Breaking News Highlights: अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, कई विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा काफिला
Breaking News Updates 1st December' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 1st December' 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 पहले चरण का आज मतदान होना है. राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
G20 की अध्यक्षता करेगा भारत
भारत आज G20 की अध्यक्षता संभालेगा. आज से एक साल के लिए भारत के हाथ में दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह की कमान आएगी. इसकी घोषणा आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के साथ होनी है. इस घोषणा के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर वैश्विक आर्थिक एजेंडा को आकार और रफ्तार देने की जिम्मेदारी भारत के पास होगी.
G-20 देशों के शेरपाओं की पहली बैठक का आयोजन भी भारत की मेजबानी में हो जाएगा. यह बैठक 4-7 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगी. अगले दो महीनों के भीतर मुंबई, कोलकाता, पुणे,बेंगलुरु आदि शहरों में सात अहम बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
श्रद्धा मर्डर केस
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाल के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज अब नार्को टेस्ट किया जाएगा. आफताब ने अपने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कबूल किया था. आफताब के बयानों और अब तक की हुई जांच-पड़ताल के आधार पर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है जिससे शव के अन्य टुकड़ों को बरामद किया जाए.
रविंद्र जडेजा की पत्नी...
गुजरात के चुनावी मैदान में कई दिग्गज उतरे हैं जिनमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी शामिल हैं. बीजेपी ने जामनगर उत्तर सीट से उन्हें टिकट दिया है. रीवाबा ने वोटिंग से ठीक पहले गुजरात के लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. रीवाबा जडेजा ने वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले कहा, "आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए."
आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू के लिए जेल जाएगी FSL की टीम
श्रद्धा हत्याकांड: एफएसएल की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी कल 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' के लिए सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे. आफताब को पुलिस वैन से लाने-जाने में शामिल जोखिम को देखते हुए ये व्यवस्था की गई है.
पीएम ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Prime Minister Narendra Modi paid floral tribute to the statue of Subhash Chandra Bose during his roadshow in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/zEgUH3vY3n
— ANI (@ANI) December 1, 2022
ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार के खिलाफ SC में याचिका दायर
प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा को दिए गए कार्यकाल के तीसरे विस्तार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया है कि ईडी निदेशक के कार्यकाल का विस्तार हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट कर रहा है.
पीएम मोदी का रोड शो जारी
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/W2lIgvw8Hv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.20% मतदान हुआ है.