Breaking News Highlights: सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल पर साधा निशाना, बोले- विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल पैदा करता है
Breaking News Updates 21 September 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates' 21 September' 2022: हिजाब विवाद को लेकर ईरान से लेकर हिंदुस्तान तक जंग छिड़ी है. हिजाब मामले पर दायर याचिका एक बारि फिर सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट में चल रही कर्नाटक हिजाब मामले की सुनवाई आज पूरी हो सकती है. राज्य सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील पेश करते हुए कहा, ड्रेस कोड अनुशासन और एकता के लिए जरूरी है. वहीं, दलील का विरोध करते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि, छात्र सेना के जवान नहीं हैं कि उनसे ड्रेस कोड का पूरी तरह पालन करवाना अनिवार्य हो.
सोनिया गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत
कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. अक्टूबर महीने में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले कई नाम सामने आ रहे हैं. इन तमाम दावेदारों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसी बीच अशोक गहलोत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां उनकी मुलाकात पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से होगी.
शेयर बाजार में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार आज फिर गिरावट के दायरे में फिसल गया है. निफ्टी में आधे फीसदी का दबाव देखा जा रहा है. बैंक शेयरों में कमजोरी ने बाजार को नीचे खींच लिया है. अमेरिकी बाजारों में दिखी 1 फीसदी की गिरावट से ग्लोबल बाजार फिसले हैं इसी के साथ भारतीय बाजार भी नीचे आ गया है.
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा
दिल्ली में बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया है. पांचों फुटपाथ पर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि, हादसे को अंजाम देने वाला वाहन ट्रक था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल पर साधा निशाना
पंजाब के राज्यपाल द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश वापस लेने पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल द्वारा विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल पैदा करता है. अब लोकतंत्र को करोड़ों लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि चलाएंगे या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया हुआ एक व्यक्ति. एक तरफ भीमराव जी का संविधान और दूसरी तरफ ऑपरेशन लोटस, जनता सब देख रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ग्रह पर दूसरा सबसे अमीर आदमी भारत से है. वह देश में किसी भी व्यवसाय का एकाधिकार कर सकता है, कोई भी हवाई अड्डा और बंदरगाह खरीद सकता है, कृषि, बिजली और सौर व्यवसाय पर हावी हो सकता है. इन व्यवसायों को बनाने के लिए उसे पैसे कौन देता है? यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आता है, यह आपका पैसा है.
दिल्ली में कोरोना के 123 नए केस मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए और 112 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान राजधानी में कोई मौत की सूचना नहीं है. वही सक्रिय मामले 474 हैं.
पराली को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने ली बैठक
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली की राज्य सरकारों से भविष्य में जीरो स्टबल बर्निंग का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने इस अभियान में इन राज्यों से केंद्रीय मदद का भी वादा किया.
अमानतुल्ला खान की हिरासत 5 दिन और बढ़ाई
वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार का मामला: दिल्ली कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की हिरासत 5 दिन और बढ़ा दी है. उन्हें 26 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अमानतुल्ला खान को एसीबी ने गिरफ्तार किया था.