Breaking News Live: झारखंड के रांची में हुई हिंसा में गोली लगने से 5 लोग घायल, 2 की मौत, इंटरनेट बंद

Breaking News Live 11th June 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहें. राजनीति, मनोरंजन, क्राइम की बड़ी खबरें सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे.

ABP Live Last Updated: 11 Jun 2022 03:45 PM
कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, नुपूर शर्मा के खिलाफ धमकी भरा वीडियो किया था शेयर

कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार कर लिया गया है. फैसल ने नुपूर के खिलाफ धमकी भरा वीडियो शेयर किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. 

प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड हिरासत में

प्रयागराज हिंसा के दूसरे दिन पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है.

रांची में हुई हिंसा में 5 लोग घायल

झारखंड के रांची में कल के विरोध प्रदर्शन में एक पुलिस कांस्टेबल समेत 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन सभी को RIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

हरियाणा से अजय माकन की हार पर कुलदीप बिश्नोई का तंज

हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के अजय माकन हार गए. अजय माकन की हार में बड़ी भूमिका कांग्रेस के ही विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निभाई. कुलदीप बिश्नोई ने क्रास वोटिंग की और माकन हार गए. 

बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे? - ममता बनर्जी

पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हावड़ा में हिंसक घटनाएं हो रही हैं जिसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोलीं- बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?





कुलदीप बिश्नोई पर कांग्रेस करेगी कार्रवाई

कुलदीप बिश्नोई पर जल्द कार्रवाई करेगी कांग्रेस, पार्टी से निलंबित करने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से बिश्नोई की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की जाएगी.

हावड़ा में फिर भड़की हिंसा

पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान के विरोध में पश्चिम बंगाल में कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी. जिसके बाद अब आज फिर हिंसा भड़क गई है. सड़कों पर निकले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है जिसके बाद पुलिस ने आसूं गैस के गोले दागे हैं. बता दें हावड़ा में स्थिति को देखते हुए 13 जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. 

संजय राउत को समन

बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में मझगांव अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 जुलाई को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में IED बरामद

उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के पुतखा इलाके में संदिग्ध आईईडी बरामद हुई है. 52RR सोपोर पुलिस बीडीएस मौके पर पहुंची.

दिल्ली के ब्रह्म शक्ति अस्पताल में लगी आग

दिल्ली के रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के तीसरे (आईसीयू वार्ड) में आग लग गई है जिसके बाद दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है वहीं एक मरीज को छोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. बताया जा रहा है एक शख्स जो वेंटिलेटर पर था और उसके मरने का संदेह है.

मेरे साथ बहुत गलत किया है- आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स मामले पर बात करते हुए कहा, “ मुझे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर बना दिया है. मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं. क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिले. इसके बावजूद उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है. मुझे इतने सप्ताह जेल में क्यों बिताने पड़े. क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?” 

सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटर्स के नामों का हुआ खुलासा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए सौरभ महाकाल से हुई पूछताछ में उन दो शूटर्स के नाम का खुलासा हुआ है, जो मूसेवाला पर गोली चलाने वालों में शामिल थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का दावा है कि ये दोनों ही शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के महाराष्ट्र मॉड्यूल से हैं, जिनके नाम संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी हैं. इन दोनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए थे. इतना ही नहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सारी व्यवस्था विक्रम बराड़ ने की थी, सभी शूटर्स भी उसी ने चुने थे. 

हरियाणा में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में वोट डाले गए. राजस्थान और कर्नाटक के बाद  हरियाणा के भी नतीजे आ गए हैं. शुक्रवार देर रात आए परिणामों में हरियाणा की दो सीटों में से एक पर बीजेपी ने तो दूसरी पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल कर ली है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार राहत जारी

पेट्रोल-डीजल खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है. अगर आपको आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल करानी है तो जान लें कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. 21 मई के बाद से लगातार तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की के दाम 120 डॉलर के पार हैं. 

भारत और रूस में बड़ा करार

यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद पहली बार भारत और रूस ने एक बड़े करार पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत के हवाई अड्डों के लिए रूस‌ की एक बड़ी कंपनी लैंडिंग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट मुहैया कराएगी. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रूस की कंपनी के बीच हस्ताक्षर हुए हैं. दिल्ली स्थित रूस के दूतावास ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि रशियन कंपनी, साइंटेफिक एंड प्रोडेक्शन कॉरपोरेशन-रेडियो टेक्नीकल सिस्टम का भारत के साथ जो करार हुआ है उसके मुताबिक, आईएलएस-734 लैंडिंग सिस्टम के 34 सेट भारत के एयरपोर्ट्स के लिए दिए जाएंगे. 

देशभर में हंगामा

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live 11th June 2022: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन (Protest) हुए. भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नामज के बाद हालात बेकाबू होते दिखाई दिए. इसमें प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर शामिल रहे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल यूपी में आज विरोध प्रदर्शन को लेकर कुल 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया.


अमित शाह का दीव दौरा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दीव में होने वाली पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक के सदस्य गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से दो साल के बाद हो रही बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों व दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव के प्रशासक के हिस्सा लेने की उम्मीद है.


कोरोना वायरस


दुनियाभर के साथ ही सबसे ज्यादा अमेरिका (America) में ताबाही मचाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अब कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध (Covid Restrictions) ज्यादातर देशों ने हटा लिए हैं. ऐसे में अब अमेरिका भी इस ओर अपने कदम बढ़ाते देखा जा रहा है.


संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि हवाई यात्रा के जरिए आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से अब कोरोना जांच की RTPCR रिपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी. जो अमेरिका की ओर से कोरोना महामारी के प्रतिबंधों को धीरे-धीरे खत्म करने का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.