Breaking News Live: शोपियां में टारगेट किलिंग के बाद जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दौरा किया रद्द
Breaking News Live Updates 18th October' 2022: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगी.
दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया है. फरवरी 2020 में खालिद पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों की साजिश रचने का आरोप लगा था. इस मामले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत खालिद दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं.
राजस्थान से किडनैप हुए 3 बच्चों में से दो बच्चों के शव दिल्ली में बरामद हुए हैं. बच्चों के शव महरौली इलाके के जंगल से मिले हैं. वहीं, तीसरा बच्चा बिल्कुल ठीक है जो पुलिस को मिल चुका है.
केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले गरुड़ चट्टी में आर्यन कंपनी का हेलीकाप्टर क्रेश हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन करेंगे. इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
नोएडा में कुत्तों के हमले से 7 महीने के बच्चे की मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है जब सेक्टर 100 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में एक आवारा कुत्ते न सात महीने के बच्चे पर इस कदर हमला किया कि उसकी आंते बाहर आ गई. हमले के बाद बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी कनेक्शन को लेकर छापेमारी की है. एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए एक्शन लिया है. पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की है.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की ग्रेनेड से हमला कर हत्या कर दी. शोपियां के हरमेन में मारे गए इन दोनों लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है. वहीं, इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपना दौरा रद्द कर दिया.
बैकग्राउंड
Breaking News Live Updates 18th October' 2022: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई है. राहुल ने चतरागुडी में हनुमान मंदिर से अपना पैदल मार्च जारी रखा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष साके शैलजानाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आंध्र प्रदेश में प्रवेश करते ही राहुल का स्वागत किया. राहुल मंगलवार को अपनी यात्रा के तहत अलुरु, हट्टी बेलागल और मुनिकुर्ती से होकर गुजरेंगे. वह अदोनी के छगी गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. सात सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले कांग्रेस नेता 14 अक्टूबर को कर्नाटक की सीमा से लगे अनंतपुरमू जिले के गांवों से गुजरे. यह यात्रा 21 अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश में जारी रहेगी, तब वह तेलंगाना के रास्ते कर्नाटक में फिर से प्रवेश करेंगे.
मोदी इंटरपोल महासभा का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन करेंगे. इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी. महासभा की बैठक यहां 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी.
पीएमओ के जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट पर 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे. महासभा, इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है. इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं. बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
एनआईए का आतंकियों पर एक्शन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी कनेक्शन को लेकर गैंगस्टर्स के 50 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए एक्शन लिया है. पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत 50 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इस दौरान कई हथियार बरामद हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -