Breaking News Highlights: कंझावला केस के 5 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, जज खुद गए तिहाड़ जेल
Breaking News Updates 23 January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 23 January' 2023: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है. ऋषि-मुनियों ने इससे रोका है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बागेश्वर बाबा पर एक बार फिर हमला बोला है, अगर इतने ही चमत्कारी हैं बाबा तो हमारे मकान मठ में दरार आ गई है उसे जोड़ दें.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री को लगातार विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है. एक के बाद एक लोग उन्हें खुली चुनौती दे रहे हैं. तो वहीं, कई लोग उन्हें ढोंगी बता रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बागेश्वर बाबा पर निशाना साधते हुए कहा, बाबा अगर वाकई में चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश के ऊपर जो साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा है उसे कागजों में समाप्त कर दें.
आज जम्मू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू जिले में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी जम्मू के सतवारी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल आज नरवाल से होते हुए जाएंगे जहां शनिवार को दो धमाके हुए थे. इसके साथ ही राहुल गांधी सिद्धरा इलाके में रात गुजारेंगे जहां 28 दिसंबर को चार आतंकियों को ट्रक में मार गिराया गया था.
जोशीमठ संकट
उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार वाले मकानों की संख्या बढ़कर 863 हुई अब 181 घर असुरक्षित घोषित हुए. कुछ इमारतों के ध्वस्तीकरण का काम जारी है. वहीं, टिहरी में घरों में दरारें आईं हैं. लैणीं भिलंग गांव के 70 परिवारों पर संकट मंडरा रहा है. कई परिवार पलायन, ग्रामीणों ने सरकार पर सर्वे के बाद भी विस्थापन ना करवाने का आरोप लगा चुके हैं.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है. इस मौके पर आज पीएम मोदी नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे. सुबह साढ़े 10 बजे संसद भवन में कार्यक्रम होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला समेत दोनों सदनों के कई सांसद मौजूद रहेंगे.
कश्मीरी पंडितों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज जम्मू में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बातचीत की.
Congress MP Rahul Gandhi met and interacted with a delegation of Kashmiri Pandits at Jammu, today. pic.twitter.com/qhmyzvJVCS
— ANI (@ANI) January 23, 2023
बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरार पर अधिकारी का बयान
उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरार पर चमोली DM हिमांशु खुराना ने कहा कि बद्रीनाथ मार्ग पर दरार की सूचना मिली थी. टीम ने इसका निरीक्षण कर बताया कि ये रोड के सेटलमेंट की वजह से हुआ है.
क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की.
#WATCH: अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की। pic.twitter.com/xBiwRufqtO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023
जेएनयू ने कहा बीबीसी डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रद्द करें
जेएनयू ने छात्रों के एक समूह द्वारा 24 जनवरी को निर्धारित बीबीसी की डाक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग को रद्द करने के लिए कहा है. जेएनयू ने कहा कि, इस तरह की अनधिकृत गतिविधि विश्वविद्यालय में शांति और सद्भाव को भंग कर सकती है.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा
दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए कूपन प्रदान करेगी. ये कूपन सिर्फ सुबह 4:30-8 बजे के बीच यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे.