Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- मिडिल क्लास की उम्मीद को पूरा करने वाला है ये बजट
Breaking News Live Updates 1st February' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 1st February' 2023: आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट होगा. वहीं, बजट से पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश हुआ. सर्वेक्षण में देश की विकास दर 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है.
पीएम मोदी ने आज पेश होने वाले बजट को लेकर 31 जनवरी को कहा था, बजट पर देश ही नहीं दुनियाभर की भी नजर बनी हुई है. बजट में हमारा लक्ष्य इंडिया फर्स्ट, सिटीजन फर्स्ट है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी सलाह दी. उन्होंने कहा, बजट सत्र मे तकरार हो तो तकरीर भी हो. दरअसल, चीन, महंगाई, बेरोजगारी और अडानी शेयर मुद्दे पर विपक्ष हंगामा करने के पूरे मूड में बना हुआ है.
मैं हिंदू राष्ट्र की बात करता रहूंगा- धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा, मैं हिंदू राष्ट्र की बात करता रहूंगा और बहुत पहले से कर रहा हूं. सनातन धर्म के ख़िलाफ़ साज़िश चल रही है उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी होगी.
रामचरितमानस विवाद
रामचरितमानस पर घिरे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, जो यहां धर्म के ठेकेदार बने बैठे हैं वो ही शूद्र, महिला, आदिवासी, पिछड़ों का अपमान करते हैं. बीजेपी भी ऐसे ही लोगों के साथ खड़ी है. वहीं, रामचरितमानस पर दिए बयान से नाराज जगतगुरु परमहंस आचार्य ने प्रतीकात्मक रूप से स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम किया. उन्होंने कहां, नहीं सुधरे तो सचमुच अपने हाथों से उनका सिर कलम करूंगा.
कोरोना वायरस
हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस फ्री राज्य बन गया है. हिमाचल में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना महामारी से हिमाचल में 3 लाख 12 हजार 704 लोग हुए थे पॉजिटिव, 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 नए मरीज मिले. देश में अब महज 1 हजार 755 एक्टिव केस बचे हैं.
महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना... - पीएम मोदी
पीएम ने कहा, महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है. यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा. नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है.
Govt has taken several steps to make the lives of women, in rural & urban areas, easy. Women's self-help groups will further enhance them. Special savings scheme will be started empowering women in households: PM Narendra Modi on #UnionBudget2023
— ANI (@ANI) February 1, 2023
(Source: DD) pic.twitter.com/Tc3QFTFwem
गरीब, गांव, किसान को ध्यान में रखता है ये बजट- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. पीएम ने कहा ये बजट पूरी तरह गरीब, गांव, किसान को ध्यान में रखता है.
सभी वर्गों के सपने को पूरा करने वाला बजट- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि सभी वर्गों के सपने को पूरा करने वाला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और उनकी टीम को बधाई
गुलमर्ग: स्की रिसॉर्ट में एवलांच
गुलमर्ग: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में स्की रिसॉर्ट में अफरवात चोटी पर भारी एवलांच हुआ है. कुछ विदेशी स्कीयरों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए बचाव अभियान शुरू किया गया है
3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी 26 साल का शख्स गिरफ्तार
बेंगलुरु: 3 साल की बच्ची से रेप के आरोप में 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पीएस कामाक्षीपाल्या में आईपीसी की धारा 376 और 302 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.