Breaking News Live: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए. राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस, क्राइम की बड़ी खबरें हम सबसे पहले आप तक पहुंचाएंगे

ABP Live Last Updated: 30 May 2022 09:03 PM
चीन और ताइवान के बीच तनातनी के बीच चीन ने लांघी हदें

हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) के इलाके में चीन की सीनाजोरी का सिलसिला जारी है. ताइवान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की तरफ से दी गई चेतावनी के बाद चीन ने अपनी जोर आजमाइश को और बढ़ा दिया है. इस कड़ी में 30 मई को चीन के 30 विमानों ने ताइवान (Taiwan) की हवाई हदों का उल्लंघन किया.


ताइवान सरकार के मुताबिक चीनी वायुसेना (Chinese Air Force) के विमानों दक्षिण पश्चिम के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन से दाखिल हुए थे. इस घुसपैठ में चीनी वायुसेना के दो अवाक्स, छह जे-16, आठ जे-11 और 4 जे-10 लड़ाकू विमान समेत कई युद्धक जेट शामिल थे.

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर प्रवेश साह‍िब स‍िंह वर्मा ने किया ट्वीट

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद प्रवेश साह‍िब स‍िंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ED ने सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया. शुरू में अरविंद केजरीवाल कहते थे कि जो करप्शन में लिप्त होगा उसको तुरंत हटा देंगे, अभी तक कुछ बोले नहीं हैं केजरीवाल इसका मतलब है कि माल सारा वहीं लगा है, अगर हटा दिया तो सत्येन्दर जी कुछ नही देंगे.'

दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश (Rain) भी देखने को मिली. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया. जो जहां था वहीं थम गया. हालांकि बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत भी मिली. तेज आंधी और बारिश के कारण उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं दिल्ली में कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की खबर भी है. वहीं सफदरजंग पर हवाओं की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई.

ED के हवाला केस में सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया गया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया है और थोड़ी देर में उनकी गिरफ्तारी की औपचारिक घोषणा कर सकती है. इस समय ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ कर रही है.

राज्यसभा ना भेजे जाने पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

राज्यसभा ना भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करने के एक दिन बाद पवन खेड़ा ने कहा है कि हमारी महत्वाकांक्षा किसी पद पर आना नहीं है बल्कि कांग्रेस की विचारधारा के मुताबिक अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ना और जहरीली विचारधारा को हराना है. सोनिया गांधी की प्रेरणा का हवाला देकर खेड़ा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पद को ठुकरा कर विचारधारा को मजबूत किया. हमें अपनी निजी महत्वाकांक्षा में अंधा नहीं होना है.

ज्ञानवापी मामले में आज मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के दावों पर जताई आपत्ति

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Case) को लेकर वाराणसी (Varanasi Court) के जिला जज की अदालत में सोमवार सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होते ही अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दलीलें रखी गई. मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलों में पूरे मामले को खारिज करने की बात कहता रहा. मुस्लिम पक्ष ने हिंदुओं के दावे पर आपत्तियां दर्ज कराई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 4 जुलाई तक टाल दिया है.

आरक्षित उम्मीदवारों की सूची भी जारी

आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, आरक्षित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है. इन दोनों ही सूचियों को सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण मुख्य परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 2021 के अंतिम नतीजे घोषित

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है. आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है.

10 मिनट में फूड डिलीवर पर कांग्रेस सांसद ने जतायी आपत्ति

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दस मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस मॉडल को लेकर आपत्ति जताई है. वो 10 मिनट के अंदर फूड की डिलीवरी करने के वादे का मसला संसद में उठाएंगी. सांसद महुआ मोइत्रा का मानना है कि 10 मिनट में खाने की डिलीवरी का वादा न केवल डिलीवरी मैन को यातायात नियमों को तोड़ने के लिए मजबूर करती है, बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालती है.

जाली नंबर प्लेट का हत्यारों ने किया था इस्तेमाल




सिंगर मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाले का कत्ल करने वाले हमलावरों ने जाली नंबर प्लेटों का इस्तेमाल था.





सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. वे मुलाकात उनके गांव मानसा के मूसा पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा क्यों कम की गई? 2 महीने में एक कबड्डी खिलाड़ी समेत 40-45 लोगों की जान चली गई. हम केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे और एचसी में भी अपील करेंगे.

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे बचेंगे नहीं- आप सांसद संजय सिंह

पंजाब के मानसा जिले में रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग में दो अन्य लोग घायल हो गए. ये घटना पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक एक दिन बाद हुई. वहीं इस मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, वो बचेंगे नहीं. 

ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई

ज्ञानवापी में वुजूखाना है या शिवलिंग इस पर आज जिला जज की अदालत में बहस होनी है. दोपहर 2 बजे कोर्ट की कार्रवाई शुरू होगी और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस पूरे मामले को खारिज करने की दलीलें रखी जाएंगी. वहीं, वादी पक्ष भी ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग होने के सबूत पेश करेगा और इस पर मुकदमा चलाने की पैरवी करते दिखेगा. वहीं, फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी तमाम दलीलों पर सुनवाई होगी.

गुजरात टाइटन्स ने जीता आईपीएल फाइनल

गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हराकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं, इस सीजन में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मैच हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की है. उनका मानना है कि उनकी टीम ने सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. 

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में SIT गठित

पंजाब में सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. मूसेवाला की हत्या किसने की? हत्या की वजह क्या थी. इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस ने 3 सदस्यी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. पंजाबी सिंगर जावहरपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग करके तीन अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था.

बैकग्राउंड

Breaking News Hindi LIVE Updates, 30th May 2022: ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई गैर कांग्रसी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई हो. शानदार जीत के साथ पीएम मोदी ने आज से तीन साल पहले आज ही के दिन यानी 30 मई 2019 को दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी. दूसरे कार्यकाल का आज तीन साल पूरे हो गए. एनडीए सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी ने मोदी सरकार के कामकाज को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़ी योजना बनाई है. इस मौके पर कल शिमला के रिज मैदान में विशेष समारोह का आयोजन होगा जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.


हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव के क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है. सभी जिला मुख्यालयों को वर्चुअल जोड़ा जायेगा. हिमाचल के लिए ये बड़ी घड़ी है जिसका लाभ प्रदेश को मिलेगा. इस समारोह में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. उससे पहले आज दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेस में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. 


सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर उठ रहे सवाल


मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपने गानों में पंजाबी स्वैग और रैप का तड़का लगाने वाले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की इस तरह सरेआम हत्या से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. साथ ही मूसेवाला के चाहने वालों में शोक लहर दौड़ पड़ी है.  


सिद्धू की हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी वैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के साथी गोल्डी बराड (Goldy Brar) ने ली है. गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है जबकि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है. हालांकि, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला पर हमले से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले 4 जवान तैनात थे. लेकिन एक दिन पहले उसे घटाकर 2 जवानों को तैनात किया गया.


ज्ञानवापी मामले पर आज सुनवाई


ज्ञानवापी में वुजूखाना है या शिवलिंग (Shivling) इस पर आज जिला जज की अदालत में बहस होनी है. दोपहर 2 बजे कोर्ट की कार्रवाई शुरू होगी और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस पूरे मामले को खारिज करने की दलीलें रखी जाएंगी. वहीं, वादी पक्ष भी ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग होने के सबूत पेश करेगा और इस पर मुकदमा चलाने की पैरवी करते दिखेगा. 


बता दें, इससे पहले 26 मई को भी मुस्लिम पक्ष की तरफ से कई दलीलें दी गई थीं जिसमें केस को रफा दफा किए जाने की बात की गई थी. इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज करने की मांग की थी साथ ही दावा किया था कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग नहीं, वुजूखाने का फव्वारा है. इसके अलावा अदालत में इस दौरान 'प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट' (Places of Worship Act) पर भी चर्चा हुई थी. वहीं आज तमाम दलीलों के बीच ज्ञानवापी केस के दोनों पक्षों को सर्वे से जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी दी जाएंगी. 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.