जब एक ही मंच पर आमने-सामने आए पीएम मोदी और शी जिनपिंग, जानें क्या हुआ?
15वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक दूसरे से खुशी से मिले. जब दोनों मंच पर पहुंचे तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं.
![जब एक ही मंच पर आमने-सामने आए पीएम मोदी और शी जिनपिंग, जानें क्या हुआ? BRICS Summit PM Modi and Xi Jinping at same Platform what happened next जब एक ही मंच पर आमने-सामने आए पीएम मोदी और शी जिनपिंग, जानें क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/2f0c3015a8de4a0506ed774fb09b7cb01692855639180628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जोहान्सबर्ग में हैं. इस दौरान, दोनों नेताओं का ब्रिक्स के मंच पर एक-दूसरे से सामना हुआ.
ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ‘ब्रिक्स परिवार’ की तस्वीर के लिए जब पांचों देशों के प्रतिनिधि मंच पर पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग भी वहां मौजूद थे. ऐसे में सबकी नजरें दोनों नेताओं पर टिक गईं. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी मौजूद थे.
क्या हुआ जब आमने-सामने आए पीएम मोदी और शी जिनपिंग?
‘ब्रिक्स परिवार’ के मंच पर प्रधानमंत्री काफी सहज और मुस्कुराते हुए दिखे. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग थोडे़ शांत और असहज दिखे. हालांकि, उन्होंने एक दफा प्रधानमंत्री मोदी को देखा फिर सामने देखने लगे.
चंद्रयान-3 की सफलता की ब्रिक्स देशों ने दी बधाई
जोहान्सबर्ग में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में सहयोग की बात कही. दक्षिण अफ्रीका 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा, ‘मैं भारत को बधाई देना चाहता हूं, खासकर जब आप अंतरिक्ष में सहयोग की आवश्यकता के बारे में बात करते हैं हैं. हम आपको बधाई (चंद्रयान-3 के लिए) देते हैं. ब्रिक्स परिवार के रूप में यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हम आपके साथ खुश हैं. हम इस महान उपलब्धि की खुशी में आपके साथ हैं.’ ब्रिक्स देशों का यह 15 वां शिखर सम्मेलन है. दुनिया भर के लगभग 40 देश ब्रिक्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमीरात, ईरान, सऊदी अरब, इंडोनेशिया ब्रिक्स देशों में शामिल होने की मंशा रखता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)