Breaking News Highlights: अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, कई विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा काफिला

Breaking News Updates 1st December' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

ABP Live Last Updated: 01 Dec 2022 09:40 PM
आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू के लिए जेल जाएगी FSL की टीम

श्रद्धा हत्याकांड: एफएसएल की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी कल 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' के लिए सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे. आफताब को पुलिस वैन से लाने-जाने में शामिल जोखिम को देखते हुए ये व्यवस्था की गई है.

पीएम ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. 





ईडी निदेशक के कार्यकाल विस्तार के खिलाफ SC में याचिका दायर

प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा को दिए गए कार्यकाल के तीसरे विस्तार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया है कि ईडी निदेशक के कार्यकाल का विस्तार हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट कर रहा है.

पीएम मोदी का रोड शो जारी

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. 





गुजरात में पहले फेज की वोटिंग खत्म

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.20% मतदान हुआ है.

पीएम मोदी का रोड शो शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में रोड शो शुरू हो गया है. ये रोड शो अहमदाबाद के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा.

शुरू होने वाला है पीएम मोदी का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी का अहमदाबाद में रोड शो शुरू होने वाला है. ये रोड शो शाम 6:30 बजे तक चलेगा और अहमदाबाद के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा.

गुरुग्राम में 3 फार्महाउस सील, इनमें से एक गायक मीका का

गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में दमदमा झील के पास रोजका गुजर गांव में बने 3 फार्महाउस को हरित कानूनों के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया गया. जिला टाउन प्लानर (प्रवर्तन) अमित मधोलिया ने कहा कि हमें पता चला है कि इनमें से एक फार्महाउस गायक अमरीक सिंह उर्फ मीका का है. 





गुजरात में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला

गुजरात: नवसारी से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज सुबह झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. एसपी नवसारी ने कहा कि जांच चल रही है.

गुजरात में 3 बजे तक करीब 49% मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज में दोपहर 3 बजे तक करीब 49% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान तापी में करीब 64% हुआ और सबसे कम मतदान जामनगर में करीब 42% हुआ.

दक्षिण कोरियाई YouTuber को परेशान करने का मामला

महाराष्ट्र: मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दक्षिण कोरियाई YouTuber Hyojeong Park को परेशान करने वाले दो आरोपी, मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी- को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 





पीएम मोदी ने कलोल में किया रोड शो

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलोल में रोड शो किया. 





आफताब का नार्को टेस्ट खत्म

श्रद्धा हत्याकांड: FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आज FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर आफताब का नार्को टेस्ट कर लिया है. टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था. अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है. आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं.

पीएम मोदी का सबसे बड़ा रोड-शो

पीएम मोदी का अब तक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो आज होने वाला है. इस रोड शो का नाम 'पुष्पांजलि यात्रा' है जिसकी तीन बजे शुरुआत होगी. अहमदाबाद में 54 किलोमीटर लंबा रोड शो निकलेगा

आफताब का नार्को टेस्ट हुआ पूरा

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है. डेढ़ घंटे से ज्यादा समय चली सवाल-जवाब की प्रक्रिया.  


गुजरात विधानसभा: सुबह 11 बजे तक करीब 19% मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक करीब 19% मतदान हुआ है. अमरेली में 19 प्रतिशत, भरूचा में 17.57 प्रतिशत, भावनगर में 18.84 प्रतिशत मतदान हुआ है.

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब का नार्को टेस्ट शुरू

दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट शुरू हो गया है. 

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब को अम्बेडकर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को दिल्ली पुलिस अम्बेडकर अस्पताल लेकर पहुंच गई है. 10 बजे के करीब आफताब का नार्को टेस्ट होगा. 

गुजरात: 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही- विजय रूपाणी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा, इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

गुजरात विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.

तिहाड़ जेल से लेकर आफताब को लेकर निकली पुलिस, 10 बजे होगा नार्को टेस्ट

श्रद्धा मर्डर मामले में आरोपी आफताब आफताब पूनावाला को तिहाड़ जेल से लेकर वैन निकली है. दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन की सुरक्षा में आफताब को जेल वैन से ले जाया जा रहा है. आज आफताब का नार्को टेस्ट होना है. रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में 10 बजे से आफताब का नार्को टेस्ट शुरू होगा. 

उज्जैन से निकली भारत जोड़ो यात्रा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की उज्जैन से शुरुआत की है. 





एमसीडी चुनाव के लिए आज बीजेपी के ये बड़े नेता करेंगे प्रचार

दिल्ली में MCD प्रचार के लिए बीजेपी ताकत झोंकते दिख रही है. पार्टी के बड़े नेता आज पूरे दिन प्रचार करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज अलग अलग इलाकों में प्रचार करेंगे. 

दिल्ली में AQI बहुत खराब श्रेणी में...

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 335 (बहुत खराब) श्रेणी में है. 


श्रद्धा हत्याकांड: आफताब का आज नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट होगा. इससे पहले हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब कबूल चुका है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है. 

आज से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा भारत

भारत आज, 1 दिसंबर को G20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभालेगा. भारत की G-20 अध्यक्षता को उत्सव और अवसर की तरह आयोजित करने के लिए 1-7 दिसंबर तक देश के 100 ऐतिहासिक धरोहर स्थलों को G-20 लोगो की रौशनी के साथ सजाया जाएगा. 





गुजरात में पहले चरण का आज मतदान

गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान होना है. 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. चुनावों में कई दिग्गजों समेत 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 1st December' 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 पहले चरण का आज मतदान होना है. राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगी. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.


G20 की अध्यक्षता करेगा भारत


भारत आज G20 की अध्यक्षता संभालेगा. आज से एक साल के लिए भारत के हाथ में दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह की कमान आएगी. इसकी घोषणा आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के साथ होनी है. इस घोषणा के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर वैश्विक आर्थिक एजेंडा को आकार और रफ्तार देने की जिम्मेदारी भारत के पास होगी. 


G-20 देशों के शेरपाओं की पहली बैठक का आयोजन भी भारत की मेजबानी में हो जाएगा. यह बैठक 4-7 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगी. अगले दो महीनों के भीतर मुंबई, कोलकाता, पुणे,बेंगलुरु आदि शहरों में सात अहम बैठकों का आयोजन किया जाएगा.


श्रद्धा मर्डर केस


श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाल के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज अब नार्को टेस्ट किया जाएगा. आफताब ने अपने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कबूल किया था. आफताब के बयानों और अब तक की हुई जांच-पड़ताल के आधार पर छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है जिससे शव के अन्य टुकड़ों को बरामद किया जाए.


रविंद्र जडेजा की पत्नी...


गुजरात के चुनावी मैदान में कई दिग्गज उतरे हैं जिनमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी शामिल हैं. बीजेपी ने जामनगर उत्तर सीट से उन्हें टिकट दिया है. रीवाबा ने वोटिंग से ठीक पहले गुजरात के लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. रीवाबा जडेजा ने वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले कहा, "आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.