Breaking News Highlights: कंझावला केस के 5 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, जज खुद गए तिहाड़ जेल
Breaking News Updates 23 January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज जम्मू में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बातचीत की.
उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर आई दरार पर चमोली DM हिमांशु खुराना ने कहा कि बद्रीनाथ मार्ग पर दरार की सूचना मिली थी. टीम ने इसका निरीक्षण कर बताया कि ये रोड के सेटलमेंट की वजह से हुआ है.
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की.
जेएनयू ने छात्रों के एक समूह द्वारा 24 जनवरी को निर्धारित बीबीसी की डाक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग को रद्द करने के लिए कहा है. जेएनयू ने कहा कि, इस तरह की अनधिकृत गतिविधि विश्वविद्यालय में शांति और सद्भाव को भंग कर सकती है.
दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए कूपन प्रदान करेगी. ये कूपन सिर्फ सुबह 4:30-8 बजे के बीच यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे.
दिल्ली में शराब की दुकानें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को होली के अवसर पर बंद रहेंगी. इसके अलावा 5 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि और 30 मार्च को रामनवमी पर भी शराब की दुकान बंद रहेगी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप मणिपुर के बिष्णुपुर से 79 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में आया.
स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ एक यात्री ने अनुचित व्यवहार किया है. इसके बाद एक साथ यात्रा कर रहे यात्री और सहयात्री को उतारा गया और सुरक्षा दल को सौंपा गया. ये घटना 23 जनवरी को दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में हुई है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने CJI को एक पत्र लिखा, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था. पता नहीं किसे कहां से पता चला और खबर बना दी कि क़ानून मंत्री ने CJI को पत्र लिखा कि कॉलेजियम में सरकार का प्रतिनिधि होना चाहिए. इस बात का कोई सर पैर नहीं. मैं कहां से उस प्रणाली में एक और व्यक्ति डाल दूंगा.
कंझावला मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई गई है. रोहिणी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई है. सुरक्षा वजहों से आज आरोपियों को रोहिणी कोर्ट नहीं लाया जा सका. जज खुद तिहाड़ विजिट पर गए थे. वहीं जज ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई.
मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को भारतीय कुश्ती महासंघ की निगरानी समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है. ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता तृप्ति मुर्गुंडे, SAI सदस्य राधिका श्रीमान और पूर्व CEO TOPS कमांडर राजेश राजगोपालन (सेवानिवृत्त) भी समिति का हिस्सा हैं.
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस अगले 15 दिनों में राज्य भर में बाल विवाह के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगी.
जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती. यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि नेता मौजूद रहे.
मुंबई: वर्ली थाना क्षेत्र में एक 35 साल के शख्स ने 20 महीने की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, करगिल युद्ध में ये दिल मांगे मोर का विजयघोष करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर अंडमान में एक पहाड़ी भी समर्पित की जा रही है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण किया.
दिल्ली: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 (बहुत खराब) श्रेणी में है.
पराक्रम दिवस के मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आज़ादी की लड़ाई में देश के युवाओं को संगठित कर स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा पैदा करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रेरणास्रोत नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन.
थोड़ी देर में नौसेना के सबमरीन आईएनएस वागीर को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. यह कार्यक्रम मुंबई नेवल डॉकयार्ड पर हो रहा है जिसमें नौसेना प्रमुख आर. हरीकुमार मुख्य अतिथि हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस के मौके पर कहा, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पराक्रम दिवस पर ट्वीट कर कहा, सभी देशवासी भारत माता के एक महान सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. नेताजी असाधारण साहस और देशभक्ति के प्रतीक हैं. उनके नेतृत्व में लाखों लोग भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे. सभी भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे.
पांचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी 'वागीर' को आज भारतीय नौसेना में शामिल होगा. कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में महज़ 15 दिन के भीतर तीसरे हिन्दू मंदिर पर भारत विरोधी ग्रेफीटी की वारदात. इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे संसद भवन में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला समेत दोनों सदनों के कई सांसद इस दौरान मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बागेश्वर के बाबा पर निशाना साधते हुए कहा, बाबा अगर वाकई में चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश के ऊपर जो साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा है उसे कागजों में समाप्त कर दें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस परेड फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 23 January' 2023: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है. ऋषि-मुनियों ने इससे रोका है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बागेश्वर बाबा पर एक बार फिर हमला बोला है, अगर इतने ही चमत्कारी हैं बाबा तो हमारे मकान मठ में दरार आ गई है उसे जोड़ दें.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री को लगातार विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है. एक के बाद एक लोग उन्हें खुली चुनौती दे रहे हैं. तो वहीं, कई लोग उन्हें ढोंगी बता रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बागेश्वर बाबा पर निशाना साधते हुए कहा, बाबा अगर वाकई में चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश के ऊपर जो साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा है उसे कागजों में समाप्त कर दें.
आज जम्मू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू जिले में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी जम्मू के सतवारी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल आज नरवाल से होते हुए जाएंगे जहां शनिवार को दो धमाके हुए थे. इसके साथ ही राहुल गांधी सिद्धरा इलाके में रात गुजारेंगे जहां 28 दिसंबर को चार आतंकियों को ट्रक में मार गिराया गया था.
जोशीमठ संकट
उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार वाले मकानों की संख्या बढ़कर 863 हुई अब 181 घर असुरक्षित घोषित हुए. कुछ इमारतों के ध्वस्तीकरण का काम जारी है. वहीं, टिहरी में घरों में दरारें आईं हैं. लैणीं भिलंग गांव के 70 परिवारों पर संकट मंडरा रहा है. कई परिवार पलायन, ग्रामीणों ने सरकार पर सर्वे के बाद भी विस्थापन ना करवाने का आरोप लगा चुके हैं.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है. इस मौके पर आज पीएम मोदी नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे. सुबह साढ़े 10 बजे संसद भवन में कार्यक्रम होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला समेत दोनों सदनों के कई सांसद मौजूद रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -