Breaking News Live: MCD चुनाव को लेकर AAP कार्यकर्ताओं का उप राज्यपाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

Breaking News Live Updates 7th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 07 Jan 2023 01:28 PM
फ्लाइट पेशाब मामला: 4 केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी

एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला से अभद्रता मामले पर 4 केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है. ये सभी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शराब परोसी गई. ऐसा मामला अगर हुआ तो उसकी तुरंत सूचना, एक्शन क्या लिया गया? देरी क्यों हुई? इस तरह के तमाम सवाल जांच में शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन

दिल्ली: कथित तौर पर MCD में पीठासीन अधिकारी की असंवैधानिक नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. BJP ने राजघाट पर AAP द्वारा कथित तौर पर दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर हल्ला मचाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.





फ्लाइट में पेशाब मामला: आरोपी से पूछताछ शुरू

26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया में शंकर मिश्रा द्वारा 70 साल की महिला पर पेशाब करने के मामले में आरोपी से पूछताछ शुरू. आरोपी मिश्रा के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. साथ ही एयर इंडिया के कर्मचारी भी पहुंचे हैं.





उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से मिलने जोशीमठ पहुंचे.





पंजाब: आप नेता फौजा सिंह सारारी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

आप नेता फौजा सिंह सारारी ने पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा दिया.





गुजरात: बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर लगी आग

अहमदाबाद (गुजरात): शाहीबाग इलाके में गिरधरनगर सर्कल के पास ग्रीन ऑर्किड बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.



एयरपोर्ट पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी शंकर मिश्रा को

शंकर मिश्रा को एयरपोर्ट पुलिस 1 से 2 बजे के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. जोशीमठ में आईटीबीपी की भी सभी बिल्डिंग और संस्थान अभी तक सुरक्षित हैं.

राजस्थान के चूरू में 0 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली रिज में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, राजस्थान के चूरू में 0 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश में नौगांव 0.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है.

बिहार: यात्री को पीटने के मामले में 2 आरोपी निलंबित

बिहार: समस्तीपुर में यात्री के पास कथित तौर पर ट्रेन की टिकट न होने के चलते TTE ने यात्री को पीटा. DRM आलोक अग्रवाल ने बताया, "हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपित लोगों को निलंबित किया है. विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है."

हरियाणा के कोहंड गांव से भारत जोड़ो यात्रा की यात्रा शुरू
हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत कोहंड गांव से की.
बीएसपी सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी गिरफ्तार












UP में BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी को UP पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया. उसे मीट पैकेजिंग-प्रोसेसिंग का बिना लाइसेंस वाला कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गैंगस्टर एक्ट और IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है.












त्तर रेलवे क्षेत्र में 32 ट्रेनें देरी से चल रही

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.





पटना: 2022 में STF ने 57 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया

ADG (मुख्यालय) जे. एस. गंगवार ने कहा कि साल 2022 में STF ने 57 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है. 5 नक्सली 50 हजार और 1 नक्सली 1 लाख रुपए का घोषित इनामी था. STF ने 2022 में 283 अति वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी की. इसमें 15 अपराधी 50 हजार के और 4 अपराधी 25 हजार के घोषित इनामी थे.

भारत सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े PAFF को घोषित किया आतंकी संगठन

भारत सरकार ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट’ (PAFF) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस संबंध में जानकारी दी गई.

अमेरिका: 6 साल के बच्चे ने टीचर पर चलाई गोली

अमेरिका के वर्जीनिया में प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र ने टीचर पर गोली चलाकर घायल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र की उम्र 6 साल की है. 

जोशीमठ बिल्डिंग दरार: सेना की इमारतों को कोई नुकसान नहीं

जोशीमठ बिल्डिंग दरार: जिस जगह ये घटना हुई है वो सेना की छावनी और रिहायशी एरिया से काफी दूर है. सूत्रों के मुताबिक, सेना की इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

दिल्ली में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 7th January' 2023: कंझावला मामले में शुक्रवार (6 जनवरी) शाम को सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने सरेंडर कर दिया है. वो गिरफ्तार आरोपी अमित खन्ना का भाई है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला था कि आशुतोष और अंकुश कथित तौर पर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे थे. 


दिल्ली पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पहले गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल है. फिर इसके बाद अंकुश खन्ना और आशुतोष को गिरफ्तार किया है. 


अमेरिका में 6 साल के बच्चे ने चलाई गोली


अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शुक्रवार अमेरिका के वर्जीनिया में एक प्राथमिक विद्यालय में एक छात्र ने गोली चलाकर टीचर घायल कर दिया. आनन फानन में उस टीचर को अस्पताल में भर्ती किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है. हालांकि अधिकारियों द्वारा छात्र की उम्र नहीं बतायी गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र 6 साल का है. 


अमेजन निकालेगा एक हजार कर्मचारियों को...


देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में करीब 1,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है. कंपनी दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कंपनी अपनी आर्थिक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर में 18,000 से अधिक पदों को समाप्त करने जा रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.