Breaking News Live: भारतीय वायुसीमा से निकला ईरान का विमान चीन में सुरक्षित लैडिंग, बम की खबर से मचा था हड़कंप

Breaking News Live Updates 3rd October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 03 Oct 2022 02:54 PM
ईरान के विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग

ईरान का यात्री विमान जिसमें बम होने की बात सुबह से बतायी जा रही थी उसकी सुरक्षित लैंडिंग चीन में हो गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, विमान में कुछ नहीं मिला. 

IAS टीना डाबी से तलाक लेने के बाद अतहर आमिर खान ने रचायी दूसरी शादी

यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी कर ली है. आमिर ने डॉ. महरीन काजी से अपना निकाह किया है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पक्की के लिए तीन प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पक्की करने के लिए पार्टी के आधिकारिक तीन प्रवक्ताओं अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इनमें दीपेंदर सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda), नसीर हुसैन (Nasir Hussain) और गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) शामिल हैं. ये तीन खड़गे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 

कुछ मिनटों में ग्वांगझू में उतरेगा ईरान यात्री विमान

ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में अब से कुछ देर पहले बम की खबर मिली थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था. वहीं, अब कुछ देर में ये विमान चीन ग्वांगझू में उतरेगा.


सिंगर अल्फाज पर हमला करने वाला शख्स हिरासत में

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला करने वाला शख्स हिरासत में लिया गया है. हरियाणा के पंचकूला से आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुलायम सिंह यादव की तबीयत का हाल पीएम मोदी ने जाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह यादव की तबीयत का हाल जाना.

कनाडा में ‘भगवद गीता’ पार्क में तोड़फोड़

कनाडा के ब्राम्प्टन शहर के एक पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. इस पार्क को ‘भगवद गीता’ पार्क के नाम से जाना जाता है. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम बताया है. कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.


 

भदोही अग्निकांड में 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 64 लोग झुलस गए. ये हादसा बीती रात करीब 9 बजे हुआ जब दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ आए लोग उस भीषण आग की चपेट में आ गए.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Update 3rd October' 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो-दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति के रूप में गुजरात का पहला दौरा करेंगी. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के अनुसार, मुर्मू सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाकर अपने दौरे की शुरुआत करेंगी.


जिसके बाद में वो जीएमईआरएस, गांधीनगर में स्वास्थ्य, सिंचाई, जलापूर्ति और बंदरगाह विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगी.’ शाम को वह गांधीनगर में उनके सम्मान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगी.


अमित शाह जम्मू दौरा


गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले तीनों दिनो तक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में रहेंगे. आर्टिकल 370 हटने के बाद से केंद्रीय गृहमंत्री का ये तीसरा जम्मू कश्मीर दौरा है. चुनावी सुगबुगाहटों के बीच हो रहे इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. दौरे के पहले दिन अमित शाह गुर्जर और बकरवाल समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे.


पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव की सेहत की ली जानकारी


उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. मुलायम बीते काफी वक्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अब ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कमरे से आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां वो कई बड़े डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.