करती हूं जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और किसी भी त्याग तथा बलिदान के लिए सदैव तैयार रहते हैं. देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने वाले अर्ध-सैनिक बलों तथा पुलिस-बलों के बहादुर जवानों की मैं सराहना करती हूं.