लखनऊ : शादियों का सीजन चल रहा है. हर रोज हजारों मेहमान अलग-अलग शादियों के जश्न में शामिल हो रहे हैं. इस बीच खाने-खिलाने का दौर जोश के साथ जारी है. दावत हो और रसगुल्ले का नाम न हो यह कैसे हो सकता है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में इसी रसगुल्ले ने जश्न में 'खटास' पैदा कर दी है. दो अलग-अलग घटनाओं में यह स्थिति पैदा हुई है.


पहला मामला :


उत्तर प्रदेश के बदायूं में यह घटना हुई है. यहां सिर्फ 'एक' रसगुल्ले से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लड़का-लड़की पक्ष में मारपीट की नौबत आ गई. लड़के की ओर से गए एक शख्स ने दो रसगुल्ले मांगे लेकिन उसे सिर्फ एक ही रसगुल्ला दिया गया. इस पर वह आग बबूला हो गया और फिर बवाल शुरू हो गया.


यह भी पढ़ें : सोनू निगम का सिर मुंडवाने का 'फतवा', गायक ने पूछा- क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं ?


इसके बाद विवाद बढ़ा तो अन्य बाराती भी वहां आ गए और उन्होंने खाना उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों से खासकर दुल्हन के पिता से काफी बदसलूकी हो गई. फिर पुलिस को बुलाया गया और पंचायत के जरिए समझौते का प्रयास हुआ. लेकिन, बाद में लड़की ने ही शादी से साफ इनकार कर दिया.


दूसरा मामला :


इधर रसगुल्ला खाने से तिलकोत्सव मातम में बदल गया, जब सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए. बीमार लोगों को नजदीक के कई सरकारी अस्पताल में भेजवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. चार गंभीर रूप से बीमार बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


यह भी पढ़ें : यूपी : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच से लगाए जय श्री राम के नारे


कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के चौपटिया गांव के किशुन चौहान के घर आयोजित तिलक समारोह था. यहां में रसगुल्ला खाने के बाद फ़ूड प्वाइजनिंग की चपेट में लगभग 100 लोग आ गए. इसमें 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों की संख्या अधिक थी.