Breaking News Highlights: सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल पर साधा निशाना, बोले- विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल पैदा करता है
Breaking News Updates 21 September 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
पंजाब के राज्यपाल द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश वापस लेने पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल द्वारा विधानसभा ना चलने देना देश के लोकतंत्र पर बड़े सवाल पैदा करता है. अब लोकतंत्र को करोड़ों लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि चलाएंगे या केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया हुआ एक व्यक्ति. एक तरफ भीमराव जी का संविधान और दूसरी तरफ ऑपरेशन लोटस, जनता सब देख रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ग्रह पर दूसरा सबसे अमीर आदमी भारत से है. वह देश में किसी भी व्यवसाय का एकाधिकार कर सकता है, कोई भी हवाई अड्डा और बंदरगाह खरीद सकता है, कृषि, बिजली और सौर व्यवसाय पर हावी हो सकता है. इन व्यवसायों को बनाने के लिए उसे पैसे कौन देता है? यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आता है, यह आपका पैसा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए और 112 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान राजधानी में कोई मौत की सूचना नहीं है. वही सक्रिय मामले 474 हैं.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली की राज्य सरकारों से भविष्य में जीरो स्टबल बर्निंग का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने इस अभियान में इन राज्यों से केंद्रीय मदद का भी वादा किया.
वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार का मामला: दिल्ली कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की हिरासत 5 दिन और बढ़ा दी है. उन्हें 26 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अमानतुल्ला खान को एसीबी ने गिरफ्तार किया था.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने सूरत स्थित एबीजी शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल को बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. ये बैंक घोटाला 22,842 करोड़ रुपये का था जिसमें कई बैंकों को धोखा दिया गया था.
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बताया कि झारखंड में बूढ़ा पहाड़, जो नक्सल बहुल इलाका था उसे मुक्त करा दिया गया है. हेलीकॉप्टर की मदद से वहां फोर्स भेजी गई. सुरक्षाबलों के लिए वहां स्थाई कैंप लगाया गया है. यह तीन अलग-अलग ऑपरेशनों के तहत किया गया है.
महाराष्ट्र: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक कार की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी.
राजू श्रीवास्तव का कल सुबह 9:30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, "राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ देते हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पति की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है. अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी. उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली. उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएँ.
राजू श्रीवास्तव पर अब ताजा अपडेट ये मिल रहा है कि, 12.30 बजे तक कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी जिसके बाद करीब 1 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा.
राजू श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, उनके निधन से बेहद दुख हुआ. इतने दिनों तक लगातार जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ी और आज उनका निधन हो गया. ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग कम पैदा होते हैं. वो एक साधाराण व्यक्ति थे. उन्हें याद रखा जाएगा.
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्वत अब इस दुनिया में नहीं रहे. एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने के बाद राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर हलचल तेज है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें एक नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी है. वहीं, आज अशोक गहलोत दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
यूपी में मदरसों के बाद अब वक्फ बोर्ड पर योगी सरकार की नजर बनते दिख रही है. योगी सरकार ने वक्फ की संपत्तियों को खंगालने का आदेश जारी किया है. साथ ही एक महीने में सर्वे रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4510 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 5640 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए. देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 46 हजार 216 हो गई है.
पंजाब के जालंधर में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीती रात एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आत्महत्या के पीछे कई कारण बताए हैं. वहीं, घटना के बाद हॉस्टल में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा था 'आज का युग युद्ध का नहीं है और इस बारे में कई बार आपसे कॉल पर बात की है'. अमेरिका और फ्रांस ने पीएम मोदी की इसको लेकर जमकर तारीफ की है. इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत के पीएम बिल्कुल सही कह रहे हैं.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates' 21 September' 2022: हिजाब विवाद को लेकर ईरान से लेकर हिंदुस्तान तक जंग छिड़ी है. हिजाब मामले पर दायर याचिका एक बारि फिर सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट में चल रही कर्नाटक हिजाब मामले की सुनवाई आज पूरी हो सकती है. राज्य सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील पेश करते हुए कहा, ड्रेस कोड अनुशासन और एकता के लिए जरूरी है. वहीं, दलील का विरोध करते हुए याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि, छात्र सेना के जवान नहीं हैं कि उनसे ड्रेस कोड का पूरी तरह पालन करवाना अनिवार्य हो.
सोनिया गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत
कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. अक्टूबर महीने में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले कई नाम सामने आ रहे हैं. इन तमाम दावेदारों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसी बीच अशोक गहलोत आज दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां उनकी मुलाकात पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से होगी.
शेयर बाजार में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार आज फिर गिरावट के दायरे में फिसल गया है. निफ्टी में आधे फीसदी का दबाव देखा जा रहा है. बैंक शेयरों में कमजोरी ने बाजार को नीचे खींच लिया है. अमेरिकी बाजारों में दिखी 1 फीसदी की गिरावट से ग्लोबल बाजार फिसले हैं इसी के साथ भारतीय बाजार भी नीचे आ गया है.
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा
दिल्ली में बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया है. पांचों फुटपाथ पर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि, हादसे को अंजाम देने वाला वाहन ट्रक था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -