Breaking News Live: सोमनाथ के बाद अब धोराजी में पीएम मोदी का संबोधन, जनता से सेवा का मांगा मौका
Breaking News Live Updates 20th November' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 20th November' 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-आम आदमी पार्टी प्रचार करने में जुट गई है. राज्य में आज प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल रैलियां और संबोधन करते दिखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज कुल चार रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह आज तापी और नर्मदा जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. आज हलोल में शाम 4 बजे रोड शो में भाग लेंगे. 21 नवंबर को शाम 5 बजे अमरेली में रोड शो में भाग लेंगे.
एमसीडी चुनाव
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सभी 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस बार के एमसीडी चुनाव कांग्रेस के लिए पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मुश्किल हो सकते हैं, क्योंकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस गुटबाजी का सामना कर रही है. वहीं, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जिससे कांग्रेस के दलित और मुस्लिम वोटों में सेंध लग सकता है.
श्रद्धा हत्याकांड
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए थे और उन्हें अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था. पुलिस ने अब गुरग्राम से एक पैकेट भी बरामद किया है जिसमें एक सिर मिला है जो कि श्रद्धा का भी हो सकता है. ये पूरी तरह से सड़ चुका है और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आफताब के पूर्व कार्यालय के करीब, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-II में जंगल में भी तलाशी ली गई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ टुकड़े भी बरामद किए हैं जिन्हें वे हत्या का सबूत मानते हैं.
धरोजी में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ के बाद अब धरोजी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने जनता से सेवा का एक औऱ मौका मांगा है.
PM Narendra Modi addresses a public meeting in Dhoraji, Gujarat pic.twitter.com/5aKm5lMKqk
— ANI (@ANI) November 20, 2022
गुजरात सीएम भूपेंद्रभाई पटेल की पीएम ने की तारीफ
प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है. हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं.
हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं. पीएम ने कहा कि राज्य ने विकास किया है. एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा. शिक्षा विभाग आगे बढ़ा. हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें.
लोगों ने कहा कि गुजरात कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमने... - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे. गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है. गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहां जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता है, कोई प्रगति नहीं नहीं कर सकता है, इस सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया है.
पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits the Somnath temple in Gujarat, offers prayers
— ANI (@ANI) November 20, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/zq5nJCIQEA