ब्रासीलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने कल ब्राजील की राजधानी ब्रजीलिया में हो रहे ब्रिक्स बिजनेस फोरम की क्लोजिंग सेरेमनी को संबोधित किया. इस दौरान फोरम के मंच से पीएम मोदी ने विश्व में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ब्रिक्स देशों को बिजनेस मंत्र दिए. मोदी ने कहा कि विश्व में मंदी के बावजूद ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी है.


विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50%- मोदी


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘’विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50% है. विश्व में मंदी के बावजूद ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी. करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला और प्रौद्योगिकी और नवीनता में नई सफलताएं हासिल कीं.’’ उन्होंने कहा, ‘’इंट्रा-ब्रिक्स व्यापार और निवेश के लक्ष्य और महत्वाकांक्षी होने चाहिए. हमारे बीच व्यापार की लागत को और कम करने के लिए आपके सुझाव उपयोगी होंगे.’’

अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो


भारत दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्था- मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’मैं यह सुझाव भी देना चाहूंगा कि अगले ब्रिक्स समिट तक ऐसे कम-से-कम पांच क्षेत्रों की पहचान की जाए, जिनमें पूरकताओं के आधार पर हमारे बीच ज्वाइंट वेंचर्स बन सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’प्राइवेट सेक्टर से मेरा अनुरोध है कि वे मानव संसाधन पर केन्द्रित इन प्रयासों से जुड़ें.’’ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत की राजनीतिक स्थिरता, पूर्वनिर्धारित नीति और व्यवसाय के अनुकूल सुधार के कारण दुनिया की सबसे खुली और निवेश के अनुकूल अर्थव्यवस्था है.’’

विश्व में ब्रिक्स देशों का बोलबाला


ब्रिक्स में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका समेत पांच देश शामिल हैं. आबादी के हिसाब से देखें तो विश्व की 42 फीसदी आबादी ब्रिक्स देशों में रहती है, वहीं विश्व की जीडीपी में 23 फीसदी हिस्सेदारी ब्रिक्स देशों की है. बता दें कि यह 11वां शिखर सम्मेलन आतंकवाद निरोधक सहयोग के लिए तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा और दुनिया की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में गतिरोध पर अमित शाह का पहला बयान, कहा- शिवसेना की 50-50 की मांग गलत


In Depth: सबरीमाला मंदिर दूसरे मंदिरों से कितना अलग है, कौन हैं भगवान अयप्पा ?


Birthday: नेता बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना चाहिए या नहीं, जानिए, क्या थी इस पर नेहरू की राय


Flipkart बिग मोबाइल बोनांजा सेल आज से शुरू, iPhone से Vivo तक के फोन पर भारी छूट