Breaking News Live: गुजरात चुनाव की तारीखों पर जल्द लग सकती है मुहर, 2 चरणों में हो सकता है चुनाव

Breaking News Live Updates 29th October' 2022: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 29 Oct 2022 02:29 PM
गुजरात के लोग बताएं अगला मुख्यमंत्री कौन- अरविंद केजरीवाल

सूरत में दिल्ली CM और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे. 

UNSC बैठक पर भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज बोलीं...

UN और आतंकवाद विरोधी समिति में UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि, इस बैठक का मुख्य फोकस आतंकवादियों द्वारा नई और उभरती हुई तकनीक का दुरुपयोग है, जिसमें सूचना और संचार तकनीक, आतंक के वित्तपोषण, और ड्रोन सहित मानव रहित हवाई प्रणाली पर ध्यान केंद्रित किया गया.

वंदे भारत ट्रेन फिर हादसे का शिकार

वंदे भारत ट्रेन वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की ओर जा रही थी. घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोक कर रखा गया.

गुजरात चुनाव की तारीखों का इस दिन हो सकता है एलान

गुजरात चुनावों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को कर सकता है चुनावों की तारीखों का ऐलान. 2 चरणों में हो सकता है चुनाव. पहला चरण 30 नवंबर या 1 दिसंबर को और दूसरा चरण 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है. वहीं 8 दिसंबर को मतगणना हो सकती है.

दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ़्तर के बाद 'आप' का प्रदर्शन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी आज सुबह 11 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पर लगी रोक के ख़िलाफ़ आप का विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

गुजरात में आज अरविंद केजरीवाल जनसभा को करेंगे संबोधित

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वो आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे और दो जनसभाएं करेंगे. दोपहर 12 बजे नवसारी के नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में आज UNSC कमेटी की बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की दो-दिवसीय विशेष बैठक आज दिल्ली में होनी है. ये बैठक 28 अक्टूबर को मुम्बई शहर में शुरू हुई है. 

भारत जोड़ो यात्रा का आज 52वां दिन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ के 52वें दिन तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की.

बैकग्राउंड

Breaking News Live Updates 29th October' 2022: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दो दिवसीय आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. आज (29 अक्टूबर) ये बैठक दिल्ली में होनी है.


इस बैठक में तीन एजेंडे पर चर्चा होगी जिसमें आतंकवादी हमले में इंटरनेट व सोशल मीडिया का इस्तेमाल, धन उगाही के लिए भुगतान की नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानव रहित हवाई उपकरण से निपटने के मामले शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह बैठक सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक दिल्ली के ताज पैलेस में होगी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस होगी.


बीते दिन (28 अक्टूबर) ये बैठक मुंबई के ताज होटल में ही बैठक हुई थी. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी पंद्रह सदस्य देशों के राजदूतों ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. आज की इस बैठक में चीन के राजनयिक भी भाग लेंगे.


हकीकी आजादी मार्च


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का हकीकी आजादी मार्च इस्लामाबाद की ओर बढ़ रही है. इस मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार को उखाड़ फेंकना है. शुक्रवार को लाहौर से ये मार्च निकला था जो इस्लामाबाद तक जाएगा.


शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च बीते दिन रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका था जो आज सुबह यहां से आगे बढ़ेगा. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है. 


एलन मस्क ने लिया एक्शन


एलन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें दो अधिकारी भारतीय मूल के हैं. इन तीनों अधिकारियों को एलन मस्क करोड़ों रुपये का हर्जाना देंगे. मस्क ने कंपनी की कमान संभालने के बाद सबसे पहले सीईओ पद से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाया और खुद यह पोस्ट संभाल ली.


मस्क फिलहाल ट्विटर के अंतरिम सीईओ बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने पराग अग्रवाल समेत ट्विटर से जिन तीन बड़े अधिकारियों को निकाला है, उन्हें वह करीब 100 मिलियन डॉलर का हर्जाना देंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.