एक्सप्लोरर
Advertisement
BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुंचे पीएम मोदी
डोकलाम सीमा विवाद के समाधान के बाद मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी. इस विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाएं दो महीने तक आमने-सामने रहीं.
शियामेन : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रविवार को चीन के दक्षिण पूर्वी शहर शियामेन पहुंचे. मोदी तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
डोकलाम सीमा विवाद के समाधान के बाद मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी. इस विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाएं दो महीने तक आमने-सामने रहीं. चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनु व चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने मोदी का स्वागत किया. मोदी शाम के समय जब शियामेन पहुंचे तो उस समय यहां बारिश हो रही थी. मोदी विंधम ग्रैंड होटल पहुंचे, जहां 50 स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इस साल दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक होगी. पिछली बैठक शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. दोनों नेताओं की अनौपचारिक बैठक डोकलाम संकट के बीच जुलाई में जर्मनी में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी हुई थी. इसके अतिरिक्त मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से मुलाकात की भी संभावना है. इस शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा भी भाग ले रहे हैं. भारतीय नेता ब्रिक्स नेताओं के साथ व्यापार परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे. वह मंगलवार सुबह एक कार्यक्रम 'इमर्जिंग मार्केट्स एंड डेवलपिंग कंट्रीज' के संवाद में भाग लेंगे. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद मोदी म्यांमार जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement